Chhapra: सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन के सभागार में नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतनमान एवं सेवा शर्त नियमावली बनाने के संघर्ष हेतु बृजदेव सिंह यादव की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया.

कन्वेंशन में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विधान पार्षद केदारनाथ पांडे एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शैक्षणिक परिषद संयोजक सह प्रभारी सारण प्रमंडल शशि भूषण दुबे ने शुभारम्भ किया.


कन्वेंशन में सारण, सिवान, गोपालगंज तीनों जिलों के अध्यक्ष, सचिव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य, प्रमंडल एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य, सभी अनुमंडल, प्रखंड अध्यक्ष, सचिव सहित माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी नेतागण तथा प्रमंडल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया.

संघर्ष के तीसरे चरण में प्रमंडल स्तरीय कन्वेंशन में नियोजित शिक्षकों के वेतनमान एवं सेवा शर्त नियमावली हेतु मुख्य रूप से विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही आगे की रणनीति में शिक्षकों से संघर्ष हेतु तत्पर एवं जागरूक होकर भावी संघर्ष को प्रभावी बनाने की अपील की गई.

इस अवसर पर प्रमंडल सचिव चंद्रमा सिंह, राजाजी राजेश, विद्यासागर विद्यार्थी, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.

Lahladpur: जनता बाजार थाना क्षेत्र के तेलछा गांव में एक व्यक्ति को बच्चा चोर होने के संदेह में ग्रामीणों ने पकड़ लिया. हालांकि उसी वक्त किसी ने स्थानीय थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह को उसकी सूचना दे दिया. जिससे वह पिटाई खाने से बच गया. सूचना पाते ही पुलिस तेलछा गांव पहुँच गई.

इसे भी पढ़ें: लायंस क्लब छपरा टाउन को बेहतरीन कार्य के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, गोताखोर अशोक कुमार और NDRF टीम ने निकाला शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी को अपने कस्टडी में लेकर थाना लाई. जहाँ उससे पूछताछ की गई. इस दौरान पता चला कि वह शराब की खोज में घूम रहा था. साथ ही उसने शराब भी पी रखी थी.

हिरासत में लिया गया व्यक्ति सिवान जिला अंतर्गत भगवानपुर हॉट थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी इन्द्रासन यादव का पुत्र सूरज कुमार यादव बताया जाता है.

Chhapra: सारण जिला के मदन मोहन मालवीय कहे जाने वाले कपिल देव श्रीवास्तव की पुण्य तिथि के अवसर पर आज छपरा सेंट्रल स्कूल के शिक्षकों एवं छात्रों ने अपने कुल देवता संस्थापक सचिव को भावभीनी श्रधांजली के साथ याद किया. इस मौके पर प्राचार्य संतोष कुमार ने उनके द्वारा किये हुए कृतियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को कपिल देव श्रीवास्तव के आदर्शों को अपनाना होगा तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

सभा का प्रारंभ उनके तैल चित्र पर माल्यर्पण के साथ हुआ. उनके जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए उप प्राचार्य विजय पांडेय ने कहा कि भारत माता के सच्चे सपूत और एक कर्मठ समाज सेवी के साथ मुझे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला. बताते चले कि के पी श्रीवास्तव ने कई शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की है, जिसमें से जयप्रकाश महिला महाविद्यालय, ब्रजकिशोर किंडरगार्टन , फणीभूसन्न संगीत ऐकेडमी एवम छपरा सेन्ट्रल स्कूल प्रमुख संस्था है.

विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जय प्रकाश सुमन, उ. पी. सिन्हा, सोमेश वर्मा, गौरव जी उमेश चंद्र शर्मा, जुबैर अहमद,श्रीमती अंजुम आरा,श्रीमती मनीषा शर्मा,मधूलिका तिवारी,बच्ची कुमारी सभी ने अपने अपने विचार रखें।संगीत शिक्षक कल्पना डे एवं ओम प्रकाश के निर्देशन में बच्चों ने शांति पाठ किये.

Chhapra: सारण पुलिस ने भेल्दी थाना क्षेत्र में छात्रा को कार से अगवा कर हुए गैंग रेप के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 3 अन्य को भी चिन्हित कर उनकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि भेल्दी थानाक्षेत्र में हुए गैंग रेप के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित डेरनी थानाक्षेत्र के पिरारी गाँव निवासी राणा प्रसाद को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर कांड में शामिल 3 अन्य के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. उनके घरों में कुर्की की कार्रवाई भी की गयी है.

यह था मामला: सारण में स्कूल से लौट रही छात्रा को अगवा कर चलती कार में दुष्कर्म, एक आरोपित हिरासत में

आपको बता दें कि सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में विद्यालय से लौट रही इंटर की छात्रा को अगवा कर चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. पुलिस के अनुसार कार में सवार 5 लोगों में से 3 ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे कार से बाहर फेंक कर फरार हो गए. पीड़ित के बयान पर एक युवक को नामजद किया गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही अन्य के गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

Chhapra: जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित गाईड लाईन के आलोक में समन्वय स्थापित कर कार्य किये जाएँ. जिलाधिकारी के द्वारा जिले में संचालित सभी गृहों, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय परिषद् के कार्यों की समीक्षा भी की गयी.

जिलाधिकारी के द्वारा पर्यवेक्षण गृह हेतु भवन निर्माण के लिए विष्णुपुरा में आवंटित भूमि के सम्बंध में अंचलाधिकारी सदर को जरूरी निदेश दिया गया तथा रेडक्राॅस भवन में संचालित पर्यवेक्षण गृह के जीर्णोद्धार के कार्य को 15 दिनों के पूर्ण करा लेनें का निदेश सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई को दिया गया.

बालगृह एवं बालिका गृह में एक-एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिनियुक्त शिक्षक इन गृहों में जायें इसकी नियमित अनुश्रवण करें. सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि इन गृहों में रह-रहे बच्चों की नियमित जाँच हेतु एक चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो प्रत्येक शनिवार को वहाँ बच्चों की जाँच करते हैं. बालगृह संचालक के द्वारा बताया गया कि वहाँ 40 बच्चे रह रहे हैं. बालिका गृह में 15 बाच्चियाँ रह रही है.

बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं संचालको को जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि गर्मी के असर को देखते हुए बच्चों पर विशेष नजर रखी जाय ताकि बच्चों को कोई परेशानी नहीं हो, इन गृहों में ठण्डे पेयजल की व्यवस्था करायी जाय और विभाग से वार्ता कर कूलर भी उपलब्ध करायी जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि पदाधिकारी इन केन्द्रो का नियमित भ्रमण करें और बच्चो के साथ कुछ समय भी व्यतीत करें. जिलाधिकारी द्वारा बाल श्रम के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान को और गति देने का निदेश दिया गया. श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि अभी तक छः बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया है. जिने बाल गृह में रखा गया है. इससे संबंधित 5 नियोजकों के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर लोकेश कुमार मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सिविल सर्जन, श्रम अधीक्षक, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षक इकाई, बालसंरक्षण पदाधिकारी, चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी, भाभा, बाल गृह, बालिका गृह, पेर्यवेक्षण गृह के संचालक आदि उपस्थित थे.

छपरा: शहर के थाना चौक पे शुक्रवार को एक लावारिस बैग मिलने के बाद वहां थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे के आसपास लोगों ने थाना चौक के समीप फुटपाथ पर एक लाल रंग का बैग पड़ा देखा. देखते देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हालांकि कोई बैग के समीप जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था.

लोगों की भीड़ जमा देख वहां ट्रैफिक पुलिस के हवलदार पहुंचे और लोगों को वहां से हटाया. इसके बाद पुलिस बैग को उठाकर नगर थाना में ले गयी. वहां बैग खोलकर देखा गया तो उसमें सिर्फ कपड़े और छपरा जंक्शन का प्लेटफार्म टिकट मिला है. हालांकि वह बैग किसका था इसका पता नहीं चल सका है. साथ ही बैग वहां कैसे आया यह भी पता नहीं चल सका है.

पुलिस ने बताया कि बैग से कुछ भी ऐसा सन्दिग्ध समान नहीं मिला है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह बैग किसी रेल यात्री का है. जिसे किसी चोर ने चुरायी होगी. जिसके बाद ही इसे लावारिस हालत में फेंक दिया गया है.

Chhapra: बीते कुछ दिनों में छपरा शहर से राह चलते लोगों के स्मार्टफोन छीने जाने की कई घटनाएं सामने आई हैं. सोमवार की शाम शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के थाना रोड पर ही पल्सर बाइक सवार अज्ञात युवकों ने एक व्यक्ति के हाथ से उसका स्मार्ट फोन छीन कर फरार हो गए. पीड़ित व्यक्ति विकास कुमार सिंह ने बताया कि सड़क पर अपनी बाइक खड़ी करके फोन पर बात कर रहा था. तभी पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक तेजी से उसकी तरफ लपककर उसका सैमसंग नोट 9 फोन झपटकर फरार हो गए. हालांकि विकास ने उन उचक्कों का अपनी बाइक से पीछा किया लेकिन उचक्के उन्हें चकमा देकर फरार हो गए. विकास ने बताया कि हाल ही में उसने ₹67000 की कीमत की सैमसंग का नोट 9 मॉडल स्मार्टफोन खरीदा था. इस घटना के बाद युवक अपनी शिकायत लेकर भगवान बाजार थाना पहुंचा जहां थानाध्यक्ष ने युवक को आश्वासन देते हुए चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करवाने की बात कही. ताकि उच्चकों की पहचान हो सके. 15 दिनों में चौथी घटना 

कुल मिलाकर इस तरह की यह चौथी घटना सामने आयी है. इससे पहले भी पल्सर बाइक सवार अज्ञात उचक्के कई लोगों के स्मार्ट फोन छीन कर फरार हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले शहर के नगर पालिका चौक के समीप गली में पल्सर बाइक सवार उच्चकों ने एक युवक स्मार्टफोन झपट कर फरार हो गए. पीड़ित युवक ने बताया कि वह फोन पर बात करते हुए अपने घर जा रहा था. तभी पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक तेजी से उसकी तरफ बढ़े और उसका फोन को झपट कर चलते बने. वहीं एक अन्य घटना में शहर के सलेमपुर के समीप की है. जहां कुछ दिनों पहले फिरोज नाम के एक युवक का स्मार्टफोन छीनकर उच्चके फरार हो गए. फिरोज ने बताय कि वह किसी से फोन पर बात कर रहा था. तभी बाइक सवार अज्ञात युवकों ने उसका स्मार्टफोन छीन लिया और फरार हो गए. फिरोज ने बताया कि कुछ पल के लिए उसे लगा कि उसके साथ कोई मजाक कर रहा है.

यदि आप राह चलते मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अब सावधान हो जाने की जरूरत है.

Chhapra: जलापूर्ति योजना के तहत छपरा में 192 किलोमीटर पानी का पाइप लाइन बिछाया जा रहा है. पिछले 2 सालों से छपरा शहर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. 2020 तक पूरे शहर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. लेकिन, पाइप लाइन बिछाने के दौरान शहर में कई सड़कों को काफी नुकसान हुआ है.

शहर के कई वार्डों और मोहल्लों से गुजरने वाली सडकें पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़कें टूट गई हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो गई हो रही है. सड़कों के टूटने और मलबा जमा होने की वजह से गाड़ियों के आवागमन में भी परेशानी हो रही है. 

ताजा जानकारी के अनुसार पाइप लाइन बिछाने के दौरान जितने भी सड़कों को नुकसान हुआ है उनके मरम्मती का कार्य फरवरी माह से शुरू हो जाएगा. छपरा जलापूर्ति योजना के कनीय अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि शहर में जहां-जहां सड़कें तोड़ी गई है. उन सब को पीसीसी ढलाई करके मरम्मती किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिस समय पाइप लाइन बिछाई गई थी. वहां पाइप टेस्टिंग और लोगों को कनेक्शन देने के बाद ही उन सड़कों की मरम्मत की जा सकती थी. जिन इलाकों में जलापूर्ति शुरू हो गई है. वहां की सड़कों को पीसीसी ढलाई के जरिए मरम्मत कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि फेज वन के कार्य के तहत 8 हज़ार लोगों को पानी का कनेक्शन दे दिया गया है. वहां जलापूर्ति भी शुरू हो गयी है.

 

Chhapra: खसरा, रूबेला उन्मूलन अभियान के तहत 15 जनवरी से सभी स्वास्थ्य केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी विद्यालय पर 9 माह से 15 वर्ष के बच्चों को टीका मुफ्त लगाया जायेगा. खसरा एवं रूबेला दोनो खतरनाक बीमारी है. खसरा से बच्चों में न्यूमोनिया कुपोषण डायरिया का खतरा रहता है. रूबेला से नवजात में जन्मजात अंधापन मोतियाबिंद हृदय रोग बहरापन मंदबुद्धी आदि बीमारियों का खतरा रहता हैं. जिसका कोई इलाज नहीं है. जिसका टीकाकरण एकमात्र समुचित उपाय है. यदि आपके बच्चों को पूर्व में एमआर अथवा एमएमआर का टीका लगा है तब भी टीका लगवाना अनिवार्य है. उक्त बातें रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कही.

उन्होंने बताया कि इसको लेकर जागरूकता के लिए रैली निकाली गयी. जो नगर निगम के मैदान से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए यही आकर समाप्त हुआ. रैली का शुभारंभ छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया. विधायक डॉ गुप्ता ने छपरावासियों से खसरा, रूबैला का टीका अपनें बच्चों को अवश्य लगवाने की अपील की.


।

रैली में मुख्य रूप से सेंट जोसेफ एकेडेमी, संस्कृति द माॅडल स्कूल, मध्य विद्यालय बिचला तेलपा छपरा नगर के बच्चे, रोटरी सारण के संस्थापक सचिव राजेश फैशन, पूर्व अध्यक्ष अनुप कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, आदि उपस्थित थे.

Chhapra: पृथ्वी दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने शहर के राजेंद्र सरोवर परिसर में वृक्षारोपण करके धरती को बचाने का सन्देश दिया. इस मौके पर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से धरती का तापमान बढ़ते जा रहा है. यह एक चिंतनीय विषय है. इसका एकमात्र समाधान पेड़ों को संजोकर ही किया जा सकता है. एक पेड़ दश पुत्र के समान हैं. हमलोगों प्रत्येक आयोजन पर पौधा लगाना चाहिए.

इस दौरान रोटरी सारण के आगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि रोट्रेक्ट सारण सिटी की यह पहल स्वागत योग्य है. रोट्रेक्ट सारणसिटी के सदस्यों ने पृथ्वी दिवस के मौके पर शपथ लिया कि जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक सदस्य एक-एक पेड़ लगाकर अपने दिन की शुरूवात करेगें.

कार्यक्रम में रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, टुन्ना कुमार सिंह, सुधांशु कुमार कश्यप, मो आमिल, निरव कुमार, मो इरफान अंसारी, मो० साहेब, राजकुमार, ऐतेहशामुल हक, महताब आलम, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

छपरा: बारिश हर बार राहत लेकर आती है मौसम की गर्मी से राहत मिलती है पर सड़क पर जलजमाव और उससे होने वाली परेशानी राहत को आफत में बदल देती है.

शुक्रवार सुबह से जारी बारिश से शहरवासियों को गर्मी से राहत तो जरुर मिली है पर जलजमाव ने लगभग सभी मुहल्लों में स्थिति को नारकीय बना दिया है. जगह जगह जलजमाव से ऑफिस और कामकाज पर जाने वाले लोगों, स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोग घुटने भर पानी से गुजर कर आने जाने को मजबूर है. कई जगह तो सड़क पर दो पहिया वाहनों से भी चलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में बारिश शहरवासियों के लिए आफत ही साबित हो रही है.

 

Photo: FB

छपरा: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के युवा लोक समता का राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह को मनोनित किया गया है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री भारत सरकार उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राम बिहारी सिंह ने राहुल कुमार सिंह को मनोनित किया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जो जिम्मेवारी दी गयी है उसपर शत प्रतिशत खड़ा उतरूगा. श्री सिंह ने बताया कि छात्र की समस्या का निवारण कर वह पार्टी को गति प्रदान करेंगे.

अभिनन्दन समारोह का होगा आयोजन 

युवा लोक समता द्वारा रविवार को अभिनन्दन किया जायेगा नगर परिषद सभागार में आयोजित इस अभिनन्दन समारोह की जानकारी देते हुए सारण जिला अध्यक्ष अंजन कुमार पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह सड़क मार्ग से छपरा पहुंचेंगे. सारण में प्रवेश के साथ सोनपुर में भव्य स्वागत किया जायेगा. जिले के दर्जनों स्थानों पर अध्यक्ष के स्वागत में तोरण द्वार बनाये गए है.

वही रालोसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने बताया कि अभिनन्दन समारोह में राष्ट्रीय और प्रवेश स्तर के कई नेता मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधान महासचिव राम बहादुर सिंह, बंगाल प्रभारी जहाँगीर खान, प्रवक्ता प्रद्युम्न सिंह, हिमांशु पटेल मौजूद रहेंगे.