Chhapra: मढ़ौरा थानाक्षेत्र में विगत 20 अगस्त को SIT की टीम पर हुए हमले में दारोगा और सिपाही हत्या मामले में नामजद छपरा जिला परिषद् की अध्यक्ष मीना अरुण को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

सारण के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि जिला परिषद् अध्यक्ष मीणा अरुण को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वे कोर्ट में आत्मसमर्पण करने जा रही थी. उन्हें नगरपालिका चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. 

गिरफ्तारी के बाद मीणा अरुण ने कहा कि वे कानून का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्होंने पूरे मामले को साजिश बताया है.

वही इस मामले में एक अन्य आरोपी ने छपरा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. 

आपको बता दें कि 20 अगस्त को मढौरा में दो पुलिस वालों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें  SIT के एक इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल की हत्या हो गई थी. इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया था.

घटना के बाद घायल पुलिस जवान के बयान के आधार पर जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण उनके  भतीजे सुबोध सिंह समेत  7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसके बाद से ही मीना अरुण की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

काफी गहमागहमी के बीच आखिरकार वो आत्मसमर्पण करने पहुंची, लेकिन आत्मसमर्पण से पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान SDPO समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. 

जिला परिषद् अध्यक्ष की गिरफ्तार के बाद जानकारी देते हुए एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि इस मामले में नामजद अरुण सिंह पहले से ही जेल में है. पुलिस ने अन्य आरोपियों की कुर्की के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था. जिसके बाद सूत्रों से जानकारी मिली की अन्य अभियुक्त कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले है. जिसपर कार्रवाई करते हुए नगरपालिका चौक के पास से जिला परिषद की अध्यक्ष मीना अरुण को सदर SDPO के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य आरोपित ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है.

सुनिए क्या कहा सारण के पुलिस अधीक्षक ने

इसे भी पढ़ें: CBI जांच की मांग को DGP ने किया खारिज, कहा- Bihar Police खुद सक्षम, दोषियों को नहीं बख्शेंगे

 

Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा में मंगलवार की शाम पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एसआईटी के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारुख शहीद हो गए थे. जिसके बाद बुधवार को पुलिस लाइन में दोनों को अंतिम सलामी दी गयी. इस दौरान मिथिलेश के परिजनों ने घटना में साजिश की आशंका जताई और पूरी घटना की CBI से जांच कराने की मांग की.

वही DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने परिजनों की CBI जाँची की मांग को यह कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि बिहार पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम है और हर पहलू की जांच करेगी और अपराधियों पर कार्रवाई करेगी.


DGP ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में जितने भी हथियार के लाइसेंसधारी है सभी की जांच होगी, शस्त्रों का दुरुपयोग करने वालों के लाइसेंस रद्द किये जायेंगे. यह कार्रवाई तीन महीने के अन्दर होगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा में भावुक हुए DGP, बोले- अपराधियों के खिलाफ शंखनाद करने का समय है, जनता साथ दे

श्री पांडे ने कहा कि अगर किसी भी गलत परिवार के पास शस्त्र लाइसेंस है तो उसे रद्द किया जाएगा. पुलिस यह जांच करेगी कि लाइसेंस धारियों के परिवार में अगर कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं जो इसका दुरुपयोग कर सकता है. ऐसे लोगों का लाइसेंस रद्द किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: मिलनसार, हरदिल अजीज और तेजतर्रार थे ASI मिथिलेश साह

DGP गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार में कश्मीर और नागालैंड से फर्जी लाइसेंस बनवा कर यहां लाया जा रहा है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. सारे लोगों का हथियार जमा कराया जाएगा और सबकी जांच की जाएगी हमारी टीम जम्मू-कश्मीर जाएगी नागालैंड जाएगी सबकी जांच करेगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दरोगा और सिपाही की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

Chhapra: कर्तव्य पथ पर वीरगति को प्राप्त हुए शहीद ASI मिथिलेश कुमार साह को याद कर लोग उनके मिलनसार और हरदिल अजीज होने की बातें बता रहे है.

दिवंगत मिथिलेश शाह सारण जिले के जिस भी थाने में तैनात रहे वहां के लोगों से घुलमिल जाते थे. वे सारण जिले के जनता बाज़ार, बनियापुर और तरैया थाना में थानाध्यक्ष के रूप में तैनात रहे, जिसके बाद उन्हें एसआईटी में तैनात किया गया. अपनी कार्यकुशलता के बदौलत वे एसआईटी की जान बन गए थे. इस दौरान उन्होंने कई अपराधियों को पकड़ा, कई कांडों के उद्भेदन किये.

इसे भी पढ़ें: राजेन्द्र कॉलेज के गार्ड को अपराधियों ने मारा चाकू, हवाई फायरिंग करते हुए भागे

शहीद मिथिलेश कुमार भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थाना क्षेत्र के मझौआ बांध निवासी थे. पिता दशरथ साह भी पुलिस सेवा में थे और सब-इंस्पेक्टर पद से रिटायर्ड हुए. चार भाई में मिथिलेश तीन नम्बर पर थे. एक भाई शिक्षक है. वही एक बिहार मिलिट्री पुलिस और दूसरा भभुआ में पुलिस में तैनात है.

इसे भी पढ़ें: सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद, नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ

2009 में पुलिस विभाग में किया था ज्वाइन

मिथिलेश ने 2009 में पुलिस विभाग को ज्वाइन किया था. उनकी पहचान ईमानदार और तेजतर्रार दरोगा के रूप में रही है. उनकी हत्या से उनके चाहने वालों गमगीन है. जनता बाज़ार से कुछ युवक सदर अस्पताल पहुंचे थे. युवकों ने बताया कि शहीद मिथिलेश ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी थे. वे जहाँ भी रहे वहां के लोगों के साथ मिल के रहे. सभी उनकी हत्या से मर्माहत है. वही परिवार वालों का बुरा हाल है.

Chhapra: सारण जिले में एक के बाद एक हो रही अपराधिक घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि जिले में क़ानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है. अपराधियों में पुलिस का कौन खौफ नहीं है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की वे किसी भी घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे है.

आम लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. वही अब खुद पुलिस भी सुरक्षित नहीं दिखती. जिसका ताज़ा उदहारण है मंगलवार को मढ़ौरा में हुई घटना.

जिसमे SIT के दरोगा समेत 2 कर्मियों पर हथियारबंद अपराधियों ने बीच बाज़ार सरेशाम तबातोड़ फायरिंग कर दी. गोलियों की आवाज़ से बाजार गूंज उठा. जबतक किसी को कुछ समझ आता SIT के दरोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक अहमद को अपराधियों ने मौत की नींद सुला दिया.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दरोगा और सिपाही की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

जिसके बाद बाजार में मातमी सन्नाटा छा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी दरोगा और सिपाही की हत्या करने के बाद बड़े आराम से वहां से चले गए.

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में लोग भयभीत है. वही पुलिस हर बार की तरह अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. देखने वाली बात होगी कि पुलिस और सारण के एसपी हरकिशोर राय अपने महकमे के कर्मियों की हत्या करने वाले अपराधियों को कितनी जल्द गिरफ्तार करने में सफल होते है.

  • राजेन्द्र कॉलेज के गार्ड को असामाजिक तत्वों ने मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित राजेन्द्र कॉलेज में असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की देर संध्या गार्ड को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल गार्ड को आनन फानन ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग के लैब बॉय शशिभूषण दास को असामाजिक तत्वों ने चाकू मार दी.

इसे भी पढ़ें: Breaking: छपरा में दरोगा और सिपाही की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

घायल कर्मचारी शशिभूषण दास ने बताया कि शाम को वो कॉलेज में ताला बंद कर रहे थे. तभी कुछ युवक उनसे उलझ गए. इस दौरान युवक गार्ड से गाली गलौज करने लगे. इस दौरान युवकों ने गार्ड की पिटाई भी की. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए.

कॉलेज के हेड क्लर्क हरिहर मोहन ने बताया कि शशिभूषण कॉलेज में लैब का काम करते हैं. कॉलेज में कर्मचारियों से नाईट गार्ड का काम कराया जा रहा है जो सही नही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कॉलेज परिसर में एक कर्मचारी की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. इस घटना के बाद कर्मचारियों में भय व्याप्त है.

छपरा में बड़ी वारदात, अपराधियों को गिरफ्तार करने गई  SIT टीम पर हमला, एक सिपाही और दरोगा शहीद

Chhapra: अपराधियों ने मढ़ौरा थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों को गिरफ्तार करने गई एसआईटी टीम पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी जिसमें एक दरोगा और एक सिपाही और शहीद हो गए. शहीद हुए दरोगा का नाम मिथिलेश कुमार एवं शहीद हुए सिपाही का नाम फारुख अहमद है.वही दो अन्य सिपाही घायल है.

इसे भी पढ़ें: राजेन्द्र कॉलेज के गार्ड को अपराधियों ने मारा चाकू, हवाई फायरिंग करते हुए भागे

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईटी की टीम अपराधियों को गिरफ्तार करने गई थी. अपराधियों को भनक लगते ही एसआईटी टीम पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में ASI मिथिलेश कुमार साह एवं सिपाही फारुख अहमद शहीद हो गए. इस हमले में दो अन्य जवान घायल है. मौके पर पुलिस कप्तान किशोर राय पहुंच चुके हैं.A valid URL was not provided.

 

 

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के जिल्काबाद के समीप अनियंत्रित होकर यात्री बस पलट गई. बस के पलटने से लगभग 20 यात्री घायल हो गए. कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 50 से 60 लोग मौजूद थे. दुर्घटना के बाद सभी घायलों को गरखा पीएचसी ले जाया गया है. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. हालांकि इस दुर्घटना में किसी की मौत की खबर नहीं है.

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले परेड को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. मुख्य कार्यक्रम शहर के राजेंद्र स्टेडियम में होगा. जहाँ सूबे के स्वास्थ्य सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय ध्वजारोहण करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले परेड का मंगलवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजन भव्य होगा. इसके लिए सभी जरुरी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

देखिये VIDEO

Chhapra: रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव के बगीचा से अपराध की योजना बनाते अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई चांदी के जेवरात, एक हजार नगद, एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.


इसे भी पढ़ें: कार्यकर्त्ता ही पार्टी की ताकत है: रामचंद्र प्रसाद सिंह

शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि कुख्यात डकैत लाखन सिंह पूर्व में कई गृह डकैती कांड में जेल जा चुका है. डकैत रविंद्र नाथ ने गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर और सिवान में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. दोनों ही अपराध कर्मी कई जिलों में डकैती की घटना को अंजाम दे चुके है.

उन्होंने बताया कि कुख्यात डकैत विगत दिनों पहले सिवान जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत गृह डकैती के उपरांत रसूलपुर थाना अंतर्गत बनपुरा में गोरख प्रसाद के घर हथियार के बल पर डकैती किया था.

सिवान के कई थानों थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज

उन्होंने बताया कि डकैत लाखन सिंह के विरोध दाऊदपुर, रसूलपुर, सिवान के कई थानों थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. वही अपराधी रविंद्र नाथ उर्फ ढोलन नट के विरुद्ध सारण और सिवान के थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इन दोनों की सफल गिरफ्तारी और गृह डकैती कांड के उद्भेदन में रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, विजय कुमार, एकमा थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया, दाउदपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी एवं पुलिस बल का अहम योगदान रहा.

IAS PCS की तैयारी के लिए छात्रों को छपरा में ही बेहतर माहौल उपलब्ध करा रहे सक्सेस सारण IAS एकेडमी के निदेशक मनंजय कुंवर से खास मुलाकात की हमारे कंटेंट एडिटर कबीर ने. खास मुलाक़ात में मनंजय कुंवर ने अपनी संस्थान के लक्ष्य के साथ साथ सारण के प्रतिभावान छात्रों को श्रेष्ठ बनाने की बातें की.

उनसे इस ख़ास मुलाक़ात के अंश हम प्रस्तुत कर रहे है.  यहाँ देखिये 

खास मुलाक़ात के माध्यम से जिले में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कार्य रहे लोगों से हम आपको रूबरू कराते है. खास मुलाक़ात की पूरी सीरिज देखने के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe कीजिये.  https://www.youtube.com/c/ChhapraToday/

Chhapra: इनर व्हील क्लब छपरा के द्वारा सावन मिलन का आयोजन स्थानीय छपरा क्लब में किया गया. इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्य मौजूद थी. इस दौरान कजरी, गाना, नृत्य का आयोजन हुआ.

इसे भी पढ़ें:इनर व्हील क्लब छपरा की सदस्यों ने मनाया सावन मिलन 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रत्ना शरण थी. इस बार सावन क्वीन कोमल सिंह को चुना गया. इस अवसर पर अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा ने सभी सदस्यों को उपहार भेंट कर सावन की बधाई दी.

इस अवसर पर क्लब की सचिव अपर्णा मिश्रा, गायत्री आर्यानी, शैला जैन, काँटी पाण्डेय, रानी सिन्हा, करुणा सिन्हा, किरण सहाय, मधुलिका तिवारी, उषा विश्वकर्मा, अनिमा सिंह, नीतू सिंह, सरिता राय, मंजू सिंह, अर्चना रस्तोगी और वीणा शरण समेत सदस्य उपस्थित थी.

 

Chhapra: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वयक समिति के आह्वान पर सारण शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने छपरा सदर प्रखंड में शनिवार को 11 बजे से दिन मे समान काम समान वेतन सहित अन्य मांग को लेकर एकदिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. धरना के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी को निम्नांकित मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.

शिक्षकों ने अपनी मांगों मे पुराने नियमित शिक्षकों की भांति नियोजित शिक्षकों को वेतनमान एवं हु बहु सेवा शर्त लागू किया जाए. सामान्य भविष्य निधि हेतु जीवन बीमा से शिक्षकों को अच्छादित किया जाए. पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए. शिक्षकों के अप्रशिक्षित आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्त किया जाए. शहरी क्षेत्र में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को भी परिवहन भत्ता का भुगतान किया जाए. समान स्कूल प्रणाली लागू हो. गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त किया जाए.

इस कार्यक्रम मे जिला के सभी संगठन एक साथ एक बैनर तले समन्वय समिति बनाकर सरकार के विरूद्घ अपनी अवाज बुलन्द किया. धरना स्थल कार्यक्रम को शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल, सुरेन्द्र कुमार सिंह, कामेश्वर राय, हरि बाबा, सुमन कुमार, आतंक कुमार आदि ने संबोधित किया.