Chhapra: मौसम चुनावी है, ऐसे में प्रत्याशी वोटरों से जनसंपर्क करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है. लगातार जन संपर्क के माध्यम से लोगों से जुड़ने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते.[

सारण के मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी कुछ ऐसा ही करते दिख रहे है. सांसद कभी चाट के ठेले से चाट खाते दिख रहे है तो कभी ककड़ी खाते. जनसंपर्क के दौरान सांसद के इस अंदाज की चर्चा लोग खूब कर रहे है. ताजा वीडियो में राजीव प्रताप रूडी रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के पास करने का इन्तजार कर रहे है, इस दौरान वहां ककड़ी बेच रहे व्यक्ति से ककड़ी खरीदकर खा रहे है और साथ में चल रहे लोगो को खिला भी रहे है. ककड़ी वाले से दिन भर में होने वाली बिक्री के सम्बन्ध में बातचीत के साथ काफिला फिर अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ता है.

भाजपा के प्रत्याशी के इस अंदाज को एक ओर जहाँ लोग पसंद कर रहे है वही कुछ लोग इसे चुनावी भी करार दे रहे है.

 

Chhapra: चैती छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ पूजा को लेकर घाटों के निर्माण में जुटें समितियों के लिए नदी घाटों के नजदीक पानी नहीं होने से परेशनी हो रही है. छठ घाटों का निर्माण कृत्रिम तरिके से किया जा रहा है. इसके लिए जेसीबी की सहायता से रेत इकठ्ठा कर घाटों का निर्माण स्थानीय लोगों के द्वारा कराया जा रहा है.\

शहर के सभी नदी घाटों का बमुश्किल यही हाल है. व्रतियों को परेशानी ना हो इसके लिए समितियों के द्वारा अपने स्तर से तैयारियां करायी जा रही है. छठ पूजा में नदी घाटों के आलावे लोग छतों और तालाबों के किनारे भी पूजा करते है.

छपरा शहर के पूर्वी भाग स्थित नदी घाटों में छठ पूजा के लिए चल रही तैयारियों का हमारे संवाददाता कबीर ने जायजा लिया.

देखिये यह रिपोर्ट

Chhapra: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए देश के वीर जांबाज सैनिकों को सारण के युवाओं ने श्रद्धांजलि दी.   

शहर के नगर निगम के मैदान से कैंडल मार्च निकाला गया, जो नगरपालिका चौक, मौना चौक, साहिबगंज चौक, थाना चौक, दरोगा राय चौक होते हुए छपरा जंक्शन स्थित सौ फ़ीट ऊंचे तिरंगे के नीचे पहुंचा, जहां दो मिनट का मौन रखा गया और राष्ट्रगान गाया गया.

युवाओं ने सौ फीट ऊंचे झंडे के नीचे बने स्थल पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए और कहा कि पाकिस्तान ने पीठ पर वार किया है. हमारे देश के जवान इस कायरता पूर्ण हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे.

जिसने देखा वह साथ हो चला

 पुलवामा में आतंकवादी हमले के विरोध में निकाले गए मार्च को आम लोगों का भरपूर समर्थन मिला. जिसने भी देखा वह इस मार्च में शामिल होता चला गया. सभी सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. 

यहाँ देखें VIDEO 

वन्दे मातरम् और शहीद अमर रहे के लगे नारे

मार्च के दौरान युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दा बाद के नारे लगाये. इस दौरान शहीद अमर रहे, बन्दे मातरम के नारे लगते रहे.          

Chhapra: सारण पुलिस में अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इनके पास से एक पिस्टल 3 कट्टा, चार जिंदा कारतूस एवं खोखा, लूट और चोरी की दो बाइकें एवं 8 मोबाइल बरामद किए हैं.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थानाक्षेत्र के शेरपुर ईट भट्ठा के पास अपराध की योजना बनाने के लिए 8 अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ जुटे हैं.

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 24 छात्र सफल, सारण DM ने किया सम्मानित

बिहार से लेकर झारखंड तक देते थे अपराध को अंजाम
त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष एवं एसआईटी ने छापामारी कर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कर्मियों का अंतरराज्यीय नेटवर्क है. यह सभी अपराध करके बिहार से झारखंड की ओर भाग जाते थे.

उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में मकेर थानाक्षेत्र से मोटरसाइकिल लूट अमनौर थानाक्षेत्र से मोटरसाइकिल एवं पैसा लूट, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट तथा गरखा में लूट एवं हत्या के कांड का खुलासा हुआ है.

गिरफ्तार अपराध कर्मियों की निशानदेही पर अमनौर थाना क्षेत्र से लूटी गई मोटरसाइकिल समेत 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

छठ पूजा में घर आये व्यक्ति की लूट के दौरान हुई थी हत्या
उन्होंने बताया कि बीते छठ के समय 9 और 10 नवंबर 2018 की रात्रि में अज्ञात अपराधियों द्वारा टेंपो सवार यात्री को गरखा में लूटपाट में हत्या कर दी गई थी. गिरफ्तार अपराधियों ने इस कांड में विशाल कुमार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वही अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.

इनकी हुई है गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में अरुण कुमार सिंह पानापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कौंध भगवानपुर का निवासी है. जबकि विशाल कुमार सिंह उर्फ रोहन भगवान बाजार थानाक्षेत्र के गुदरी बाजार, संजय कुमार ग्राम राजबारा थाना तरैया, प्रशांत कुमार उर्फ राजू नगर थाना क्षेत्र के दहियावां टोला, नगरपालिका चौक निवासी रजत कुमार, साधनपुरी निवासी शिवेंदु कुमार, पानापुर थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र कुमार और नगर थानाक्षेत्र के दहियावां निवासी शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों के है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अरुण कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह उर्फ, संजय कुमार और प्रशांत कुमार उर्फ राजू के ऊपर सारण जिले के विभिन्न थानों में लूट और हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि सभी को जेल भेजा जा रहा है.

अपराधियों की गिरफ्तारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसआईटी के राजेश कुमार सिन्हा,अमनौर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआईटी के नीरज मिश्रा विनय कुमार सिंह समेत पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

Chhapra: शहर के नेवाजी टोला स्थिति ए.बी.सी. प्रेपरेट्री रेजिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. बच्चों की प्रस्तुति देख कर मुख्य अतिथि सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय भावविभोर हो गए और सराहना की. इस अवसर पर प्राचार्य रीता सिंह और निर्देशक शम्भु प्रसाद द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया.


पुलिस अधीक्षक ने अपने बच्चो एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी नागरिकों को संविधान के अनुसार ही कोई काम करना चाहिए. उन्होंने विशेषकर अभिभावकों को सलाह दी की बच्चों की सभी जिम्मेवारी शिक्षकों पर ही नहीं छोड़ देनी चाहिए बल्कि बच्चों कों नैतिक मूल्यों का ज्ञान अभिभावक व शिक्षकों को मिलकर देना चाहिए.

इसे भी पढ़े: पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडीज का 88 साल की उम्र में निधन

कार्यक्रम में हिमांशु, सुशांत, आयुष, पीयुष, सिमरन, मासूम, अलका, साक्षी श्रेया, संदीप मोहन आदि बाल कलाकारों ने भाव नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी. जिसे सभी ने सराहा.

इसे भी पढ़े: बारात निकलने से पहले पहुंची पुलिस, पत्नी ने पति को कराया गिरफ्तार

धन्यवाद ज्ञापन रीता देवी ने किया. वही प्राचार्य रीता सिंह और निर्देशक शम्भु प्रसाद द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया गया.

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मुहल्ला निवासी बैंककर्मी उदय कुमार का पुत्र आशीष कुमार उर्फ बंटी गुरुवार की शाम से लापता है. परिजनों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया है.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए परिजन ने बताया कि आशीष उर्फ बंटी (11) गुरुकुल स्कूल का छात्र है, जो चौथी क्लास में पढ़ता है. गुरुवार की शाम स्कूल से घर लौटा और भोजन करने के बाद वह घर से बिना कुछ बताए बाहर निकला. जिसके बाद अब तक घर नहीं लौटा है. परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की पर नहीं मिला. जिसके बाद मुफस्सिल थाना में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़े: घर से पतंग खरीदने निकला बच्चा हुआ लापता, जांच में जुटी पुलिस

बताते चले कि छपरा में विगत 3 दिनों में गुमसुदगी की ये दूसरी घटना है. पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा की है. जिसमें तीन दिन से गायब सार्थक का सुराग अब तक सारण पुलिस को नहीं मिल पाया है. वही दूसरी घटना भी सामने आ गयी है. जो पुलिस के लिए चुनौती है.  पुलिस दोनोँ ही मामलों की जांच में जुटी है.

 

FILE PHOTO :आशीष उर्फ बंटी

Chhapra: मकर संक्रांति के अवसर पर छपरा के युवाओं में पतंगबाजी का क्रेज देखा जाता है. मांझा, लटाई, पतंग और फिर लड़ती है पेंच.

पतंगबाजी को लेकर युवाओं ने तैयारी पूरी कर ली है. पतंगों की खरीदारी की गयी है. वही मांझा बनाया गया है. बाज़ारों में मांझे वाले बने बनाये धागे भी उपलब्ध है. पतंगों की भी खरीदारों हो रही है. राजनितिक हस्तियों की तस्वीर लगी पतंग खूब बिक रही है.

शहर में कई जगह पतंगबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है. जहाँ एक दूसरे के पतंग से पेंच लड़ाई जाएगी.

देखिये Video

फाइल Photo

Chhapra: शहर के श्यामचक चौक के करीब एनएच 19 पर शनिवार सुबह सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए. सीवान से आ रही बस अनियंत्रित होकर सडक किनारे एक घर में जा घुसी जिससे बस में बैठे आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच बस को हटाया और सड़क पर यातायात को सुचारू करवाया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना करीब 6 बजे हुई जब सीवान से पटना जा रही शर्मा ट्रांसपोर्ट की बस अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिने ओर मथुरा साह के घर में जा घुसी. जिससे दुकान की दीवाल को क्षति पहुंची है. वही इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक बस यात्री घायल हो गए. घायलों में सभी यात्री सीवान के है.

घायलों में सिवान के आंदर निवासी रमेश चौधरी, गया घाट निवासी सलमान, सकला देवी, एमएच नगर सिवान की शाहजहां खातून, बेबी खातून, हसनपुरा सिवान की मुशर्रफ परवीन, आंदर सिवान की गीता देवी, एमएच नगर निवासी नेहा कुमारी, एमच नगर के नवीन कुमार घायल हैं.

पुलिस ने मौके पर पहुंच बस को हटाया और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि बस की स्टेयरिंग फेल होने से हादसा हुआ है. पुलिस जाँच में जुटी है.  

Chhapra: मध्य विद्यालय बिचला तेलपा की पूर्व छात्रा मधु कुमारी का चयन अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है. बिहार की टीम में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए वह दिल्ली पहुँच चुकी है.

प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी मधु की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है. उन्होंने कहा कि हमारी शुभकामना है कि मधु राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी कामयाबी का परचम लहराए.

मधु कुमारी छोटा तेलपा निवासी राम पुकार राय की पुत्री है. उन्होंने बताया कि मधु को बचपन से ही खेल के प्रति लगाव था. विद्यालय के खेल शिक्षक सूरज कुमार ने उसकी प्रतिभा को परखा, उसका उत्साहवर्धन किया और परिणाम सामने है.

नई दिल्‍ली: हम सब के प्‍यारे नटखट नंदलाल, राधा के श्‍याम और भक्‍तों के भगवान श्रीकृष्‍ण के जन्‍मदिन की तैयारियां पूरे देश में चल रही हैं. इस बार श्रीकृष्‍ण की 5245वीं जयंती है. मान्‍यता है कि भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्‍म भाद्रपद यानी कि भादो माह की कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी को हुआ था. हालांकि इस बार कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की तारीख को लेकर लोगों में काफी असमंजस में हैं. इस बार जन्‍माष्‍टमी दो दिन पड़ रही है क्‍योंकि यह त्‍योहार 2 सितंबर और सितंबर दोनों ही दिन मनाया जाएगा. वहीं, वैष्‍णव कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी 3 सितंबर को है. अब सवाल उठता है कि व्रत किस दिन रखें? जवाब है 2 सितंबर यानी कि पहले दिन वाली जन्माष्टमी (Janmashtami) मंदिरों और ब्राह्मणों के घर पर मनाई जाती है. 3 सितंबर यानी कि दूसरे दिन वाली जन्माष्टमी वैष्णव सम्प्रदाय के लोग मनाते हैं.

जन्‍माष्‍टमी की तिथि और शुभ मुहूर्त
इस बार अष्टमी 2 सितंबर की रात 08:47 पर लगेगी और 3 तारीख की शाम 07:20 पर खत्म हो जाएगी.
अष्‍टमी तिथि प्रारंभ: 2 सितंबर 2018 को रात 08 बजकर 47 मिनट.
अष्‍टमी तिथि समाप्‍त: 3 सितंबर 2018 को शाम 07 बजकर 20 मिनट.

रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ: 2 सितंबर की रात 8 बजकर 48 मिनट.
रोहिणी नक्षत्र समाप्‍त: 3 सितंबर की रात 8 बजकर 5 मिनट.

निशीथ काल पूजन का समय: 2 सितंबर 2018 को रात 11 बजकर 57 मिनट से रात 12 बजकर 48 मिनट तक.

व्रत का पारण: 3 सितंबर की रात 8 बजकर 05 मिनट के बाद.

वैष्‍णव कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी 3 सितंबर को है और व्रत का पारण अगले दिन यानी कि 4 सितंबर को सूर्योदय से पहले 6:13 पर होगा.

Chhapra (Kabir): सूबे में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली आदि में उत्रोत्तर सुधार एवं आम लोगो को जन सुविधाए उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है और इसके लिए राज्य में बड़े पैमाने पर बुनियादी संरचना का विकास भी किया जा रहा है. सरकार अपने इस दृढ़ निश्चय के संकल्प पर लगातार कार्य कर रही है कि राज्य की राजधानी पटना से किसी भी जिला से महज पांच घंटे की यात्रा पूरा कर आया जा सके.

उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को छपरा स्थित पुलिस लाईन के मैदान में बिहार राज्य पुल निर्माण विभाग एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा आयोजित शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह में लोगो को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गांव गलियों को सड़क से जोड़ने तथा प्रत्येक घर में जलापूर्ति के लिए नल जल की व्यवस्था करने के अपने दृढ़ निश्चय कार्यक्रम पर अमल कर रही है.

उन्होंने कहा कि बिहार में संपूर्ण नशा बंदी के बाद सामाजिक जीवन में परिवर्तन खुशहाली देखने को मिल रहा है. दहेज प्रथा की समाप्ति, बाल विवाह पर रोक लगाने आदि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी सरकार जन जागरण कर अपने अभियान के तहत लक्ष्य को तरफ अग्रसर है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का सबसे बड़ा पुल जो दो मंजिला के रूप में बनेगा. इसके निर्माण से छपरा में आवागमन की समस्या दूर हो जाएगी तथा जिला का विकास तेजी से बढ़ेगा.

समारोह की अध्यक्षता पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद राजीव प्रताप रूडी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जनक राम, विधायक डॉ सी एन गुप्ता आदि ने सभा को संबोधित किया. 

 

Chhapra: सूबे के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित सभा स्थल से फ्लाई ओवर का शिलान्यास किया.

शिलान्यास समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोपालगंज सांसद जनक राम, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय, जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, मंटू सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ अलाम राजू, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री इस दौरान राज्य उच्च पथ संख्या 90 मोहम्मदपुर-करणकुदरिया-छपरा पथ जिसकी लम्बाई 64.40 किमी है के पुल पुलिया निर्माण, सुरक्षात्मक कार्य एवं नाला निर्माण कार्य सहित 2 लेन मानक संरचना के अनुरूप उन्नयन कार्य का उद्घाटन भी किया.

ऐसा दिखेगा Chhapra में बनने वाला डबल डेकर फ्लाई ओवर, देखिये नक्शा

इस डबल डेकर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट की कुल लागत 411 करोड़ रुपए है. इस फ्लाईओवर के स्ट्रक्चर को नए तरीके से बनाया जायेगा.

छपरा में बनने वाला यह डबल डेकर फ्लाईओवर भिखारी ठाकुर चौक से 400 मीटर पहले शुरू होगा और गांधी चौक और नगरपालिका चौक से आगे बढ़ते हुए दारोगा राय चौक से कुछ पहले उतरेगा. डबल डेकर फ्लाईओवर की लंबाई 3.2 किमी है. यह फ्लाईओवर 5.5 मीटर चौड़ा होगा.

बिहार के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर की ख़ासियत यह है कि यह देश में सबसे लंबा होगा. डबलडेकर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट की कुल लागत 411 करोड़ रुपए है. इसमें 240 करोड़ रुपए की राशि केंद्रीय सड़क निधि से उपलब्ध होगी.