मशरक के हंसापीर रेलवे ढाला के समीप महिला का शव बरामद

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर रेलवे ढाला के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया.

घटना की सूचना पाकर मौके पर मशरक थाना पुलिस ने पहुंच जांच शुरू कर दी है. वही शव को शिनाख्त अभी तक नही हो पाई है.

ताजपुर के एटम बम मिठाई को जीआई टैग दिलाने हेतु प्रयास प्रारंभ: जिला पदाधिकारी

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर ताजपुर के प्रसिद्ध मिठाई एटम बम का स्वाद चखने पहुंचे। यह मिठाई अपने शुद्धता एवं स्वाद के लिए काफी प्रसिद्ध है। इसीलिए सारण जिला के इस प्रसिद्ध मिठाई को वैधानिक पहचान एवं मान्यता दिलाने हेतु जी आई टैग दिलाने हेतु पहल की शुरुआत की गई है।

इस संबंध में उपस्थित स्थानीय दुकानदारों से वार्ता के क्रम में जानकारी मिली कि यह मिठाई वर्षों से बनता आ रहा है।

दुकानदारों ने अपने कई पीढियों के इस मिठाई के निर्माण कार्य में लगे रहने की बात बताई। इस संबंध में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी ने मिठाई की ऐतिहासिकता को प्रमाणित करने हेतु पुराने डॉक्यूमेंट्स को जमा करने का निर्देश दिया।

इसमें पुराने समाचार पत्रों में छपे हुए मिठाई के संबंध में आलेख एवं अन्य वस्तुओं को शामिल किया जाएगा। जी आई टैग मिल जाने के बाद ताजपुर के इस मिठाई की वैश्विक पहचान हो जाएगी। इससे स्थानीय दुकानदारों को स्थानीय एवं जिला के बाहर से आर्डर प्राप्त होना शुरू हो जाएगा। इससे उनका व्यापार बढ़ेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

सारण जिला के सिक्की आर्ट से बनी वस्तुओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है: जिला पदाधिकारी

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर मांझी प्रखंड के बरेजा सिक्की आर्ट से बनी वस्तुओं को देखने पहुंचे। वहां जीविका की दीदीओं के द्वारा सिक्की आर्ट के जरिए बनाए गए विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया था। बनाए गए वस्तुओं के प्रदर्शनी के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका को इस संबंध में कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने उपस्थित जीविका की दीदीओं को सिक्की आर्ट के जरिए बनाए गए विभिन्न वस्तुओं को और अधिक आकर्षक एवं चमकदार बनाने हेतु और अधिक प्रयास करने को कहा। लोकप्रिय एवं दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं को प्रोडक्ट में शामिल करने को भी कहा। इस संबंध में उपयोग किए जाने वाले सिक्की घास को उगाने हेतु सरकार के स्तर से भी मदद करने का आश्वासन दिया गया।

उन्होंने उपस्थित जीविका की दीदीओं से इस संबंध में पूछा कि सिक्की घास उगाने के लिए कितने जगह की आवश्यकता होगी‌।जमीन उपलब्ध करा दिए जाने के पश्चात उत्तम गुणवत्तापूर्ण सिक्की आर्ट के जरिए विभिन्न वस्तुओं के निर्माण में आसानी होगी। उगाए गए घास को रखने हेतु स्टोरेज का भी निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए जगह चिन्हित करने का भी निर्देश दिया गया। सबसे महत्वपूर्ण बनाये गए वस्तुओं को असरदार मार्केटिंग के जरिए देश के विभिन्न कोनों में पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए मार्केटिंग के विशेषज्ञों की भी सहायता लिए जाने की बात बताई गई। मार्केटिंग के जरिए बनाए गए वस्तुओं को उचित दाम मिल सकेगा। इससे जीविका के दीदीओं को रोजगार के साथ अपनी कला को प्रदर्शित करने का भी अवसर मिलेगा।

इस संबंध में एक विस्तृत कार्य योजना एक महीने के अंदर बनाने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। बनाये गए कार्य योजना को बिहार सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा। ताकि आवश्यक मदद सरकार से प्राप्त की जा सके।

गोरखपुर यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर कई गाड़ियां 11 सितंबर तक हुई निरस्त, यहां देखें सूची

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु गोरखपुर कैण्ट यार्ड रिमाडलिंग एवं गोरखपुर कैण्ट-कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक निम्नवत किया जायेगा। नॉन इंटरलॉक कार्य के उपरान्त 11 सितम्बर, 2023 को रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर सर्किल द्वारा निरीक्षण किया जायेगा।

गोरखपुर कैण्ट यार्ड रिमाडलिंग होने के पश्चात सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित हो जायेगा तथा यहाँ पर लाइनें एवं प्लेटफार्म संख्या बढ़ जायेगी और यहाँ से गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा।

इन गाड़ियों को किया गया निरस्तीकरण

– वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर से 06 से 13 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15130/15129 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– वाराणसी सिटी से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 06 से 12 सितम्बर, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बनारस एवं गोरखपुर से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 06 एवं 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– छपरा एवं मथुरा जं. 06, 08 एवं 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– छपरा एवं नौतनवा से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर एवं पाटलिपुत्र से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– लखनऊ जं. एवं पाटलिपुत्र से 06, 08, 09 एवं 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 08, 10 एवं 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोमतीनगर से 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कामाख्या से 12 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कोलकाता से 09, 11 एवं 12 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बरौनी से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– लखनऊ जं. से 06 से 12 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– दरभंगा से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 06 से 12 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– रक्सौल से 06 से 12 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द बिहार टर्मिनस से 07 से 13 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15274 आनन्द बिहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कामाख्या से 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जम्मू तवी से 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15652 जम्मू तवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– कामाख्या से 07 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 08 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– मुजफ्फरपुर से 08 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गुवाहाटी से 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जम्मूतवी से 08 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कटिहार से 07 एवं 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– दिल्ली से 08 एवं 12 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जयनगर से 06, 07, 09 एवं 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 07, 08 एवं 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जयनगर से 08, 10 एवं 12 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 07 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– सहरसा से 08 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

पोरबन्दर से 07 एवं 08 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– मुजफ्फरपुर से 10 एवं 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– दरभंगा से 09 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जलन्धर सिटी से 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 22552 जलन्धर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जम्मूतवी से 08 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बरौनी से 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द बिहार टर्मिनस से 09 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14010 आनन्द बिहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बापूधाम मोतीहारी से 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बरौनी से 09 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– नई दिल्ली से 10 से 12 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दरभंगा से 09 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– कटिहार एवं अमृतसर से 09 एवं 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– उदयपुर सिटी से 13 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गुवाहाटी से 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– न्यू जलपाईगुड़ी 08 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– कटिहार से 09 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05734 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05733 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– अजमेर से 07 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05538 अजमेर-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दरभंगा से 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05537 दरभंगा-अजमेर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गांधीधाम से 08 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– भागलपुर से 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर एवं नरकटियागंज से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05040/05039 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर एवं नरकटियागंज से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05096/05095 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर एवं नरकटियागंज से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05498/05497 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर एवं सीवान से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05142/05141 गोरखपुर-सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– नकहा जंगल एवं नरकटियागंज से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05450/05449 नकहा जंगल-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर एवं छपरा से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– नकहा जंगल एवं सीवान से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05036/05035 नकहा जंगल-सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोण्डा एवं गोरखपुर से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05031/05032 गोण्डा-गोरखपुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोण्डा एवं सीतापुर से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– सीतापुर एवं शाहजहांपुर से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– सीवान एवं थावे से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05191/05192 सीवान-थावे-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– छपरा कचहरी से 06 से 10 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोमतीनगर से 07 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– सहरसा से 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– नई दिल्ली से 10 से 12 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 06 एवं 09 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 06 से 13 तक सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

इन गाड़ियों के मार्ग में हुआ है परिवर्तन

– कटिहार से 06 से 08 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

– अमृतसर से 06 से 08 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– बरौनी से 06 से 08 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 07 से 09 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– दरभंगा से 06 से 08 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 07 से 09 सितम्बर, 2023 चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– दरभंगा से 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी।

– मुजफ्फरपुर से 06 से 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 05 से 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– भागलपुर से 07 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-अयोध्या-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।

इन गाड़ियों का हुआ पुनर्निर्धारण

– सीवान से 06 से 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05153 सीवान-गोरखपुर डेमू अनारक्षित विशेष गाड़ी सीवान से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– नकहा जंगल से 06 से 11 सितम्बर 2023 को चलने वाली 05375 नकहा जंगल-गोण्डा डेमू अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 06 सितम्बर 2023 को चलने वाली 05154 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– हटिया से 06 एवं 07 सितम्बर 2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– हटिया से 09 सितम्बर 2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– सहरसा से 06 एवं 07 सितम्बर 2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– सहरसा से 08 सितम्बर 2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– सहरसा से 10 सितम्बर 2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 06 एवं 07 सितम्बर 2023 को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनल -गोरखपुर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– दरभंगा से 08 सितम्बर 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– एर्नाकुलम से 08 सितम्बर 2023 को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस एर्नाकुलम से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 09 सितम्बर 2023 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– बनमंखी से 10 सितम्बर 2023 को चलने वाली 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस बनमंखी से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– दरभंगा से 11 सितम्बर 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– साबरमती से 09 सितम्बर 2023 को चलने वाली 15270 साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– सहरसा से 10 सितम्बर 2023 को चलने वाली 15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– बान्द्रा टर्मिनस से 04 सितम्बर 2023 को चलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे पर नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

इन गाड़ियों का हुआ शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 07 एवं 08 सितम्बर 2023 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी स्टेशन पर 10.10 बजे यात्रा समाप्त करेगी।

– गोरखपुर जं0 से 08 एवं 09 सितम्बर 2023 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी स्टेशन से समय 17ः00 बजे चलायी जायेगी।

– पुणे से 07 सितम्बर 2023 को चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।

– गोरखपुर जं0 से 09 सितम्बर 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ स्टेशन से चलायी जायेगी।

– अहमदाबाद से 06 सितम्बर से 10 सितम्बर 2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी स्टेशन पर 15.55 बजे यात्रा समाप्त करेगी।

– गोरखपुर जं0 से 07 से 11 सितम्बर 2023 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी स्टेशन से 22ः55 बजे चलायी जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 05, 07, 08 सितम्बर 2023 को चलने वाली 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।

– गोरखपुर जं0 से 07, 09 एवं 11 सितम्बर 2023 को चलने वाली 01028 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलायी जायेगी।

– बांद्रा टर्मिनल से 06 सितम्बर से 09 सितम्बर 2023 तक चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी के स्थान पर गोरखपुर जं. पर यात्रा समाप्त करेगी।

– बरौनी से 09 से 12 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस बरौनी के स्थान पर गोरखपुर जं. से चलायी जायेगी।

– लखनऊ जं0 से 05 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी।

– वाराणसी सिटी से 06 से 12 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर से चलायी जायेगी।

– हावड़ा से 05 से 09 सितम्बर 2023 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर सीवान में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी सीवान से काठगोदाम के मध्य निरस्त रहेगी।

– काठगोदाम से 06 सितम्बर से 10 सितम्बर 2023 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 07 से 11 सितम्बर, 2023 तक सीवान से चलायी जायेगी। यह गाड़ी काठगोदाम से सीवान के मध्य निरस्त रहेगी।

– आसनसोल से 08 सितम्बर 2023 को चलने वाली 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर सीवान में यात्रा समाप्त करेगी।

– गोरखपुर से 09 सितम्बर 2023 को चलने वाली 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर सीवान से चलायी जायेगी।

– देहरादून से 09 सितम्बर 2023 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी।

– मुजफ्फरपुर से 11 सितम्बर 2023 को चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर के स्थान पर गोरखपुर से चलायी जायेगी।

06 सितम्बर से 11 सितम्बर 2023 तक चलने वाली 15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव गोरखपुर-छपरा के मध्य सभी स्टेशनों पर प्रदान किया जायेगा।

नीतीश कुमार पर हो गया है उम्र का असर, बोलना कुछ चाहतें हैं बोल कुछ और देते हैं : प्रशांत किशोर

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार के दौरान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि वो बातों को भूल रहे हैं। इसी क्रम में जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश और तेजस्वी यादव के विकास के दावों की पोल खोलते हुए कहा कि इन नेताओं से आप कोई अपेक्षा न करें। नीतीश कुमार को अगर ध्यान से देखिएगा तो पता चलेगा कि उनपर उम्र का असर हो गया है। पिछले एक साल की उनकी पुरानी स्पीच उठाकर देख लीजिए आपको पता चल जाएगा कि वो हर बात को जलेबी की तरह घुमाते रहते हैं। बोलना कुछ चाहते हैं बोल कुछ और जाते हैं। आपने कभी नीतीश कुमार को किसी फैक्ट्री बनाने को लेकर चर्चा करते सुना? नीतीश कुमार के लिए आज चर्चा का विषय क्या है? उनके लिए आज चर्चा का विषय है कि धरती का नाश होने वाला है। मोबाइल का उपयोग करने से लोग पागल हो रहे हैं। क्या यही नीतीश कुमार का काम है? नीतीश कुमार क्या साइकोलोजिस्ट हैं या मनोवैज्ञानिक हैं? बिहार की जनता ने जो काम नीतीश कुमार को दिया है वो तो ये कर नहीं रहे बाकी बेकार की चीजों में इनका ध्यान रहता है। दुनिया कितने दिनों तक रहेगी कब खत्म हो जाएगी इस पर बात करते हैं।

मुजफ्फरपुर में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर ने कहा कि इन नेताओं से आप क्या अपेक्षा करते हैं? बिहार में जो आदमी शर्ट के ऊपर गंजी पहन लिया तो लोगों को लगता है कि वही जमीनी नेता है। भले उसको भाषा और विषय का ज्ञान न हो। कोई पढ़ा-लिखा आ जाए तो हम और आप बात करते हैं कि ये बिहार में नहीं चलेगा। आज देश में भष्टाचार कहां नहीं है? नेता कहां झूठ नहीं बोल रहे हैं? इसके बावजूद आज बिहार जैसी भयावह स्थिति देश के किसी दूसरे राज्य में नहीं है।

जेडीयू राज्यव्यापी ग्राम संसद सद्भावना कार्यक्रम की इसुआपुर में हुई शुरुआत

इसुआपुर : जनता दल यूनाइटेड के राजव्यापी ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम के प्रथम दिन इसुआपुर के रामचौरा, साहवा, नवादा इसुआपुर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में तरैया विधानसभा के प्रभारी महाराजगंज के पूर्व विधायक हैमनारायण साह ने कार्यक्रम में लोगों को नीतीश सरकार की अब तक की उपलब्धियों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि सड़क, विद्यालय, बालिका साइकिल योजना, हर घर बिजली योजना, मुख्यमंत्री अति पिछड़ा योजना, उद्यमी योजना, नलजल योजना से बिहार के लोगों को काफी फायदा पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज की लड़कियां पहले पढ़ने नहीं जाती थी। आप उसे पढ़ने जाने देना नही चाहते थे। लेकिन आज मुस्लिम लड़कियां आईए, बीए, एमए कर रही हैं । समाज की अन्य बेटियों के साथ समाज तथा देश की रक्षा कर रही हैं।

हमारे मुख्यमंत्री ने पुलिस में महिलाओं को 35% आरक्षण दिया वहीं पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण देकर महिलाओं को सम्मानित किया। हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाबा साहेब के रास्ते पर चलते हुए बिहार को विकसित राज्य बनाना चाहते हैं।

वहीं मुखिया राजकिशोर सिंह ने मंदिर मस्जिद विवाद में नहीं फंसने, विकास के रास्ते पर चलने तथा नीतीश कुमार को वोट देने तथा 40 की 40 लोकसभा की सीटे इंडिया गठबंधन को देने की बात कही।

वहीं प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन ने लोगों से अपील की की किसी भी अफवाह के पीछे ना जाएं सुनी सुनाइ बातों पर भरोसा ना करें तथा पूरी शक्ति लगाकर लोकसभा के चुनाव में गठबंधन के उम्मीदवारों को विजई बनाएं।

बैठक में राजीव कुशवाहा, छविनाथ सिंह, नसीर अहमद ,मोइनुद्दीन अहमद, नईमुद्दीन अहमद, अकबर साई, मुस्तफा साई, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

इसुआपुर में स्कूल का ताला तोड़ 21 बोरा चावल की हुई चोरी

इसुआपुर : डटरा पुरसौली स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डटरा दक्षिण टोला में 4 सितंबर की रात्रि अज्ञात चोरों ने 21 बोरी चावल की चोरी कर ली.0जिसकी लिखित शिकायत स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजन कुमार सिंह ने इसुआपुर थाने दी. लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.

इसके पूर्व 2 अगस्त को इसी विद्यालय के किचन से मोटर की चोरी कर ली गई गई थी. जिसके लिए भी लिखित शिकायत इसुआपुर थाने को दी गई थी. लेकिन उसमें भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.

चोरी की इन दोनों घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है की दोनों घटना के बाद भी पुलिस स्कूल के परिसर में नहीं आई.

वही थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा की चोरी के घटना के दिन हमारे एक पुलिस टीम स्कूल में छानबीन करने गई थी. वही लोगों का कहना है कि 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.

पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष अष्टमीतिथि तथा रोहिणी नक्षत्र में यह उत्सव मनाया जाता है। जन्माष्टमी का त्योहार अधर्म को समाप्त करने के लिए तथा धर्म की रक्षा करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ इसलिए इस दिन भगवान के जन्मोत्सव मनाया जाता है।

इस दिन भगवान श्रीकृष्ण मथुरा नगरी में कंश के कारागार में वासुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन कृष्ण जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में सभी घर में पूजन किया जाता है तथा मंदिर में जगह -जगह कीर्तन तथा झाकिया सजाई जाती है। इस दिन महिला तथा पुरुष रात्रि के बारह बजे तक व्रत रहकर भगवान के जन्म के उपरांत उनका पूजन करते है।

हर साल जन्मष्टमी दो दिन मनाया जाता है। पहला दिन गृहस्थ जीवन वाले जन्माष्टमी मानते है। दूसरे दिन वैष्णव संप्रदाय वाले जन्माष्टमी मानते है। इस साल भगवान श्री कृष्ण का 5250 वा जन्मदिवस यानि जन्माष्टमी त्योहार के रूप में मनाया जायेगा। 

कब मनाया जायेगा जन्माष्टमी क्या है शुभ मुहूर्त 
06 सितम्बर 2023 दिन बुधवार की रात्रि में भगवान कृष्ण की जन्मोत्सव मनाया जायेगा इस दिन गृहस्थ जीवन वाले के लिए रहेगा वही 07 सितम्बर 2023 को वैष्णव संप्रदाय वाले जन्माष्टमी मनायेगे। 

इस दिन बन रहा है अद्भुत शुभ संयोग
इस साल जन्माष्टमी के दिन बन रहा है शुभ संयोग इस तरह के संयोग में भगवान का उत्सव मनाने से सभी मनोकामना पूर्ण हो जाते है। परिवार में प्रेम -सौहार्द बना रहता है। पहला संयोग भाद्रपद मास दूसरा कृष्णपक्ष, सर्वार्थ सिद्ध योग, अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र, दिन बुधवार, सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जो 06 सितम्बर 23 को सुबह 05:32 से लेकर, अगले दिन 07 सितम्बर 23 को सुबह 05:32 मिनट तक रहेगा। 

अष्टमी तिथि का प्रारंभ 06 सितम्बर 23 को 03:37 दोपहर से प्रारंभ होगा.
अष्टमी तिथि का समाप्त 07 सितम्बर 23 को 04:14 संध्या तक रहेगा.

रोहिणी नक्षत्र का आरंभ 06 सितम्बर 23 को सुबह 09 :20 से लेकर अगले दिन 07 सितम्बर 23 को सुबह 10:25 तक मिल रहा है दिन बुधवार जो गणेश जी का दिन है बहुत ही शुभ है।

पूरी होगी सभी मनोकामना

धार्मिक मान्यताओ के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पृथ्वी लोक पर बढ़ रहे अत्याचारों को खत्म करने तथा धर्म की रक्षा करने के लिए विष्णु भगवान ने अपना आठवा अवतार
भगवान कृष्ण के रूप में लिए थे इसलिए इस दिन पूजन करने से संतान की प्राप्ति ,प्रेम सम्बन्ध मजबूत होगा ,परिवार में सुख भरपूर मिलेगा,इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को माखन या मेवा से भोग लगाये आपके सभी मनोकामना पूर्ण होंगे .

जन्माष्टमी पूजा -विधि

इस दिन सुबह उठकर नित्यकर्म से निवृत्त होकर नया या साफ कपडे धारण करे साथ ही भगवान कृष्ण की प्रतिमा को स्नान कराये ,इसके बाद प्रतिमा पर शहद ,माखन ,दूध ,केशर या
पंचामृत से स्नान कराये , भगवान कृष्ण को पलना में बैठाये ,उनपर फूल ,फूलमाला ,तुलसी पता चंदन ,गंगाजल हल्दी ,कुमकुम आदि को समर्पित करे मोर का पंख बासुरी ,मुकुट , चंदन तथा तुलसी के माला चढ़ाये,धुप -दीप तथा अगरबती दिखाए इसके बाद भगवान को मिश्री का भोग ,मिठाई ,मेवा ऋतुफल का भोग लगाये,इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को श्रधा के साथ
पूजन करे रात्रि में जागरण करे .

जाने भगवान श्री कृष्ण के अलग -अलग नाम ।

भगवान श्री कृष्ण के बाल अवस्था में बड़े प्यार से लोग अलग -अलग नाम से बुलाते थे इन्हे कोई कान्हा, श्रीकृष्ण, गोपाल, श्याम, गोविन्द, मुरारी, मुरलीधर, गोपी, मुकुंद, घनश्याम, बालगोपाल, मधुसुधन, जनार्धन, जगरनाथ आदि के नाम से लोग जानते है तथा पूजन करते है.

भगवान श्रीकृष्ण के मंत्र क्या है

ॐ देविकानन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात।

महामंत्र के जाप करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।

कथा
द्वापर युग में कंस ने अपने पिता उग्रसेन राजा की राज गद्दी छीन कर, उन्हें सिंहासन से उतार दिया था और जेल में बंद कर दिया था। इसके बाद कंस ने गुमान में खुद को मथुरा का राजा घोषित किया था। कंस की एक बहन भी थी। जिनका नाम देवकी था। देवकी की शादी विधि-विधान के साथ वासुदेव की गई थी और कंस ने धूम-धाम से देवकी का विवाह कराया लेकिन कथा अनुसार जब कंस देवकी को विदा कर रहा था, तब आकाशवाणी हुई कि देवकी का आठवां पुत्र कंस का वध करेगा। यह आकाशवाणी सुनकर कंस की रुह कांप गई और वह घबरा गया। 

ऐसी आकाशवाणी सुनने के बाद कंस ने अपनी बहन देवकी की हत्या करने का मन बना लिए लेकिन वासुदेव ने कंस को समझाया कि ऐसा करने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि कंस को देवकी से नहीं, बल्कि उसकी आठंवी संतान से भय है.

जिसके बाद वासुदेव ने कंस से कहा कि जब उनकी आठवीं संतान होगी तो वह उसे कंस को सौंप देंगे. ये सुनने के बाद कंस ने वासुदेव और देवकी को जेल में कैद कर लिया.इसके बाद क्रूर कंस ने देवकी और वासुदेव की 7 संतानों को मार दिया. जब देवकी की आठवीं संतान का जन्म होने वाला था, तब आसमान में घने और काले बादल छाए हुए थे और बहुत तेज बारिश हो रही थी. इसके साथ ही आसमान में बिजली भी कड़क रही थी.

मान्यता के मुताबिक मध्यरात्रि 12 बजे जेल के सारे ताले खुद ही टूट गए और वहां की निगरानी कर रहे सभी सैनिकों को गहरी नींद आ गई और वो सब सो गए. कहा जाता है कि उस समय भगवान विष्णु प्रकट हुए और उन्हें वासुदेव-देवकी को बताया कि वह देवकी के कोख से जन्म लेंगे.

इसके बाद उन्होंने कहा कि वह उन्हें यानी उनके अवतार को गोकुल में नंद बाबा के पास छोड़ आएं और उनके घर जन्मी कन्या को मथुरा ला कर कंस को सौंप दें. इसके बाद वासुदेव ने भगवान के कहे अनुसार किया. वह कान्हा को नंद बाबा के पास छोड़ आए और गोकुल से लाई कन्या को कंस को सौंप दिया.

क्रोधित कंस ने जैसे ही कन्या को मारने के लिए अपना हाथ उठाया तो अचानक कन्या गायब हो गई. जिसके बाद एक आकाशवाणी हुई कि कंस जिस शिशु को मारना चाहता है वो गोकुल में है. यह आकाशवाणी सुनकर कंस डर गया को अपने भांजे कृष्ण को मारने के लिए उसने राक्षसों को गोकुल भेज कर कान्हा का असतित्व मिटाने की कोशिश की लेकिन श्रीकृष्ण ने सभी राक्षसों का एक-एक कर वध कर दिया और आखिर में भगवान विष्णु के अवतार ने कंस का भी वध कर दिया.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

पटना, 05 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार शाम संपन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पटना विश्वविद्यालय के अन्तर्गत विज्ञान ब्लॉक, नये बालिका छात्रावास (02 ब्लॉक) एवं स्टॉफ क्वार्टर के निर्माण के लिए 1,63,60,29,000 (एक अरब तिरसठ करोड़ साठ लाख उनतीस हजार रुपये) की योजना सहित कुल 32 एजेंडों पर मुहर लगाई गई।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि एससी-एसटी कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित सभी आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को आवासन की अवधि में भोजन (जलपान सहित) की व्यवस्था, पोशाक की आपूर्ति, सहित सामुदायिक संगठन के माध्यम से किये जाने एवं व्यय की स्वीकृति दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत मुंगेर जिलान्तर्गत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण के लिए 14.7681 एकड़ रैयती भूमि के लिए 1,51,13,09,700 (एक अरब इक्यावन करोड़ तेरह लाख नौ हजार सात सौ) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। स्वास्थ्य विभाग के तहत राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, छपरा (सारण) में 500 बेड के अस्पताल के लिए मेडिकल उपकरण आदि की आपूर्ति के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल तिहत्तर करोड़ दो लाख चौवालिस हजार की लागत पर स्कीम (योजना) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत राज्य के गोपालगंज जिला में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण के लिए बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लि., पटना से तकनीकी अनुमोदन प्राप्त मॉडल प्राक्कलन के आधार पर दो अरब निन्यानवे करोड़ अठहत्तर लाख की लागत पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। कृषि विभाग के अन्तर्गत चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत डीपीआर के अधीन दलहन फसलों के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में दलहन मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत कुल एक सौ आठ करोड़ उनसठ लाख पैंतीस हजार तीन सौ चौहत्तर रुपये की लागत पर योजना कार्यान्वयन तथा निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई।

कृषि विभाग के ही तहत चतुर्थ कृषि रोड मैप (डीपीआर) अन्तर्गत केन्द्र प्रायोजित योजना एकीकृत बागवानी विकास मिशन की उपयोजना राष्ट्रीय बागवानी मिशन (60:40) के कार्यक्रमों के वित्तीय वर्ष 2023-24 में कार्यान्वयन के लिए कुल छियालीस करोड़ आठ लाख पचहत्तर हजार रुपये, जिसमें केन्द्रांश 24 लाख रुपये एवं राज्यांश 16 लाख रुपये तथा राज्य योजना मद से अतिरिक्त टॉप-अप छह करोड़ आठ लाख पचहत्तर हजार रुपये की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई।

कृषि विभाग के ही तहत चतुर्थ कृषि रोड मैप (डीपीआर) के तहत कृषकों के खेत तक सिंचाई उपलब्ध कराने के लिए प्रति बूंद अधिक फसल (60:40) अन्तर्गत सूक्ष्म सिंचाई तथा अन्य अंतःक्षेप अवयव (80:20) का वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक सौ पच्चीस करोड़ एकसठ लाख एकहत्तर हजार रुपये की लागत पर योजना कार्यान्वयन की स्वीकृति, जिसमें केन्द्रांश छप्पन करोड़ बाइस लाख बारह हजार छह सौ रुपये, समानुपातिक राज्यांश सैंतीस करोड़ अड़तालीस लाख आठ हजार चार सौ रुपये तथा राज्य योजना से अतिरिक्त सहायता (टॉप-अप) इकत्तीस करोड़ इक्यानवे लाख पचास हजार रुपये की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई।

कृषि विभाग के अन्तर्गत बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा कोटि-1 2014 की नियमावली में संशोधन करने के लिए बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा कोटि-1, भर्त्ती, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त (संशोधन) नियमावली-2023 की स्वीकृति दी गई। कृषि विभाग के ही तहत कृषि रोड मैप (चतुर्थ) के अंतर्गत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाईजेशन योजना का चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में कार्यान्वयन एवं केन्द्रांश मद में 3866.23 लाख (अड़तीस करोड़ छियासठ लाख तेईस हजार) रुपये एवं राज्यांश 2577.48 लाख (पच्चीस करोड़ सतहत्तर लाख अड़तालीस हजार) रुपये कुल 6443.71 लाख (चौसठ करोड़ तैंतालीस लाख इकहत्तर हजार) रुपये की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई।

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य योजना के तहत मुख्यमंत्री तालाब मात्स्यिकी विकास योजना के लिए सत्तावन करोड़ इकतालीस लाख बारह हजार स्वीकृति दी गई। नगर विकास एवं आवास विभाग के ही तहत राष्ट्रीय हरित अधिकरण अन्तर्गत नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 एवं अन्य पर्यावरण के मुद्दे में पारित आदेश के अनुपालन में रिंग फेन्सड खाता संधारित करने एवं उसके माध्यम से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 4000.00 करोड़ (चार हजार करोड़ रुपये) के व्यय की स्वीकृति दी गई।

पर्यटन विभाग के अन्तर्गत सीतामढ़ी जिले में स्थित पुनौराधाम मंदिर के विकास के लिए बहत्तर करोड़ सैंतालीस लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।पर्यटन विभाग के ही तहत गया जिलान्तर्गत ‘‘गया जी धाम’’ में धर्मशाला के निर्माण हेतुएक सौ बीस करोड़ पन्द्रह लाख पचासी हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत बिहार मानसिक स्वास्थ्य देखभाल (राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण) विनियम- 2023 की स्वीकृति दी गई। सामान्य प्रशासन विभाग के अन्तर्गत वर्ष 2024 के लिए बिहार सरकार के कार्यालयों में अवकाश और निगोसियेबुल इन्स्ट्रूमेंट्स ऐक्ट के अन्तर्गत बिहार राज्य में अवकाश की घोषणा की स्वीकृति दी गई। सामान्य प्रशासन विभाग के ही तहत स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना में सृजित बिहार न्यायिक सेवा के सब जज स्तर के विधि पदाधिकारी के एक पद को प्रतिनियुक्ति अवधि तक जिला न्यायाधीश (प्रवेश बिन्दु) के समकक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में उत्क्रमित करने की स्वीकृति दी गई।योजना एवं विकास विभाग (अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय) सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी के 158 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई।

विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय/राजकीय पॉलिटेक्निक/राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थान, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष संवर्ग (संशोधन) नियमावली- 2023 की स्वीकृति दी गई। विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के ही तहत विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों/राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों/राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद्, पटना में कार्यालय परिचारी संवर्ग के पूर्व से सृजित कुल-744 (सात सौ चौवालिस) पदों के पुनर्गठन के संबंध में स्वीकृति दी गई।

विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के ही तहत विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत मुख्यालय स्तर पर पूर्व में सृजित कुल छह (06) पदों के प्रत्यर्पण एवं कुल चौंतीस (34) पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई। गृह विभाग (कारा) के अन्तर्गत शिवेन्द्र प्रियदर्शी, बिहार कारा सेवा, तत्कालीन उप महानिरीक्षक (प्र.), कारा एवं सुधार सेवाएं, बिहार, पटना (सम्प्रति निलंबित) संलग्न शहीद खुदीराम बोस केन्द्रीय कारा, मुजफ्फरपुर की सेवा से बर्खास्तगी करने की स्वीकृति दी गई।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अन्तर्गत नालन्दा जिला के अंचल-बिहारशरीफ में 10 एकड़ भूमि को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत सेनिटरी लैण्ड फिल साईट के निर्माण के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क हस्तान्तरण की स्वीकृति दी गई। वित्त विभाग के अन्तर्गत अंकेक्षण निदेशालय, वित्त विभाग के नियंत्रणाधीन आशुलिपिकों/आशुटंककों की भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्तों को विनियमित करने के लिए नियमावली गठित करने की स्वीकृति दी गई। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अन्तर्गत राज्यपाल सचिवालय, बिहार, पटना के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर सह केयर टेकर का 01 (एक) छायापद के सृजन की स्वीकृति दी गई।

मशरक में रेलवे लाइन के किनारे मिली एक नवजात बच्ची, अपने ने फेंका गैरों ने अपनाया

Mashrakh : “जाको राखे साइया मार सके ना कोये” कहावत को चरितार्थ किया है। मशरक जंक्शन रेल लाइन के किनारे एक नवजात बच्ची मिली है।

मंगलवार को मशरक – छपरा रेलखंड पर मशरक जंक्शन के पास रेल लाइन के किनारे एक नवजात बच्ची मिली है। बच्ची के रोने की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे रेलवे लाइन के किनारे से निकाला। जहां बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ और तंदुरुस्त पाई गयी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय उन्होंने बच्ची के रोने की आवाज सुनी और फिर जब उन्होंने बच्ची को देखा तो उस समय तक वह रेलवे लाइन के किनारे पड़ी थी। वही मौके पर मानवता का परिचय देते हुए ग्रामीणों ने बच्ची को उठा कर लाए जिसे एक ग्रामीण अपने साथ लेकर चला गया।

Chhapra: जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 6 सितंबर एवं चेहल्लुम पर 7 सितंबर को अवकाश रहेगा.

इस आशय से संबंधित पत्र सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मंगलवार की शाम जारी कर दिया है. सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 5 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा यह निर्देशित किया गया कि दिनांक 6 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी तथा 7 सितंबर को चेहल्लुम पर्व को लेकर सभी सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे.

बताते चले की मंगलवार को सुबह से ही 6 सितंबर के अवकाश को लेकर शिक्षकों में उहापोह की स्थिति बनी थी.

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा चेहल्लुम की छुट्टी 7 सितंबर को निर्धारित की गई है लेकिन शिक्षा विभाग के अवकाश तालिका में यह छुट्टी 6 सितंबर को निर्धारित थी. वहीं शिक्षा विभाग की अवकाश तालिका में 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी निर्धारित थी. लेकिन 7 सितंबर को चेहल्लुम मनाए जाने एवं 6 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाने के कारण शिक्षक अवकाश को लेकर भ्रमित हो रहे थे. लेकिन मंगलवार की संध्या सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने पत्र निर्गत करते हुए इस संसय की स्थिति को समाप्त कर दिया.

नगर पंचायत सोनपुर कार्यालय भवन का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

Sonpur: जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा नगर पंचायत सोनपुर के कार्यालय भवन का का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के कार्यालय हेतु जगह चिन्हित कर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी सोनपुर को सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के अधिकारों एवं उसके कार्यों के बारे में विस्तार से व्यापक प्रचार प्रसार करवाने का निर्देश दिया गया।वार्ड बार घर-घर सर्वे कर होल्डिंग टैक्स की जांच करने का भी निर्देश दिया गया। सोनपुर आयोजना क्षेत्र में अब बगैर नक्शा पास कराए मकान बनवाना गैरकानूनी माना जाएगा। सड़क की चौड़ाई के हिसाब से मकान की ऊंचाई की स्वीकृति दी जाएगी।

अंत में जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी सोनपुर को यथासंभव पुस्तकालय निर्माण करवाने को कहा।ताकि स्थानीय बच्चों को पठन-पाठन हेतु शांति जनक एवं आरामदायक जगह उपलब्ध हो सके।