इसुआपुर में अंतर विद्यालय बालिका हैंडबॉल आयोजित, मढ़ौरा अनुमंडल के 7 विद्यालय के टीमों ने लिया हिस्सा

इसुआपुर में अंतर विद्यालय बालिका हैंडबॉल आयोजित, मढ़ौरा अनुमंडल के 7 विद्यालय के टीमों ने लिया भाग

इसुआपुर: प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय महुली चकहन के खेल मैदान में गुरुवार को एक दिवसीय अंतर विद्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में मढ़ौरा अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड की सात विद्यालय की टीम ने भाग लिया। उच्च विद्यालय महुली चकहन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य द्वारिका नाथ गिरी ने करते हुए आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया । जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण जिला हैंडबॉल सचिव संजय कुमार सिंह सहित अन्य ने प्रतिभागियों को मेडल एवम ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अतिथि ने कहा कि खेल बेहतर स्वास्थ के साथ साथ अनुशासित जीवन शैली एवम रोजगार का बेहतर जरिया बन गया है। सरकार स्पोर्ट्स क्विज, मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत खिलाड़ियों को समृद्ध कर रही है। आवश्यकता है खिलाड़ी अपना अभ्यास एवम प्रतिभागिता निरंतर बनाए रखे।

मौके पर उच्च विद्यालय मशरक के प्लस टू शिक्षक डा मनोज कुमार सिंह, रंजन बाबा, अजय कुमार सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक विद्यासागर झा ने किया। प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक विजेता जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय महुली चकहन उपविजेता हुआ।

तीसरे स्थान की ट्रॉफी बीएसएम ग्लोबल स्कूल मशरक को मिला। रेफरी के रूप में राष्ट्रीय खिलाड़ी राजा कुमार सिंह, आकाश कुमार, रवि कुमार जबकि स्कोरर पुष्पा कुमारी एवम गणेश कुमार रहे।

0Shares
A valid URL was not provided.