(संतोष कुमार ‘बंटी’) दोपहर का समय था. उपर आसमान से चिलचिलाती धूप और नीचे पानी. पसीने से लथपथ सभी के चेहरे बस एक टक अपने आशियाने को निहार रहे थे. दूर तक फैली सफेद चादरों के बीच उम्मीद की लौ के बीच इनका आशियाना आत्मबल को बढ़ा रहा था, मानों कह रहा हो, मैं अभी तुम्हारे लिये जीवित हूँ. कभी साफ और कभी गंदगी का अंबार लिये नदी की लहरें आँखमिचौली करते हुए पास आती और चली जाती. बच्चों को तो एक खेलने का खिलौना मिल गया हो जब जी चाहा पानी में हंसी ठिठोली कर खेलने लगे.

DSCN9967
अपने मवेशियों के साथ पुल पर शरण लिए बाढ़ पीड़ित

अर्जुन राय का पूरा परिवार सड़क पर लगें पानी के बीच चौकी पर दिन गुजारने की जुगत में है. लेकिन इसी बीच पानी में खेल रहे मोहन ने अचानक पास आकर कहा “माई खाए के दे भूख लागल बा” अपने बेटे की भूख देखकर माँ ने तुरंत रोटिया दे दी. बिना सब्जी और आचार के मोहन ने रोटी खाकर अपनी पेट की आग को ठंडा किया और फ़िर अपने दोस्तों में मग्न हो गया. दोपहर का समय था तो धीरे धीरे फिर सभी लोगों ने रोटिया खाई. 

शहर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित निचला ईलाका कहने के लिए तो शहर का भाग हो सकता है लेकिन सरकारी दस्तावेजों में यह रिविलगंज प्रखंड क्षेत्र में होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र की श्रेणी में है. पंचायत दिलीया रहीमपुर के सैकड़ो परिवार बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहे है. घर पानी में जलमग्न हो गया है. जितना हो सका लोगों ने अपने घरों से सामानों को बाहर किया और उसी के सहारें जीवन का निर्वाह हो रहा है. कुछ लोगों के घर पूरी तरह से पानी से तबाह हो चुकें है जिसके कारण वह बेघर हो चुके हैं. वही कुछ के मकान इन पीड़ितों की तरह आपना हौसला बुलंद कर पानी में भी डटे हुए है.DSCN0043 (1) 

अर्जुन राय का परिवार भी इन्हीं पीड़ितों में से एक है. घर पानी में और जरुरत के सामानों के साथ परिवार सड़क पर. पुरे दिन खुलें आसमान में दिन तो गुजर रहा है लेकिन रात की विभीषिका आंखों की नींद चुरा लेती है. जिंदगी के आख़िरी कदम पर अर्जुन की माँ घर के नजदीक सड़क के पानी में अपने चौकी पर पोते पोतियों के साथ रहने को विवश है. किसी जुगत से परिवार के पुरे दिन में एक बार ही भोजन बन रहा है. लेकिन आर्थिक तंगी से वह भी अब आस की मोहताज बनने वाली है. पुरे दिन जिन्दगीं के लिए एक दुसरें की जद्दोजहद देखकर दिन तो कट जा रहा है. लेकिन जिन्दगीं की असल जंग तो रात के साथ शुरू होती है. बच्चें अपनी थकान के साथ नींद की आगोश में चले जाते है लेकिन पानी की तेज डरावनी आवाज से बड़ों की नींद उड़ जाती है. ऊपर से सांप और बिच्छू का डर उनकी पलकों को झपकने तक नही देता है. विगत चार दिनों से बाढ़ की इस विभीषिका का दंश झेल रहे हजारों लोगों के जुबान पर बस यही शब्द है….

“दुनिया में आये है तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर जहर तो पीना ही पड़ेगा”

छपरा: रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहनों के पवित्र रिश्ते का अटूट त्योहार है. इस दिन का जहा बहन पुरे वर्ष भर इंतजार करती है. वही भाई भी इस त्योहार का इंतजार करते है. सावन मास की  पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व  बहुत ही खास होता है.

रक्षा बंधन को लेकर शहर में मिठाई बाजार पूरी तरह सज चूका है. छपरा टुडे डॉट कॉम की टीम ने बुधवार को शहर के कई प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों का जायजा लिया. साथ ही रक्षा बंधन के अवसर पर बनाये गये  मिठाइयों की जानकारी ली.

RAKSHA
मिठाई दुकान पर खरीदारी करते लोग.

शहर के नगरपालिका चौक स्थित कुमार आइस पार्लर के प्रोपराइटर कुंवर जायसवाल  ने बताया कि रक्षा बंधन के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष रूप से कई तरह की मिठाइयां बनवाई गयी है.  ग्राहकों के सेहत के साथ साथ उनके बजट का भी ध्यान रखा गया है. जिससे की वह इस पर्व का भरपूर आनंद उठा सकें.

तरह तरह की मिठाइयों की हो रही है बिक्री.
तरह तरह की मिठाइयों की हो रही है बिक्री.

  रक्षाबन्धन के अवसर पर काजू और मावे से बनी मिठाईयों की ज्यादा मांग है. उन्होंने बताया कि त्योंहार को लेकर विशेष रूप से काजू केशर बर्फी बनाई गयी है. जिसका मूल्य 750 रूपये किलो निर्धारित किया गया है.

यहाँ देखे मिठाइयों के रेट

ड्राई फ्रूट लड्डू -850 रूपये किलो

काजू गजक – 800 रूपये किलो

काजू बादाम बर्फी – 800 रूपये किलो

काजू बर्फी -700 रूपये किलो

खोया अनुराग – 320  रूपये किलो

छेना बेल्ग्रामी गजक-320 रूपये किलो

क्रीम चौप – 260 रूपये किलो

कला जामुन -240 रूपये किलो

क्रीम जलजला -260 रूपये किलो

सुखा स्पंज – 240 रुपये किलो

छेना बालुशाही -240 रुपये  किलो

छपरा: जय प्रकाश विवि द्वारा स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 19 अगस्त से आयोजित की जाएगी. परीक्षा के आयोजन सम्बन्धी तैयारियों को लेकर विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह द्वारा सभी महाविद्यालय के प्राचार्यो को पत्र भेज दिया गया है. JPU 1

JPU

परीक्षा नियंत्रक द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि स्नातक पार्ट 2 (2014 -2015) प्रतिष्ठा, सामान्य तथा व्यवसायिक परीक्षा 19 अगस्त से आयोजित की जाएगी. जिसकी सूचना महाविद्यालय के छात्र और छात्राओ की अनिवार्य रूप से दी जानी है.

छपरा: लायन क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब ने छपरा शहर के पूर्वी छोर स्थित भिखारी चौक और पश्चिमी छपरा के श्याम चौक पर स्वागत बोर्ड लगाया गया. रविवार को स्वागत बोर्ड का उद्घाटन लायंस क्लब के उपजिलापाल द्वितीय डॉ एस के पाण्डेय ने किया.

इस अवसर पर लायन क्लब छपरा के सदस्यों के साथ-साथ लियो के अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, उपाध्यक्ष विशाल कुमार, सचिव साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता, आदित्य अग्रवाल, अली अहमद, सिद्धार्थ कुमार, कबीर अहमद, विकास आनंद आदि सदस्य उपस्थित थे.

छपरा: पटना के कारगिल चौक पर पाकिस्तान और जाकिर नाइक के समर्थन में लगे नारों के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छपरा इकाई ने शहर के नगरपालिका चौक पर पाकिस्तान का झंडा जलाया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री आशुतोष कुमार ने बताया कि पटना में पाकिस्तान के समर्थन में खुलेआम नारेबाजी की जाती है और बिहार सरकार इसपर कोई भी कारवाई नहीं कर रही है.  इसी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बिहार के साथ-साथ पूरे देश में विरोध -प्रदर्शन कर रहा है. अगर देश विरोधी ताकतों के खिलाफ जल्द करवाई नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन को जल्द ही उग्र रूप देगा.

इस विरोध प्रदर्शन में आकाश कुमार, राजा कुमार, आकाश मोदी, प्रतिक कुमार समेत विद्यार्थी परिषद् के कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

धूमधाम से मनाई जा रही ईद

 

धूमधाम से मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति, पीएम, CM ने दी शुभकामनाएं

 

पीएम मोदी 4 अफ़्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना

 

दूकान का शटर तोड़ चोरो ने चुराये सामान

 

 

Twitter पर ट्रेंड होती भारतीय राजनीति और सोशल मीडिया पर चढ़ता सियासी रंग

 

नासा को मिली बड़ी सफलता, बृहस्पति की कक्षा में पहुंचा #Juno

 

 

 

छपरा: बेहतर प्रबंधन तथा कुशल परिवहन योजना की तकनीक सीखने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी विदेश जायेंगे. केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस दौरे हेतु बिहार से दो अधिकारीयों का चयन किया है, इस बाबत राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने लिखित पत्र के माध्यम से डीटीओ को यह जानकारी दी है.

डीटीओ श्याम किशोर सिन्हा इस ट्रेनिंग हेतु दक्षिण-पूर्व एशिया के विभिन्न देशों के दौरे पर जाएंगे, भारत से कुल 45 अधिकारियों का चयन इस प्रस्तावित दौरे के लिए किया गया है.

छपरा(सारण) में परिवहन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में इस ट्रेनिंग से काफी मदद मिलेगी. विदेश के बेहतर प्रबंधन तकनीक को सीखने के बाद जिले में उसके प्रयोग के माध्यम से परिवहन तंत्र को सुचारू बनाया जाएगा.

छपरा: छपरा से पटना जाने वाला एक मात्र जुगाड़ू पुल पर पानी चढ़ गया है. बरसात के कारण नदी के जलस्तर में हुई बढोतरी के कारण यह पुल धीरेधीरे डुब रहा है. पुल पर पानी चढने से पूरी तरह यातायात बंद हो चुका है. अब दियरा क्षेत्र अकिलपूर में आने-जाने का एकमात्र साधन नाव ही बचा है.
जुगाड़ु पुल पर पानी चढने से छपरा से पटना जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ गई है. अब इस पुल से पानी हटने के बाद जब-तक उसे पूरी तरह से मरम्मत नहीं किया जाता तब-तक इस पुल पर आवागमन बहाल नहीं हो सकता. लेकिन मौसम विभाग के बरिश के अनुमान को  देखकर लगता है कि अब 2017 में ही इस पुल पर आवागमन बहाल होगा.
बताते चलें कि छपरा से पटना जाने के लिए दिघवारा नदी किनारे बास बल्ले की सहायता से छोटी नदी पर जुगाड़ पुल स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया. इस पुल के बनने से पटना की दूरी महज़ 55 किमी हो जाती हैं, अकिलपुर गांव होते हुए दानापुर लोग आसानी और सहजता से 30 से 45 मिनट में पहुंच जाते हैं लेकिन इस पुल को पार करने के लिए मोटरसाईकिल को 10 तथा  चारपहिया वाहन को 50 रुपये का शुल्क अदा करना पड़ता है. अब इस पूल के उपर पानी चढ जाने से  हाजीपुर के रास्ते गाँधी सेतु पार कर पटना जाना होगा. जो राहगीरों के लिए बड़ी चुनौती है.

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाले महात्मा गाँधी सेतु के पुनर्निर्माण के लिए 1742 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. बुधवार को केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी.

बिहार के महत्वपूर्ण पुलों में से एक महात्मा गांधी सेतु को पर वाहनों का काफी दबाव रहता है. पुल के पुराने होने के कारण पुनर्निर्माण के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी है. अब इस पुल को चार लेन का बनाया जाएगा.

आपको बता दें कि महात्मा गांधी सेतु एशिया का सबसे लम्बा सड़क पुल है. इस पुल की कुल लम्बाई 5,575 मीटर है. वर्ष 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने इस पुल का उद्घाटन किया था. नियमित रखरखाव के आभाव में पुल जर्जर होता चला गया. केंद्र सरकार के इस फैसले से इस पुल के सुनहरे दिन लौटेंगे.

सीवान: रमजान के पाक माह के अवसर पर बुधवार को सीवान शहर के श्रीनगर स्थित सहारा इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में एक इफ्तार पार्टी का आयोजन रीजनल मैनेजर अवधेश महतो के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

इस मौके पर सहारा इंडिया परिवार के सेक्टर मैनेजर ए. के. श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अरूण कुमार सिन्हा, महबूब आलम, मोहम्मद आसिफ, रवि कुमार वर्मा, सतीश श्रीवास्तव, अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, NUJI के अध्यक्ष पत्रकार डाक्टर विजय पाण्डेय, धनंजय मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में रोजेदार व शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे.

नई दिल्ली: नब्बे के दशक का लोकप्रिय सीरियल ‘शक्तिमान’जल्द ही छोटे परदे पर वापसी करने जा रहा है. फिलहाल इसमें शक्तिमान द्वारा शक्तियां हासिल करने के सफर को दिखाया जाएगा.

शक्तिमान बने मुकेश खन्ना ने बताया कि जहां से पहला शक्तिमान समाप्त हुआ था, वहीं से नए शक्तिमान की वापसी होगी. मुकेश खन्ना ने बताया कि अपने पुराने किरदार में आने के लिए उन्होंने अपना 7 किलोग्राम वजन कम किया है.
उन्होंने बताया कि सभी पुराने किरदार जैसे, गीता विश्वास, तमराज किलविश और डॉक्टर जैकाल भी उनके साथ छोटे पर्दे पर वापस आ रहे हैं.

नए शक्तिमान के प्रसारण के लिए दूरदर्शन के साथ बातचीत चल रही हैं. मुकेश खन्ना का कहना है कि दूरदर्शन के साथ इसे अन्य चैनलों पर दिखाए जाने की कवायद की जा रही है.

सीरियल शक्तिमान भारतीय सुपर हीरो की कहानी थी, इसके किरदार गंगाधर को लोग आज भी भूले नहीं है.

छपरा: सूबे में पूर्णशराबबंदी कानून के लागू होने के बाद सारण पुलिस ने युद्धस्तर पर छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब का धंधा चला रहे कारोबारियों पर नकेल कसने की भरपूर कोशिश की है, बावजूद इसके अवैध धंधेबाजों के हौसले इन दिनों सातवें आसमान पर हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस प्रशासन को बिहार में शराब पीने और किसी भी रूप में इसका कारोबार करने वाले लोगों को सख्त सजा देने का निर्देश दिया है, इस बाबत कड़े कानून का भी प्रावधान किया गया है. इसके बाद भी जिले में ऐसे कई धंधेबाज हैं जो गुप्त रूप से अवैध शराब निर्माण की भट्ठियां चला रहे हैं.

बीते दिनों पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज के निर्देश पर एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में जिले के दियारा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाकर सैकड़ों लीटर अवैध शराब के साथ कई धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया था, इस दौरान पुलिस ने शहर के सोनारपट्टी स्थित निचले दियारा क्षेत्र, मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बिनटोलिया तथा रिविलगंज थानाक्षेत्र के दिलीया रहीमपुर इलाकों में एक के बाद एक छापेमारी कर अवैध धंधेबाजों के बीच हड़कंप मचा दिया था.

पुलिस के द्वारा की गई इस सघन छापेमारी के बाद ऐसा लगा कि इन धंधेबाजों में इस करवाई का असर देखने को मिलेगा और अवैध शराब निर्माण पर काबू पाया जा सकेगा, किन्तु इस घटना के बाद भी कारोबारियों के हौसले बुलंद दिखे और इनके द्वारा फिर से गुप्त रूप से शराब निर्माण का धंधा चलाने की बात उजागर हुई.जानकारी मिलते ही पुलिस ने पुनः इन इलाकों में छापा मारकर भट्ठियों को ध्वस्त किया और शराब भी जब्त कर लिया.

पुलिस के कारवाई के बाद भी अवैध कारोबारियों के इस दुस्साहस को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इनके अंदर से पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है. पुलिस अवैध भट्ठियां तोड़ती है, धंधेबाजों को गिरफ्तार भी करती है,पर पुलिस के जाते ही फिर से अवैध निर्माण शुरू हो जाता है. पुलिस की करवाई और कड़े सजा के प्रावधान के बावजूद इन कारोबारियों में दहशत का ना दिखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.

ये पुलिस की असफलता है या अवैध कारोबारियों का बेख़ौफ़ होना इस बात पर एक गंभीर विचार की आवश्यकता है, किन्तु ये बात भी तय है कि अगर पुलिस पूरी तन्मयता से निर्णय कर ले तो शराब के कारोबार पर 24 घंटों के अंदर लगाम लगाया जा सकता है. पुलिस सक्रीय है पर असली सफलता तभी मिलेगी जब ऐसे कारोबारियों को जड़ से ख़त्म किया जा सकेगा और शराब और उससे जुड़े धंधेबाजों में पुलिस का खौफ पैदा होगा.