ऑटो एक्सपो 2016 में पहले ही दिन Maruti Suzuki ने SUV Maruti Suzuki Vitara Brezza को लांच किया.IMG-20160202-WA0003

अगर बाईक और कार के शौक़ीन है आप तो इंतज़ार खत्म. दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के पिटारे से निकलेगें नयाब तोहफे. दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 आज से शुरू हो रहा है. इस इंटरनेशनल ऑटो एक्स्पो का आयोजन आज से 9 फरवरी तक किया जाएगा. 3 फरवरी और 4 फरवरी को मीडिया के लिए सुरक्षित रखा गया है वहीं 5 फरवरी से इस मोटर शो को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 का आयोजन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एक्स्पो सेंटर में किया जा रहा है. ऑटो एक्स्पो में देश विदेश की 58 कंपनियां हिस्सा लेंगी और करीब 80 नए प्रोडक्ट्स को शोकेस किया जाएगा. इनमें कार और बाइक सहित कई कॉन्सेप्ट कारें भी शामिल हैं.

इसी दौरान दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटोमोबिल कॉम्पोनेंट एक्स्पो का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें ऑटोमोबिल पार्ट्स और उससे जुड़ी कई नई तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस प्रदर्शनी में भी कई विदेशी कंपनियां हिस्से लेंगी।
दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान Renault Kwid 1-लीटर और AMT वेरिएंट, Maruti Suzuki Baleno BoosterJet, Maruti Suzuki Vitara Brezza के अलावा कई इलेक्ट्रिक कारों को भी शोकेस किया जाएगा.

दिल्ली ऑटो एक्स्पो के लिए
www.bookmyshow.com के ज़रिए टिकट खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कई मेट्रो स्टेशन पर भी इस टिकट को खरीदा जा सकता है. दर्शकों के लिए आयोजकों ने वेन्यू तक पहुंचाने के लिए भी इंतज़ाम किया है. नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो और वेन्यू के बीच शटर सर्विस चलाई जाएगी जिससे दर्शकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 19-20 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन जेपी विश्वविद्यालय में होगा.

जेपी विश्वविद्यालय के NSS  (राष्ट्रीय सेवा योजना) के समन्वयक डा. विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि साम्प्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता में सशक्तिकरण में युवाओं की भूमिका विषय पर सेमिनार होगा. जिसमें देशभर से करीब एक सौ एनएसएस कैडेट भाग लेंगे. जिसमें एक दिन राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव पर झांकी एवं रैली का भी आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

छपरा: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा बाजार के समीप रविवार को एक ट्रक से साईकिल सवार को चोट लगने के बाद ग्रामीणों ने ट्रक ड्राईवर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने ट्रक के ड्राईवर और खलासी को इतना मारा की ड्राईवर की मौत हो गयी. वही खलासी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि डोरीगंज की तरफ से छपरा आ रही एक ट्रक से साईकिल सवार को हल्की चोट लग गयी. फिर क्या था ग्रामीणों ने कानून अपने हाथ में लेते हुए ट्रक को घेर लिया और उसके ड्राइवर और खलासी को उतार जमकर धुनाई शुरू कर दी. जिससे की ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि खलासी की स्थिति नाजूक देख किसी ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुँचाया. जहाँ ड्राइवर मृत्युंजय पांडेय को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि खलासी का इलाज अस्पताल में चल रहा है जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

छपरा: सारण जिला फूटबाल संघ के तत्वावधान में स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में एक दिवसीय अर्जुन राय मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 6 फ़रवरी को किया जाएगा. प्रतियोगिता में न्यू स्टार क्लब, मुजफ्फरपुर और डी एफ ए, पूर्णिया की टीम हिस्सा लेंगी.

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए सारण जिला फुटबॉल संघ के महासचिव सह पूर्व मंत्री उदित राय ने कहा कि स्थानीय स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा. फुटबॉल प्रेमी मैच का आनंद ले सकेंगे. इस अवसर पर सारण जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता अवधेश्वर सहाय, संतोष महतो, सुनील सिंह, विभूति नारायण शर्मा और सत्यप्रकाश यादव समेत खेल प्रेमी उपस्थित थे.

बेहतरीन खिलाड़ी थे अर्जुन राय
अर्जुन राय दहियावां फुटबॉल क्लब के बेहतरीन खिलाड़ी थे. उनकी खेल प्रतिभा को देख कर तत्कालीन डीएम बी एन बसु के अनुशंसा से उन्हें सरकारी नौकरी भी मिली थी.

छपरा:  गणतंत्र दिवस जिले भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर में मुख्य कार्यक्रम राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित किया गया. आयुक्त प्रभात शंकर ने झंडोतोलन किया और परेड की सलामी ली. 

आयुक्त ने अपने संबोधन में सभी को शुभकामनायें दी. उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण शराब बंदी को लागू किया जा रहा है, जिले में भी इसे सख्ती से लागू किया जायेगा.  उन्होंने जिले के सभी लोगों को छत मिले इसके लिए इदिरा आवास योजना की चर्चा की.

गणतंत्र दिवस परेड में जिला पुलिस बल, SAP, गृह रक्षा वाहिनी, विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए.

परेड में शामिल हुई झाकियां

nishedh
मध् निषेध विभाग की झांकी
12650356_1708869079399721_642111413_n
परेड में शामिल स्काउट का घोष दल

परेड में विभिन्न विभागों ग्रामीण विकास अभिकरण, पीएचइडी, स्वास्थ्य सेवा और सरकार के उपलब्धियों से जुड़े आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन  किया गया.  

    

  

   

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने पिछले साल अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Baleno को बाज़ार में लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद से ही इस कार की बंपर बुकिंग हो रही है. कंपनी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये कार इतनी जल्दी बाज़ार में इस कदर छा जाएगी।

लेकिन Baleno खरीदने वालों के लिए ये खबर निराश करने वाली हो सकती है कि इस कार का वेटिंग टाइम बढ़कर 6 महीने तक पहुंच गया है. कार की बंपर बुकिंग की वजह से कंपनी हाथों हाथ इस कार को डिलिवर नहीं कर पा रही है. इसकी वजह से ग्राहकों को गाड़ी बुक करने के बाद 4 से 6 महीने तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है.

गौरतलब है कि Maruti Suzuki Baleno की कड़ी टक्कर Hyundai Elite i20 के साथ है. दिसंबर के सेल ग्राफ के मुताबिक Baleno अब Hyundai Elite i20 को पीछे छोड़ चुकी है.

इस कार में 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगा है। पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी की ताकत और 115Nm का टॉर्क देता है वहीं, डीज़ल इंजन 75 बीएचपी की ताकत और 190Nm का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध है।