नई दिल्ली: नब्बे के दशक का लोकप्रिय सीरियल ‘शक्तिमान’जल्द ही छोटे परदे पर वापसी करने जा रहा है. फिलहाल इसमें शक्तिमान द्वारा शक्तियां हासिल करने के सफर को दिखाया जाएगा.
शक्तिमान बने मुकेश खन्ना ने बताया कि जहां से पहला शक्तिमान समाप्त हुआ था, वहीं से नए शक्तिमान की वापसी होगी. मुकेश खन्ना ने बताया कि अपने पुराने किरदार में आने के लिए उन्होंने अपना 7 किलोग्राम वजन कम किया है.
उन्होंने बताया कि सभी पुराने किरदार जैसे, गीता विश्वास, तमराज किलविश और डॉक्टर जैकाल भी उनके साथ छोटे पर्दे पर वापस आ रहे हैं.
नए शक्तिमान के प्रसारण के लिए दूरदर्शन के साथ बातचीत चल रही हैं. मुकेश खन्ना का कहना है कि दूरदर्शन के साथ इसे अन्य चैनलों पर दिखाए जाने की कवायद की जा रही है.
सीरियल शक्तिमान भारतीय सुपर हीरो की कहानी थी, इसके किरदार गंगाधर को लोग आज भी भूले नहीं है.