नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाले महात्मा गाँधी सेतु के पुनर्निर्माण के लिए 1742 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. बुधवार को केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी.
The CCEA today approved the rehabilitation of 5 km long Mahatma Gandhi Setu at NH-19 on Ganga River at Patna in Bihar
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 22, 2016
बिहार के महत्वपूर्ण पुलों में से एक महात्मा गांधी सेतु को पर वाहनों का काफी दबाव रहता है. पुल के पुराने होने के कारण पुनर्निर्माण के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी है. अब इस पुल को चार लेन का बनाया जाएगा.
आपको बता दें कि महात्मा गांधी सेतु एशिया का सबसे लम्बा सड़क पुल है. इस पुल की कुल लम्बाई 5,575 मीटर है. वर्ष 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने इस पुल का उद्घाटन किया था. नियमित रखरखाव के आभाव में पुल जर्जर होता चला गया. केंद्र सरकार के इस फैसले से इस पुल के सुनहरे दिन लौटेंगे.