Chhapra: लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर, छपरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पुरस्कार अपने नाम किए। इस उपलब्धि से सारण जिला गौरवान्वित हुआ है।

इन सफलताओं के साथ विद्यालय के भैया-बहनों का चयन प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जो 21 से 23 सितंबर तक सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज में आयोजित होगी। सर्वविदित है कि विद्या भारती प्रत्येक वर्ष विभाग स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक विभिन्न विषयों का प्रश्न मंच आयोजित करती है।

सिवान विभाग के विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विद्यालय ने अन्य विद्यालयों को कड़ी टक्कर देते हुए साबित किया कि बिना कठिन परिश्रम के सफलता संभव नहीं।

पुरस्कार सूची इस प्रकार रही :

  • संस्कृति ज्ञान: शिशु वर्ग द्वितीय स्थान, बाल वर्ग प्रथम स्थान, किशोर वर्ग प्रथम स्थान
  • विज्ञान: किशोर वर्ग तृतीय स्थान
  • संगणक (कंप्यूटर): बाल वर्ग द्वितीय स्थान, किशोर वर्ग द्वितीय स्थान
  • अंग्रेजी: बाल वर्ग द्वितीय स्थान
  • संस्कृत: शिशु वर्ग प्रथम स्थान, किशोर वर्ग तृतीय स्थान

प्रधानाचार्य  ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं

इस जीत पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य विनोद कुमार, डॉ. देव कुमार सिंह एवं डॉ. कल्पना खेत्री (प्राचार्य सेंट जोसेफ स्कूल, गड़खा) ने विजेता छात्रों को बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि समय प्रबंधन और कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी है। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान दिलीप साह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया है।

सारण पुलिस ने जानकारी दी कि 12 जुलाई को एक महिला द्वारा सूचना दी गई थी कि उसके पति दिलीप साह दिनांक 12.07.25 की रात्रि 1:30 बजे से लापता हैं। इस मामले में भगवानबाजार थाना कांड संख्या-394/25, दिनांक-13.07.25, धारा-137(2)/140(3) बी०एन०एस० के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था।

अनुसंधान के क्रम में भगवानबाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि राजेन्द्र कॉलेज के पास स्थित पोखरा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवानबाजार थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची और निरीक्षण कर शव को पोखरा से बाहर निकाला।

बाद में शव की पहचान लापता व्यक्ति दिलीप साह के रूप में की गई। फिलहाल पुलिस इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।

 

Chhapra: शहर के गुदरी बाजार में सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में ओपीडी कार्य संचालन का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने किया।

जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम तथा सिविल सर्जन, संस्थापक ब्रिजेन्द्र बहादुर के पौत्र पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण, अतुल श्रेष्ठ उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने उद्घाटन के बाद उक्त चिकित्सालय को पूर्ण रूप से क्रियाशील करने हेतु आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

1967 में हुई थी स्थापना

आपको बता दें कि सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की स्थापना 1967 में हुई थीं। छपरा नगर परिषद के तत्कालीन सभापति ब्रजेन्द्र बहादुर के द्वारा इसी स्थापना की गई थी। जिसके बाद कुछ सालों तक यहां स सब कुछ सुचारू चला। लेकिन कुछ समय के बाद विगत कई सालों से यह क्रियाशील नहीं था। जिसे अब जिलाधिकारी अमन समीर के प्रयास से एक बार पुनः शुरू किया गया है।

अस्पताल में सुबह और शाम में चलेगा ओपीडी

सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में ओपीडी कार्य सुबह और शाम में होगा। इस दौरान मरीज परामर्श ले सकेंगे और दवाएं भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी।

Chhapra: जिले में डेंगू के रोकथाम और जागरूकता को लेकर पूरे जुलाई माह में एंटी डेंगू माह मनाया जायेगा। सारण के सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा और डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से अभियान का शुभारंभ किया गया। इस महीने में गांव से लेकर शहर तक जलजमाव स्थल को चिह्नित कर यहां कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि घर के फ्रीज, कुलर ,सड़क पर फेंके गए पुराने टायर , नारियल के ढाब से लेकर छत के गमला में डेंगू अधिक पनपने का खतरा है। सड़क पर नारियल का डाब नहीं फेंके जाएं व पुराने टायर भी खुला सड़क पर लोग नहीं रखें। कुलर और गमला का पानी रोज बदलें। फ्रीज का गंदा पानी बॉक्स से बदलने की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि डेंगू के रोकथाम को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है। जिले में नगर निकाय और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा समन्वय स्थापित कर फॉगिंग किया जायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी अमन पहल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को भी नगर पंचायत से टैग किया गया। सीएस ने बताया कि वर्ष 2023 में सबसे अधिक 823 केस, 2024 में 213 केस मिला था। अभी तक मात्र 5 केस मिला है। जिले में डेंगू के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक तैयारी की गयी है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू के जांच के लिए कीट की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है।

डीज मच्छर के काटने से होता है डेंगू

सीएस डॉ सिन्हा ने बताया कि एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक-मसूढ़ों से या उल्टी के साथ रक्तस्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल सदर अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है तो उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति दोबारा डेंगू बुखार की आशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करें।

सभी अस्पतालों में बनाया गया डेडिकेटेड वार्ड

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 बेड तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2 बेड सुरक्षित रखा गया है । सभी बेड को मच्छरदानी युक्त रखने का निर्देश दिया है। संबंधित मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था सभी अस्पतालों में उपलब्ध है । डेंगू के मरीज की पुष्टि होने पर मरीज के निवास स्थान के 500 मीटर के रेडियस में फागिंग कराने का निर्देश दिया गया है। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा एक्टिव सर्विलांस कराने का निर्देश भी दिया गया है ताकि नए मरीजों की खोज की जा सके। मेडिकल कॉलेज से समन्वय स्थापित कर प्लेटलेट्स की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार, वीडीसीओ सतीश कुमार, वीडीसीओ पंकज तिवारी, सभी वीबीडीएस, पिरामल के प्रोग्राम लीड चंदन कुमार, पीओसीडी पंकज कुमार, सिफार के डीपीसी गनपत आर्यन, प्रोग्राम एसोसिएट कृष्णा सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

 

इन बातों का रखे ध्यान
• घर के आसपास पानी जमा न होने दें।
• कूलर, टायर, गमलों आदि की सप्ताह में कम से कम एक बार सफाई करें।
• मच्छरदानी का उपयोग करें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
• लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर ने निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने छपरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 183 (बुनियादी प्राथमिक विद्यालय, गुदरी) के महादलित टोला में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने मतदाताओं से संवाद किया तथा बीएलओ, एईआरओ एवं आरओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिलाधिकारी दिखे सख्त

इस दौरान पुनरीक्षण कार्य में सक्रियता नहीं दिखाने पर बीएलओ और पदाधिकारी को उन्होंने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। साथ ही मौके पर मौजूद BLO, विकास मित्र और अन्य कर्मियों से उन्होंने जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि महादलित बस्ती में निरीक्षण कर सभी बीएलओ, एईआरओ एवं आरओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि किसी भी मतदाता को दस्तावेज को लेकर कोई समस्या नहीं हो। उन्होंने कहा कि जिले में पुनरीक्षण कार्य सुचारु रूप से जारी है।

इस दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी रवींद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बीएलओ, विकास मित्र आदि उपस्थित थें।

Chhapra:  जिलाधिकारी अमन समीर जिला के सभी प्रखण्डों में एक एक कर जायेंगे एवं विकास संबंधित योजनाओं के धरातलीय स्थिति का अवलोकन करेंगे तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ प्रखंड मुख्यालय में ही समीक्षा बैठक करेंगे। सभी तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के पदाधिकारी डीएम की बैठक से पूर्व संबंधित प्रखंड में क्रियान्वित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेंगे एवं इनसे संबंधित त्रुटियों के निराकरण हेतु कार्ययोजना तैयार कर बैठक में शामिल होंगे


जिलाधिकारी की बैठक से पूर्व सभी संबंधित विभागों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी जिला/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी संबंधित प्रखंड में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा सुनिश्चित करेंगे। योजनाओं के क्रियान्वयन में जो भी खामियां हैं उन्हें दूर करने के लिये एक स्पष्ट कार्य योजना के साथ संबंधित विभागीय पदाधिकारी जिलाधिकारी की बैठक में शामिल होंगे। जिलाधिकारी निर्धारित रोस्टर के अनुरूप एक एक कर सभी प्रखंड में जायेंगे एवं समीक्षा करेंगे।

कुल 33 विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की जायेगी

अमनौर में 28 जून, छपरा सदर में 1 जुलाई,तरैया में 2 जुलाई, गड़खा में 5 जुलाई, मढ़ौरा में 9 जुलाई, पानापुर में 12 जुलाई, जलालपुर में 19 जुलाई, सोनपुर एवं दिघवारा में 23 जुलाई, परसा एवं मकेर में 26 जुलाई, एकमा में 30 जुलाई, मांझी में 2 अगस्त, मशरख में 6 अगस्त, बनियापुर में 9 अगस्त, इसुआपुर में 13 अगस्त, दरियापुर में 20 अगस्त, लहलादपुर में 23 अगस्त, रिविलगंज में 27 अगस्त तथा नगरा में 29 अगस्त को जिलाधिकारी संबंधित प्रखंड मुख्यालय में योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। कुल 33 विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं/ सेवाओं के प्रगति की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की जायेगी।

Chhapra: सोनपुर थानान्तर्गत IOCL कम्पनी का स्टील पाइप चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

सोनपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मानपुर स्थित मधुकोण कम्पनी के यार्ड में सुरक्षार्थ रखा गया IOCL कम्पनी का स्टील पाइप कुल 40 पीस एक 22 चक्का टेलर के चालक एवं हाइड्रा केन के आपरेटर द्वारा चोरी से टेलर में लोड कर ले जाते रंगे हाथ पकडा गया।

सोनपुर थाना गश्ती पदाधिकारी द्वारा त्वरीत कारवाई करते हुए IOCL कम्पनी का स्टील पाइप कुल-36 पीस जो एक 22 चक्का टेलर पर लोड था एवं एक हाइड्रा केन के साथ जप्त किया गया।

उक्त टेलर का चालक 1. मगन गुजर, पिता-मांगीलाल जी गुजर, साकिन जाटिया, थाना-नसिराबाद, जिला अजमेर तथा केन के चालक 2. मंजय कुमार, पिता-प्रदीप राय, साकिन-मनकौली, जिला मुजफ्फपुर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या-556/25, दिनांक-09.06.25 धारा-303 (2)/317 (2)/317 (5)/111 (3) BNS दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं।

Chhapra: छपरा नगर निगम में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. नगर निगम में छापेमारी कर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने लिपिक सूर्य मोहन यादव को 60 हजार रुपए घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

छपरा नगर निगम में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, लिपिक गिरफ्तार

आवेदन के सत्यापन के उपरांत कांड संख्या 37/25 दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की उपाधीक्षक रीता सिंहा ने बताया कि परिवादी राजनाथ राय, पूर्व सफाई निरीक्षक, छपरा नगर निगम के आवेदन के सत्यापन के उपरांत कांड संख्या 37/25 दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है। नगर निगम के लिपिक सूर्य मोहन यादव को 60 हजार रुपए नगद लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।

सेवांत लाभ की राशि निर्गत कराने के बदले मांगे थे एक लाख 20 हजार रुपए घुस

उन्होंने बताया कि परिवादी राजनाथ राय से लिपिक सूर्य मोहन यादव ने सेवांत लाभ के पैसे को निर्गत करने के एवज में एक लाख 20 हजार रुपए घुस की मांग की गई थी। जिसकी पहली किश्त देते समय जाल बिछाकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने लिपिक सूर्य मोहन यादव को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छपरा नगर निगम के पूर्व कर्मी हैं परिवादी राजनाथ राय

परिवादी राजनाथ राय छपरा नगर निगम में सफाई निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन और अन्य सेवांत लाभ के पैसे के लिए निगम के चक्कर लगा रहे थे। उन्हीं से पैसा भुगतान करने के एवज में घुस की मांग की गई थी। जिसके बाद उन्होंने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए निगरानी की टीम ने सूर्य मोहन यादव को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, वरीय परियोजना अभियंता, बुडको तथा नगर निगम के अभियंताओं के साथ छपरा शहर के सभी सड़कों के सुदृढ़ीकरण, जल निकासी की स्थाई व्यवस्था, वेडिंग जोन निर्माण तथा सभी पोखरा/पार्कों के सौंदर्यीकरण हेतु बैठक की गई।

एक सप्ताह के अंदर सभी वार्डों में मुख्य एवं सहायक पथों का उनकी चौड़ाई एवं व्याप्त अतिक्रमण के साथ रोड मैप तैयार करने का निदेश

जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर छपरा नगर निगम अंतर्गत सभी 45 वार्डों में अवस्थित सभी मुख्य एवं सहायक पथों का उनकी चौड़ाई एवं व्याप्त अतिक्रमण के साथ रोड मैप तैयार करने का निदेश दिया है। उन्होंने संबंधित पथों का अमीन से नापी कराकर अधिक से अधिक चौड़ाई में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अथवा पथ प्रमंडल या अन्य योजना के तहत सभी जर्जर पथों का निर्माण कराने का निर्देश दिया।

साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि RURBAN प्लान के तहत जो सभी नालों के सुदृढ़ीकरण की योजना बनी है, उसपर हुए अतिक्रमण के संबंध में प्रतिवेदन तैयार कर प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो नालों के संपूर्ण भाग पर हुए अतिक्रमण को नियमित रूप से हटवाना सुनिश्चित करें ताकि जल निकासी सही ढंग से कराया जा सके। साथ ही जो नाले बार बार जाम हो जाते हैं, उन नालों के पक्का निर्माण हेतु बुडको प्राक्कलन तैयार करें ताकि उसे भी मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना में लेकर पक्का नाला का निर्माण कराया जा सके।


वेडिंग जोन के निर्माण हेतु नगर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराने के निदेश

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मज़हरूल हक चौक से लेकर महमूद चौक तक सड़क के पूर्वी भाग में काफी खाली भूमि तथा अध्यक्ष, जिला परिषद के आवास के पीछे अवस्थित भूमि तथा बस स्टैंड के पास अवस्थित बिहार परिवहन निगम के बगल में अवस्थित भूमि पर वेडिंग जोन के निर्माण हेतु नगर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराकर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

सरोवर आदि पोखरों के सौंदर्यीकरण

साथ ही छपरा नगर निगम अवस्थित सभी पोखरों यथा शिल्पी पोखरा, शाह बनवारी लाल पोखरा, राजेंद्र सरोवर आदि पोखरों के सौंदर्यीकरण हेतु अविलंब प्रस्ताव तैयार करने का निदेश दिया गया ताकि अगले माह से सभी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सके।

साथ ही सभी छोटे मोटे अतिक्रमणों को हटवाते हुए खनुआ नाला का निर्माण कार्य एक माह के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

अभिषेक बनर्जी भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। उन्होंने जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया की यात्रा की।

कोलकाता, 04 जून (हि.स.)। पाकिस्तान के खिलाफ विदेश दौरोंं की शृंखला पूरी कर तृणमूल कांग्रेस के नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी रात को स्वदेश लौट आए। भारत ने सात प्रतिनिधिमंडल भेजे थे। इसका मकसद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की वैश्विक स्थिति को मजबूती से रखना था। अभिषेक बनर्जी भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। उन्होंने जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया की यात्रा की।

अभिषेक मंगलवार रात लगभग 12:15 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने मीडिया से कहा कि पिछले लगभग 15 दिनों में भारत का संदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के उद्देश्य से उन्होंने पांच देशों का दौरा किया। इन दौरान आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों के साथ विदेशमंत्री एस. जयशंकर की बुधवार को बैठक होनी है। अभिषेक ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए इस बैठक में शामिल न होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस बारे में विदेश मंत्रालय को सूचित कर दिया गया है। वे अपनी राय सरकार को लिखित भेजेंगे।

उल्लेखनीय है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद केंद्र ने विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति स्पष्ट करने के लिए भेजा था। शुरुआत में केंद्र सरकार ने कांग्रेस सांसद यूसुफ पठान का नाम भेजा था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि कौन जाएगा, इसका फैसला पार्टी खुद करेगी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ममता बनर्जी से संपर्क कर उनके द्वारा प्रस्तावित नाम को भेजने का आग्रह किया। तृणमूल कांग्रेस ने यूसुफ पठान की जगह अभिषेक बनर्जी का नाम भेजा।

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने आतंकवाद के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक निर्णायक वैश्विक अभियान की शुरुआत की है। इस पहल के तहत भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विश्व के विभिन्न प्रमुख साझेदार देशों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों की यात्रा पर भेजे जा रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न दलों के संसद सदस्य, प्रमुख राजनीतिक हस्तियां और प्रतिष्ठित राजनयिक को शामिल किया गया है।

  • मिस्रक़तरइथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगे रुडी

सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी इस ऐतिहासिक पहल में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। वे सातवें प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में मिस्र, क़तर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर जा रहे हैं। यह प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के विरुद्ध भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को वैश्विक समुदाय के समक्ष रखेगा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एनसीपी शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले करेंगी।

  • एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल

सांसद रूडी के साथ इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल हैं जिसमें आप सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर, टीडीपी सांसद लवु श्री कृष्ण देवतरायालु, कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा, वी मुरलीधरन और सैयद अकबरुद्दीन है। यह प्रतिनिधिमंडल अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह स्पष्ट संदेश देगा कि भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के विरुद्ध पूरी तरह एकजुट और अडिग है।

इस संदर्भ में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद के विरुद्ध भारत की यह वैश्विक पहल ऐतिहासिक है। उसमें भागीदारी करना मेरे लिए गौरव की बात है। मुझे गर्व है कि मैं इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर भारत की एकजुटता और दृढ़ नीति को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ। यह प्रतिनिधिमंडल भारत की राजनीतिक विविधता के बावजूद उसकी राष्ट्रीय एकता और आतंकवाद के विरुद्ध स्पष्ट रुख का प्रतीक है।

नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के 17 सांसदों और दो संसदीय समितियों को संसद रत्न पुरस्कार 2025 के लिए चुना है। पुरस्कारों के लिए चयन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर की अध्यक्षता में बनी समिति ने किया है।

साल 2010 में संसद रत्न पुरस्कार शुरू किए गए थे। इसका विचार पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने दिया था और उन्होंने मई 2010 में चेन्नई में आयोजित पहले समारोह का उद्घाटन किया था। पुरस्कार प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन और ई-मैगजीन प्रेसेन्स की पहल पर दिए जाते हैं। हंसराज गंगाराम अहीर इस पुरस्कार के पहले प्राप्तकर्ता थे।

प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह पुरस्कार समारोह जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह में नई दिल्ली में आयोजित होगा। इस बार चार सांसदों को विशेष पुरस्कार मिलेंगे, जिन्हें “संसदीय लोकतंत्र में निरंतर और उत्कृष्ट योगदान” के लिए चुना गया है। इनमें भरतृहरि महताब (ओडिशा), एन.के. प्रेमचंद्रन (केरल), सुप्रिया सुले और श्रीरंग बारणे (दोनों महाराष्ट्र) शामिल हैं।

महाराष्ट्र ने इस वर्ष सबसे ज्यादा सात पुरस्कार अपने नाम किए हैं। इन विजेताओं में स्मिता वाघ, अरविंद सावंत, नरेश म्हस्के, वर्षा गायकवाड़ और मेधा कुलकर्णी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश से प्रवीण पटेल और रवि किशन, झारखंड से निशिकांत दुबे और बिद्युत महतो, राजस्थान से पी.पी. चौधरी और मदन राठौर, तमिलनाडु से सी.एन. अन्नादुरई और असम से दिलीप सैकिया को भी सम्मानित किया जाएगा।

संसद रत्न पुरस्कारों की शुरुआत 2010 में की गई थी। अब तक 125 पुरस्कार दिए जा चुके हैं। ये पुरस्कार सांसदों के बहस, प्रश्न और निजी विधेयकों की संख्या जैसे प्रदर्शन मानकों के आधार पर दिए जाते हैं।

इस बार दो संसदीय स्थायी समितियाँ भी पुरस्कार पाएंगी– वित्त पर स्थायी समिति (अध्यक्ष भरतृहरि महताब) और कृषि पर स्थायी समिति (अध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी)। इन समितियों को संसद में प्रस्तुत की गई रिपोर्टों के लिए चुना गया है।