Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जिले को लॉक डाउन किया गया है. जिला प्रशासन ने इसको घोषणा भी करवा दी है. बावजूद इसके लोगों का सड़को पर आना जारी है. वही रोक के बावजूद भी दुकानें खुली रही. स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने अब कड़े कदम उठाए है.

इसे भी पढ़ें: चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान

सोमवार को शहर के विभिन्न मार्गों पर सारण पुलिस द्वारा पैदल गस्ती की जा रही थी. इस दौरान सड़को पर कारण और बिना कारण घूम रहे लोगों से पुलिस अपील कर रही थी. पुलिस द्वारा एक एक लोगों से बिना कारण घरों से बाहर निकलने को मना किया जा रहा था. पुलिस कर्मियों द्वारा घरों में ही रहने की अपील की जा रही थी. जिससे सरकार के निर्देशों का पालन हो सकें.

इसे भी पढ़ें: Corona Virus: दूसरे प्रदेशों से आने वालों के लिए जिले के 329 विद्यालयों में बना अस्थायी आवासन केंद्र, यहां देखें सूची

पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि जरूरत के सामानों की खरीददारी कर वह सीधे अपने घर जाए. बिना वजह सड़को पर भीड़ ना लागये और ना ही भीड़ का हिस्सा बने. घरों में रहना ही सुरक्षित होगा.

पुलिस द्वारा मौना चौक, गांधी चौक, साहेबगंज, नगरपालिका चौक पैदल मार्च लोगो से अपील की गई.

Chhapra: भारत विकास परिषद के द्वारा ‘भारत को जानो’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन राजेंद्र कॉलेजिएट में किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार सिंह, राजेंद्र कॉलेजिएट के प्राचार्य, समाज सेवी संस्था की सदस्य कांति पांडेय एवं डॉ आरसी पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से किया.

 

प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अरविंद पब्लिक स्कूल प्रथम, राजेंद्र कॉलेजिएट द्वितीय एवं सेंट जेवियर स्कूल तृतीय स्थान पर रहा. जबकि जूनियर वर्ग में अरविंद पब्लिक स्कूल प्रथम, सेंट जेवियर्स द्वितीय तथा एसडी पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

प्रथम आने वाले विद्यालय अरविंद पब्लिक स्कूल के बच्चे जय नगर में प्रांतीय स्तर के भारत को जानो प्रतियोगिता में सारण जिला का मान बढ़ाएंगे.

सभा का संचालन के. के. द्विवेदी एवं परमात्मा जी के द्वारा किया गया. अतिथियों का स्वागत सचिव पुनितेश्वर के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन ईश्वर प्रसाद के द्वारा दिया गया.

इस अवसर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. अतिथियों को अंग वस्त्र एवं भारत विकास परिषद का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

A valid URL was not provided.

A valid URL was not provided.

Chhapra: मुंबई समेत पूरे देश में गणेश पूजा महोत्सव की धूम है. शहर के साहेबगंज सोनारपट्टी स्थित पंडाल में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है. सोमवार की देर रात शुभ मुहूर्त होते ही पूजा के बाद पट खोल दिया गया. भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

श्री गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से यह पूजा होती आ रही है. हमारे पूर्वजों द्वारा शुरू की गई थी जो आज हम सब मिलकर इस पूजा को करते हैं. जहां 10 दिनों तक भगवान विराजमान रहते हैं. उस बीच भंडारा का भी आयोजन किया जाता है.

गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है. यह त्यौहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है. पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश का जन्म हुआ था. गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है.

Chhapra: मढ़ौरा थानाक्षेत्र में विगत 20 अगस्त को SIT की टीम पर हुए हमले में दारोगा और सिपाही हत्या मामले में नामजद छपरा जिला परिषद् की अध्यक्ष मीना अरुण को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

सारण के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि जिला परिषद् अध्यक्ष मीणा अरुण को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वे कोर्ट में आत्मसमर्पण करने जा रही थी. उन्हें नगरपालिका चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. 

गिरफ्तारी के बाद मीणा अरुण ने कहा कि वे कानून का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्होंने पूरे मामले को साजिश बताया है.

वही इस मामले में एक अन्य आरोपी ने छपरा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. 

आपको बता दें कि 20 अगस्त को मढौरा में दो पुलिस वालों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें  SIT के एक इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल की हत्या हो गई थी. इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया था.

घटना के बाद घायल पुलिस जवान के बयान के आधार पर जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण उनके  भतीजे सुबोध सिंह समेत  7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसके बाद से ही मीना अरुण की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

काफी गहमागहमी के बीच आखिरकार वो आत्मसमर्पण करने पहुंची, लेकिन आत्मसमर्पण से पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान SDPO समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. 

जिला परिषद् अध्यक्ष की गिरफ्तार के बाद जानकारी देते हुए एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि इस मामले में नामजद अरुण सिंह पहले से ही जेल में है. पुलिस ने अन्य आरोपियों की कुर्की के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था. जिसके बाद सूत्रों से जानकारी मिली की अन्य अभियुक्त कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले है. जिसपर कार्रवाई करते हुए नगरपालिका चौक के पास से जिला परिषद की अध्यक्ष मीना अरुण को सदर SDPO के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य आरोपित ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है.

सुनिए क्या कहा सारण के पुलिस अधीक्षक ने

इसे भी पढ़ें: CBI जांच की मांग को DGP ने किया खारिज, कहा- Bihar Police खुद सक्षम, दोषियों को नहीं बख्शेंगे

 

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के जिल्काबाद के समीप अनियंत्रित होकर यात्री बस पलट गई. बस के पलटने से लगभग 20 यात्री घायल हो गए. कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 50 से 60 लोग मौजूद थे. दुर्घटना के बाद सभी घायलों को गरखा पीएचसी ले जाया गया है. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. हालांकि इस दुर्घटना में किसी की मौत की खबर नहीं है.

Chhapra: इनर व्हील क्लब छपरा के द्वारा सावन मिलन का आयोजन स्थानीय छपरा क्लब में किया गया. इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्य मौजूद थी. इस दौरान कजरी, गाना, नृत्य का आयोजन हुआ.

इसे भी पढ़ें:इनर व्हील क्लब छपरा की सदस्यों ने मनाया सावन मिलन 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रत्ना शरण थी. इस बार सावन क्वीन कोमल सिंह को चुना गया. इस अवसर पर अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा ने सभी सदस्यों को उपहार भेंट कर सावन की बधाई दी.

इस अवसर पर क्लब की सचिव अपर्णा मिश्रा, गायत्री आर्यानी, शैला जैन, काँटी पाण्डेय, रानी सिन्हा, करुणा सिन्हा, किरण सहाय, मधुलिका तिवारी, उषा विश्वकर्मा, अनिमा सिंह, नीतू सिंह, सरिता राय, मंजू सिंह, अर्चना रस्तोगी और वीणा शरण समेत सदस्य उपस्थित थी.

 

  • सफाई एजेंसी के कार्यशैली पर उठे सवाल
  • एनजीओ के माध्यम से लिया जाएगा होल्डिंग टैक्स
  • लंबित कार्यों को लेकर पार्षदों के हंगामा

Chhapra: छपरा नगर निगम में गुरुवार को बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान बोर्ड ने अहम फैसले लिए. साथ ही साथ बैठक में नगर निगम के तमाम पदाधिकारियों के साथ साथ सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे. बैठक के दौरान शुरू से ही वार्ड पार्षदों के बीच काफी गहमा गहमी देखने को मिली. पार्षदों ने निगम अधिकारियों से लंबित कार्यो को लेकर कई सवाल पूछे.

कूड़ा फैलाने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर 2000 जुर्माना

नगर निगम बोर्ड ने छपरा में कूड़ा फैलाने वालों के लिए आर्थिक दंड का प्रस्ताव पास किया है. इसके तहत कोई भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि सड़क पर कूड़ा फेंकते हैं. तो उनके खिलाफ ₹2000 का फाइन लगाया जाएगा. निगम का कहना है कि शहर में डोर टू डोर सर्विस शहर में शुरू कर दिया गया है. इसलिए व्यवसायिक प्रतिष्ठान शाम में सड़क पर कूड़ा नहीं फेकेंगे. अगर वो ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ अर्थदंड भी लगाया जाएगा. इसके इसके तहत तमाम होटल, रेस्टोरेंट के साथ साथ दुकानदार व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को रखा गया है. बोर्ड के इस फैसले का सभी सदस्यों ने स्वागत किया.

सड़क पर बालू गिट्टी छोड़ने पर भी 2000 फाइन

यही नहीं शहर में सड़कों पर बालू, गिट्टी, ईट छोड़ने पर भी नगर निगम ₹2000 फाइन लगाएगा. पार्षदों की मांग थी, कि लोगों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा है. लोग मनमाने ढंग से बालू, गिट्टी गिराकर छोड़ देते हैं. जिससे सड़क जाम तथा आम लोगों को समस्या होती है. जिसके बाद बोर्ड ने ऐसा करने वालों पर दो हज़ार रुपया फाइन लगाने का प्रस्ताव पारित किया.

बोर्ड की बैठक में हुए ये महत्वपूर्ण फैसले

  • बोर्ड की बैठक में कई निर्णय लिए गए. इसके तहत तमाम टेंडरों के शीघ्र ही कार्यआदेश जारी करने का फैसला लिया गया.
  • शहर के विभिन्न भागों में नगर निगम द्वारा लगाए गए लाइट के मरम्मत का निर्देश दिया गया.
  • शहर में एलईडी लाइट लगा रही कंपनी ईईएसएल के भुगतान पर रोक लगाने पर भी प्रस्ताव पास किया गया.
  • एनजीओ द्वारा होगा होल्डिंग टैक्स कलेक्शन
  • होल्डिंग टैक्स के आधार पर आवास योजना का मिलेगा लाभ

सफाई एजेंसी की कार्यशैली पर पार्षदों के हंगामा

शहर में डोर टू डोर कचरा उठा रहे एंजेंसी के कार्यशैली पर पार्षदों ने जमकर सवाल किए. पार्षदों ने कहा कि एजेंसी ठीक से काम नहीं कर रही. एजेंसी के पास अपने पर्याप्त उपकरण भी नहीं हैं. इसपर निगम बोर्ड ने एजेंसी को चेतावनी दी है. अगर काम करने का तरीका नहीं सुधरा तो अगली बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास कर सफाई एजेंसी को हटाया जाएगा.

Chhapra: बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि यह बजट गांव, गरीब और किसान को समर्पित है. प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना एवं स्वच्छ भारत अभियान पर फोकस करना इस सरकार की नियत को दर्शाता है.

READ ALSO: इस बजट से गरीब को बल मिलेगा, युवा को बेहतर कल मिलेगा: PM

10 हजार नये कृषि उत्पादक संगठन बनाने की पहल, गांवों को बाजार से जोड़ने वाली सड़कों को अपग्रेड किये जाने की घोषणा, अन्नदाता को ऊजार्दाता बनाने के लिए कई योजनाओं की बात की गयी है.

READ ALSO: बजट प्रतिक्रिया: किसी ने सराहा तो किसी ने नकारा

कृषि से संबधित ग्रामीण उद्योग में 75 हजार नये उद्यमी तैयार करने की योजना, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अंत्योदय हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 1.5 करोड़ मकान बनाने की घोषणा. 2019-20 से 2021-22 के बीच 1.95 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य. 2022 तक हर ग्रामीण को गैस और बिजली का कनेक्शन की घोषणा ये सभी ग्रामीण सशक्तिकरण के सरकार के प्रयास को दर्शाती हैं.

READ ALSO: BUDGET 2019: वित्तमंत्री ने कहा- गांव, ग़रीब और किसान हमारी योजनाओं के केंद्र बिंदु हैं

Chhapra: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वर्ष 2019-20 का पूर्णकालिक बजट शुक्रवार को पेश किया. बजट में आम लोगों को राहत मिली है. वही अमीरों पर एक्स्ट्रा टैक्स की बोझ बढ़ी है. जबकि मध्यम वर्ग को कोई ज्यादा राहत नहीं मिली है. सरकार ने इस बजट को दूरगामी परिणाम देने वाला बताया है. जबकि व्यापारियों ने बजट के कई प्रावधानों पर सवाल भी खड़े किये है. पक्ष के लोगों ने सराहना की है. वही विपक्ष ने सिरे से नाकार दिया है.  

छपरा टुडे डॉट कॉम को व्यापारियों और राजनेताओं और शिक्षविद्द लोगों की प्रतिक्रियाएं. आप भी पढ़िए क्या कहा लोगों ने बजट के बारे में…

पवन कुमार अग्रवाल

मध्यम वर्ग को कोई खास लाभ नहीं: पवन अग्रवाल
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद् के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि बजट से मध्यम वर्ग की आशा बह गयी, उन्हें कुछ नहीं मिला है, और तो और पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए. उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों को कुछ लाभ मिलेगा. उन्हें पेंशन इत्यादि की बातें की गयी है. उन्होंने कुल मिलाकर बजट को मिला जुला बताया है. उन्होंने कहा कि अंतरिम बजट से पूर्णकालिक बजट में कोई खास अंतर नहीं दिखा.

 

 

कामेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष कांग्रेस

आम लोगों के लिए नकारा साबित होगा बजट: कामेश्वर सिंह 

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह विद्द्वान ने कहा कि यह आम बजट गरीब एवम आम लोगों के लिए नकारा साबित होगा. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने से साफ है कि आम लोगों को लेकर सरकार कुछ नही सोच रही. आम करदाताओं को सरकार ने कोई राहत नही दी है. बजट पूरी तरह से फेल है.

 

 

इसे भी पढ़ें: बजट में सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के प्रस्ताव को छपरा के व्यापारियों ने नकारा

शैलेन्द्र सेंगर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा

गांव, गरीब और किसान को समर्पित है बजट: शैलेन्द्र सेंगर

बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि यह बजट गांव, गरीब और किसान को समर्पित है. प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना एवं स्वच्छ भारत अभियान पर फोकस करना इस सरकार की नियत को दर्शाता है.

10 हजार नये कृषि उत्पादक संगठन बनाने की पहल, गांवों को बाजार से जोड़ने वाली सड़कों को अपग्रेड किये जाने की घोषणा, अन्नदाता को ऊजार्दाता बनाने के लिए कई योजनाओं की बात की गयी है. कृषि से संबधित ग्रामीण उद्योग में 75 हजार नये उद्यमी तैयार करने की योजना, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अंत्योदय हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 1.5 करोड़ मकान बनाने की घोषणा. 2019-20 से 2021-22 के बीच 1.95 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य. 2022 तक हर ग्रामीण को गैस और बिजली का कनेक्शन की घोषणा ये सभी ग्रामीण सशक्तिकरण के सरकार के प्रयास को दर्शाती हैं.

 

श्याम बिहारी अग्रवाल

सकारात्मक और सराहनीय बजट: श्याम बिहारी अग्रवाल
भाजपा नेता व वस्त्र व्यवसायी श्याम बिहारी अग्रवाल ने आम बजट की सराहना की है. उन्होंने कहा कि बजट 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में पाँच लाख तक की सालाना आमदनी वालों को टैक्स से पूरी तरह से राहत देने की घोषणा को दोहराया हैं, जो सराहनीय है. ई-वीकल्स खरीदने वालों को ऑटो लोन पर डेढ़ लाख के रूपये तक के ब्याज पर इन्कम टैक्स में छूट मिलेंगी. इसके अलावा अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत घर खरीदने के लिए गए लोन के ब्याज पर डेढ़ लाख की अतिरिक्त छूट मिलेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनें पहलें बजट में इन्कम टैक्स रिटर्न फाइल करनें की प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया हैं. ITR फाइल करनें के लिए अब पैन कार्ड की अनिवार्यता नहीं रहेंगी.

 

अशोक कुमार सिंह

सबका विश्वास जितने वाली बजट: अशोक सिंह  
भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बजट 2019 में सभी वर्गों के उत्थान एवं विकास का लक्ष्य स्पष्ट है साथ ही यह बजट भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन को साकार करने का रोडमैप भी है. ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की परिकल्पना को भी साकार करने की दिशा में मजबूत कदम होगा.

 

 

 

धर्मेन्द्र कुमार सिंह

सभी वर्गों के लिए लाभकारी साबित होगा: धर्मेन्द्र सिंह  

भाजपा नेता धर्मेन्द्र कुमार सिंह नए भारत की अर्थव्यवस्था को और तीव्रता प्रदान करेगा. साथ ही देश के गरीबों, किसानों, युवाओं, विद्यार्थियों, महिलाओं, वृद्धजनों समेत सभी वर्गों के लिए लाभकारी साबित होगा.

 

 

रामदयाल शर्मा, शिक्षाविद

देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा बजट: रामदयाल 

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षाविद रामदयाल शर्मा ने कहा कि एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में देश की राजकोषीय घाटे कम करते हुये जी डी पी को और ऊपर ले जाने का संकल्प स्पष्ट दिखता है. साथ ही यह बजट पण्डित दिन दयाल उपाधयाय और महात्मा गांधी के चिंतन पर केंद्रित है. जिसमे भारत की आत्मा गाँवो में है और वहाँ भी सबसे अंतिम छोर पर खरा व्यक्ति का उत्थान ही भारत की प्रगति है. इस चिन्तन को बजट में पहले स्थान पर रखा गया है.

छोटे दुकानदारो को पेंशन, किसानों, विधार्थियो, मजदूरो को बड़ी राहत देते हुए 59 मिनट में ऋण की स्वीकृति की जो बात कही गई है वह वाकई प्रसंसनीय है. सबको घर देने की दिशा में उठाया गया कदम बजट की लोकप्रियता को जहाँ बढ़ाता है वही सबका साथ सबका विकास करते हुए सबके विश्वास पर खड़े उतरने का संकल्प दिखता है. आयकर सीमा में बढ़ोतरी मध्यम वर्ग के लिये बड़ी राहत है. इस प्रकार यह बजट सर्व हितकारी और देश के लिये प्रगतिकारी है. यह बजट देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा

Chhapra: भाजपा नेता व वस्त्र व्यवसायी श्याम बिहारी अग्रवाल ने आम बजट की सराहना की है. उन्होंने कहा कि बजट 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में पाँच लाख तक की सालाना आमदनी वालों को टैक्स से पूरी तरह से राहत देने की घोषणा को दोहराया हैं, जो सराहनीय है.

ई-वीकल्स खरीदने वालों को ऑटो लोन पर डेढ़ लाख के रूपये तक के ब्याज पर इन्कम टैक्स में छूट मिलेंगी. इसके अलावा अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत घर खरीदने के लिए गए लोन के ब्याज पर डेढ़ लाख की अतिरिक्त छूट मिलेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनें पहलें बजट में इन्कम टैक्स रिटर्न फाइल करनें की प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया हैं. ITR फाइल करनें के लिए अब पैन कार्ड की अनिवार्यता नहीं रहेंगी.

इसे भी पढ़ें:बजट प्रतिक्रिया: किसी ने सराहा तो किसी ने नकारा

इसे भी पढ़ें: बजट में सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के प्रस्ताव को छपरा के व्यापारियों ने नकारा,

इसे भी पढ़ें: गांव, गरीब और किसान को समर्पित है बजट: शैलेन्द्र सेंगर

Chhapra: आर एस ए संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा JPM महाविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया गया. उसके बाद पुतला दहन किया गया. प्रदर्शन एवं पुतला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन की विश्वविद्यालय छात्रा प्रमुख निशा कुमारी उर्फ रिशु राज ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड नामांकन के मेघा सूची में भारी गड़बड़ी की गई है. कम नंबर वाले छात्रों का मेघा सूची में नाम आ गया है और उससे ज्यादा नंबर वाले छात्रों का नहीं आया है. जीरो नंबर वाले का मेघा सूची में नाम है और 70% मार्क्स लाने वाले उस विषय में उस छात्र का मेघा सूची से नाम गायब है.

इसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगी. पिछले दिनों जिस तरह से पीजी आरसी में नियम के विपरीत डिसीजन लिए गए. यह दर्शाता है कि यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने के लिए वर्तमान विश्वविद्यालय प्रशासन कार्य कर रहा है. पीजी आरसी की बैठक में सरेआम शिक्षक विभागाध्यक्ष को कुलपति ने बाहर कर दिया और उस बैठक में 50 से अधिक शिक्षक भाग ले रहे थे और शिक्षक गुहार लगाते रह गया और किसी शिक्षक ने रोकने का प्रयास नहीं किया. इससे पता चलता है कि किस तरह से कुलपति हिटलर शाही विश्वविद्यालय में चला रहे हैं.

संगठन का स्पष्ट मानना है कि विश्वविद्यालय में जो भी काम होगा नियम कानून से होगा. नियम के विपरीत अगर कार्य होगा तो संगठन विरोध करेगी और हर स्तर पर विरोध करेगी. चाहे इसके लिए जो कुर्बानी देना पड़े. आंदोलन स्थल से संगठन विश्वविद्यालय को कहना चाहता है कि स्नातक प्रथम खंड मेघा सूची में सुधार करें पीजी आरसी में लिये गए गलत निर्णय को तुरंत वापस हो.

शिक्षक से दुर्व्यवहार मामले में कुलपति माफी मांगे. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय, महासचिव विशाल सिंह, विश्वविद्यालय प्रवक्ता विकास सिंह समेत संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता आंदोलन में उपस्थित थे.

Chhapra: बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षाविद रामदयाल शर्मा ने कहा कि एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में देश की राजकोषीय घाटे कम करते हुये जी डी पी को और ऊपर ले जाने का संकल्प स्पष्ट दिखता है. साथ ही यह बजट पण्डित दिन दयाल उपाधयाय और महात्मा गांधी के चिंतन पर केंद्रित है. जिसमे भारत की आत्मा गाँवो में है और वहाँ भी सबसे अंतिम छोर पर खरा व्यक्ति का उत्थान ही भारत की प्रगति है. इस चिन्तन को बजट में पहले स्थान पर रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: बजट में सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के प्रस्ताव को छपरा के व्यापारियों ने नकारा

इसे भी पढ़ें: गांव, गरीब और किसान को समर्पित है बजट: शैलेन्द्र सेंगर

इसे भी पढ़ें: सकारात्मक और सराहनीय बजट: श्याम बिहारी अग्रवाल

इसे भी पढ़ें: बजट प्रतिक्रिया: किसी ने सराहा तो किसी ने नकारा

छोटे दुकानदारो को पेंशन, किसानों, विधार्थियो, मजदूरो को बड़ी राहत देते हुए 59 मिनट में ऋण की स्वीकृति की जो बात कही गई है वह वाकई प्रसंसनीय है. सबको घर देने की दिशा में उठाया गया कदम बजट की लोकप्रियता को जहाँ बढ़ाता है वही सबका साथ सबका विकास करते हुए सबके विश्वास पर खड़े उतरने का संकल्प दिखता है. आयकर सीमा में बढ़ोतरी मध्यम वर्ग के लिये बड़ी राहत है. इस प्रकार यह बजट सर्व हितकारी और देश के लिये प्रगतिकारी है. यह बजट देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा