JPU: स्नात्तक एडमिशन मेधा सूची में गड़बड़ी के खिलाफ RSA ने किया प्रदर्शन

JPU: स्नात्तक एडमिशन मेधा सूची में गड़बड़ी के खिलाफ RSA ने किया प्रदर्शन

Chhapra: आर एस ए संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा JPM महाविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया गया. उसके बाद पुतला दहन किया गया. प्रदर्शन एवं पुतला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन की विश्वविद्यालय छात्रा प्रमुख निशा कुमारी उर्फ रिशु राज ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड नामांकन के मेघा सूची में भारी गड़बड़ी की गई है. कम नंबर वाले छात्रों का मेघा सूची में नाम आ गया है और उससे ज्यादा नंबर वाले छात्रों का नहीं आया है. जीरो नंबर वाले का मेघा सूची में नाम है और 70% मार्क्स लाने वाले उस विषय में उस छात्र का मेघा सूची से नाम गायब है.

इसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगी. पिछले दिनों जिस तरह से पीजी आरसी में नियम के विपरीत डिसीजन लिए गए. यह दर्शाता है कि यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने के लिए वर्तमान विश्वविद्यालय प्रशासन कार्य कर रहा है. पीजी आरसी की बैठक में सरेआम शिक्षक विभागाध्यक्ष को कुलपति ने बाहर कर दिया और उस बैठक में 50 से अधिक शिक्षक भाग ले रहे थे और शिक्षक गुहार लगाते रह गया और किसी शिक्षक ने रोकने का प्रयास नहीं किया. इससे पता चलता है कि किस तरह से कुलपति हिटलर शाही विश्वविद्यालय में चला रहे हैं.

संगठन का स्पष्ट मानना है कि विश्वविद्यालय में जो भी काम होगा नियम कानून से होगा. नियम के विपरीत अगर कार्य होगा तो संगठन विरोध करेगी और हर स्तर पर विरोध करेगी. चाहे इसके लिए जो कुर्बानी देना पड़े. आंदोलन स्थल से संगठन विश्वविद्यालय को कहना चाहता है कि स्नातक प्रथम खंड मेघा सूची में सुधार करें पीजी आरसी में लिये गए गलत निर्णय को तुरंत वापस हो.

शिक्षक से दुर्व्यवहार मामले में कुलपति माफी मांगे. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय, महासचिव विशाल सिंह, विश्वविद्यालय प्रवक्ता विकास सिंह समेत संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता आंदोलन में उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें