Patna: उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या मामले में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के मास्टरमाइंड अशोक साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित अशोक साव खुद भी कारोबारी है और लंबे समय से खेमका के संपर्क में था।

विकास उर्फ़ राजा का एनकाउंटरपटना

घटना की रात 11.45 बजे के करीब उमेश यादव ने जब गोपाल खेमका के सिर में गोली मारी और स्कूटी से फरार हो गया तो पास में स्थित अशोक साव के छज्जुबाग स्थित फ्लैट संख्या 601 में चला गया था। वह वहीं छिपकर रह रहा था ताकि पुलिस या किसी अन्य को कोई संदेह ना हो। हालांकि पुलिस ने पहले उमेश यादव को गिरफ्तार किया जिसके बाद उसकी निशानदेही पर विकास उर्फ़ राजा का भी एनकाउंटर किया। बिहार एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस मामले से जुड़े विकास उर्फ़ राजा का एनकाउंटर किया है। पटना पुलिस ने बताया कि विकास ने ही उमेश यादव को हथियार मुहैया कराया था। पुलिस ने विकास के पास एक पिस्टल, कारतूस, खोखा आदि बरामद किया है। यह मुठभेड़ पटना के मालसलामी इलाके में मंगलवार तड़के 2.45 बजे हुई।

कॉन्ट्रैक्ट किलर उमेश यादव को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी

पटना के उद्योगपति गोपाल खेमका के हत्या का मास्टरमाइंड अशोक साव बिहार शरीफ लहेरी थाना के मथुरिया मुहल्ला का रहने वाला है। जांच के दौरान तकनीकी सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर अशोक साव को चिन्हित किया गया। पुलिस को शक तो पहले से ही था, लेकिन अब पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या की साजिश की बात स्वीकार कर ली है। हैरत की बात यह है कि अशोक साव ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट किलर उमेश यादव को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। उमेश को एक लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे। पुलिस ने उमेश यादव को भी पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल, 80 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक लाख नगद बरामद कर लिए हैं। यह मामला तब और संवेदनशील बन गया जब पता चला कि सात साल पहले खेमका के बेटे की भी हत्या हाजीपुर में कर दी गई थी।

शुक्रवार देर रात 11.30 बजे खेमका की उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे राजधानी में दहशत फैल गई थी। इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस पर विपक्ष ने बिहार सरकार को कानून-व्यवस्था को लेकर घेरना शुरू कर दिया था। मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस केस के बाकी कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है। फिलहाल अन्य सहयोगियों और साजिशकर्ताओं की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।

 

East Champaran,01 जुलाई(हि.स.)। जिले में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना पिपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया बलही देवी स्थान के पास हुई। बताया जा रहा है,कि अपराधियों ने 5 लाख रुपए नकद,लैपटॉप व कई साइन किये चेक के साथ ही अन्य दस्तावेज लूटकर फरार हो गए। घायल सीएसपी संचालक पीपराकोठी थाना क्षेत्र के बरकुरवा निवासी अनिरुद्ध कुमार सिंह है ,जिन्हे घायलवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गोली उनके बांह में लगी है।

अपराधियों ने अनिरुद्ध की बांह में मारी गोली 

अनिरुद्ध अपने घर से पैसे और चेक सहित अन्य जरूरी कागजात लेकर कार से जमुनिया गांव स्थित अपने सीएसपी केंद्र जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने अनिरुद्ध की बांह में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल अनिरुद्ध को अस्पताल पहुंचाया।घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।इसके साथ ही पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

Nalanda , 28 जून (हि.स.)। जिले में सोहसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-20 पर सत्रह नंबर के समीप शनिवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने न्यू दुखी होटल पर सिगरेट न देने पर तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी।

चार की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों की करतूत

चार की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। होटल संचालक आनंद कुमार ने बताया कि चार युवक होटल पर पहुंचे और सिगरेट की मांग करने लगे जब सिगरेट देने से मना किया गया तो पहले बहस शुरू हुई जिसके बाद बदमाशों ने कुछ ही देर में होटल पर चढ़कर तीन राउंड फायरिंग कर दी।

गोलीबारी की घटना में होटल का एक कर्मी बाल-बाल बच गया

होटल संचालक के बड़े भाई आशीष कुमार ने बताया कि गोलीबारी की पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हैरान करने वाली बात यह रही कि घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर 112 की पुलिस टीम मौजूद थी लेकिन वे लोग गोली की आवाज सुनकर भी वहां नहीं पहुंचे। गोलीबारी की घटना में होटल का एक कर्मी बाल-बाल बच गया। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि घटना की जानकारी पर गश्ती टीम मौके पर पहुंची है मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

नालंदा,बिहारशरीफ 30 मई (हि.स.)। नालंदा जिले के नालंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कमसपूर गांव में शुक्रवार की सुबह काम पर जा रहे मजदूर की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी।अचानक इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक स्वर्गीय चंदेश्वर गोप का 35 वर्षीय पुत्र सिंकदर यादव है।

परिजन ने पड़ोसी गुड्डू यादव पर हत्या का आरोप लगाया है,जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।

मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वे मजदूरी करने जा रहे थे कि पूर्व से घात लगाये दो बाईक सवार युवक ने पिताजी काे तीन गोली मार दी। गोली लगने के बाद घायल युवक ने शोर मचाया, जिससे परिवार के लोग और परिजन उन्हें तुरंत नालंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

दो महीने पहले उनके घर में तंत्र-मंत्र से जुड़ा सामान फेंका गया था

संतोष कुमार ने बताया कि लगभग एक साल पहले पड़ोस की एक महिला से कहासुनी के बाद से आरोपित के द्वारा लगातार उनके परिवार को धमकी दे रहा था। दो महीने पहले उनके घर में तंत्र-मंत्र से जुड़ा सामान फेंका गया था और उनके पिता पर हमला भी किया गया था। कई बार जान से मारने की धमकी भी मिली। इस संबंध में थाने में कई बार शिकायत और लिखित आवेदन भी दिए गए लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आई है

थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आई है। आरोपी गुड्डू यादव फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

बिहार : सूबे में अपराध चरम पर है. हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देकर अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. हाजीपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े फिर से एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया.करीब छह से सात की संख्या में अपराधियों ने हाजीपुर स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में घुसकर कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और 55 किलो 700 ग्राम का सोना लूट लिया, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की आंकी गई है. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की.

अपराधियों ने लूट के दौरान दोनों सुरक्षा गार्डों के अलावा ग्राहकों से मारपीट भी की. हथियार का भय दिखा शाखा प्रबंधक को कब्जे में लेकर वहां मौजूद लोगों के मोबाइल छीन लिये. 20 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए.

घटना के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की तहकीकात की. सबसे बड़ी बात है कि जिस जगदंबा इनक्लेव में मुथूट कंपनी की शाखा है, वो थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है.

घटना को लेकर गार्ड रवींद्र कुमार ने बताया है कि करीब 12.30 बजे एक ग्राहक आया. शाखा में प्रवेश के लिए पहचान पत्र दिखाना जरूरी होता है. गार्ड ने जब परिचय पत्र मांगा तो ग्राहक रूप में आया अपराधी उलझ पड़ा और गार्ड की गर्दन पकड़ ली और पीटते हुए अपने अन्य साथियों को बुला लिया. तभी आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरे घुस गए. यहां मौजूद दूसरे गार्ड रामस्वारथ राय और दो ग्राहकों को मारपीट कर कब्जे में कर लिया. इसके बाद शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार सिंह और कर्मचारी सोनू कुमार के हाथ बांध दिए और सभी के मोबाइल छीन लिए.

हथियार के बल पर लुटेरे शाखा प्रबंधक को स्ट्रांग रूम ले गए और 55 किलो 700 ग्राम सोना झोलों में भरकर आराम से फरार हो गए. कार्यालय में मौजूद एक कर्मचारी का मोबाइल बच गया था. अपराधियों के फरार होने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी.

वारदात की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. प्रभारी एसपी मृत्युंजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने शाखा प्रबंधक समेत कंपनी के सभी कर्मियों से काफी देर तक पूछताछ की और सीसीटीवी  फुटेज देखा.

प्रभारी एसपी ने बताया कि 55 किलोग्राम सोना लूटने की बात सामने आई है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है. अपराधियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे झोले में सोना ले जाते दिख रहे हैं. एक लुटेरे ने चप्पल पहन रखी है. तिरहुत आइजी गणेश कुमार ने भी जांच कर आवश्यक निर्देश दिए.