Chhapra: सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन छपरा की सड़कों पर जागरूकता का एक अलग नजारा देखने को मिला जब पुलिस द्वारा हेलमेट नही पहनने वालो को गुलाब का फूल दिया गया. पुलिस के द्वारा ऐसा लोगों को अपनी गलती का अहसास कराने के लिए किया गया.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन पुलिस ने लोगों को जागरूक किया और जो लोग ट्रैफिक नियम का पालन नही कर रहे दिखे उन्हें गुलाब का फूल दिया गया ताकि उन्हें अपनी गलती स्वयं अहसास हो. उन्होंने कहा कि अगले दिन से वाहनों की सघन जांच और जागरूकता के लिए अन्य कार्यक्रम भी किये जायेंगे.

इससे पहले जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में शहर में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया. रैली समाहरणालय परिसर से शुरू हुई और डाकबंगला रोड, दरोगा राय चौक, बस स्टैंड, नगरपालिका चौक होते हुए पुनः समाहरणालय पहुँच समाप्त हो गयी. इस दौरान भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजीव नयन, डीटीओ समेत प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल थे.

छपरा: मढौरा में स्थित आईटीआआई परिसर सहित राज्य के 38 स्थानों पर सौ बेड का छात्रावास बनाया जायेगा. भवन निर्माण विभाग को इसके इसके निर्माण के लिए ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है. साथ ही साथ महिला आईटीआई परिसरों में 50 बेड के छात्रावास बनेंगे. छात्रावासों के निर्माण को लेकर प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है.

इन छात्रावासों को बेहतर ढंग से एनसीवीटी के नये नियमों के तर्ज पर बनाया जायेगा. साथ ही साथ कई सुविधाएं भी दी जायेंगी. यहां छात्रों के लिए हवादार कमरों के साथ कैंटीन तथा पठन पाठन की भी अच्छी व्यवस्था रहेगी.

सौ बेड वाले छात्रावास को 474 लाख से लेकर 519 लाख रूपए की लागत से बनाया जायेगा. वहीं 50 बेड वाले छात्रावास को 219 लाख से 234 रूपए में बनाने का प्राक्कलन है.

Chhapra: जिलास्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने सर्वप्रथम पूर्व के बैठक की कार्रवाई एवं तत्संबंधी प्रतिवेदन को ससमय प्राप्त कराने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास की सराहना की.

बैठक में केन्द्र सरकार की योजनाओं के साथ-साथ जिला स्तर पर विकास के कार्यो की समीक्षा की गयी. केन्द्र सरकार की योजना में जन-धन योजना के तहत कुल 14,35,540 नया खाता खोले जाने के बारे में एलडीएम के द्वारा बताया गया. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि बहुत से ऐसे जनधन खाते है, जिसमें ट्रांजेक्शन नहीं हो रहे है, उसके लिए कारगर व्यवस्था किया जाय. एलडीएम ने बताया कि 07 फरवरी से 20 फरवरी तक इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत बैंक ऋण देेने में काफी पिछें चल रहे है इसे मिशन के रूप में लेने की बात अध्यक्ष ने कहा एवं इससे संबंधित प्रतिवेदन 15 दिन के अंदर एलडीएम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत मात्र 01 रूपया में बीमा की जानी है. इस जिला में कुल 1,51,768 बीमा की गयी है. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना में कितना क्लेम आया है और उसके विरूद्ध कितनी राशि का भुगतान हुआ है, से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करायें.       बैठक में इन्शयूरेन्स कम्पनी के प्रतिनिधि एवं रेलवे के वरीय पदाधिकारियों के उपस्थित नहीं रहने को गंभीरता से लिया गया एवं अगली बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. एनएचएआई के प्रतिनिधि ने एनएच 102-85 एवं 19 के विषय मंे विस्तृत ब्योरा दिया. दिशा के उपाध्यक्ष सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने सड़क परियोजना में लंबित भू-अर्जन से संबंधित राशि का वितरण बकायादारों की सूची बनाकर कैम्प के माध्यम से करने का परामर्श दिया. उन्होंने छपरा शहर के आस-पास के बाईपास खासकर रिविलगंज बाईपास के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव बनाने एवं सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की.  बैठक में अध्यक्ष श्री रूढ़ी ने मानपुर गड़खा सड़क का कार्य गुणवता पूर्ण नहीं होने के संबंध में जांच कराने का निदेश जिला पदाधिकारी को दिया. उन्होंने परामर्श दिया कि एनएचएआई एजंेसी से जांच कराकर जांचोपरांत ही इसका भुगतान किया जाय.

सिताब दियारा को बाढ़ के कटाव से बचाने के लिए 80 करोड़ रूपये की राशि बिहार सरकार एवं 40 करोड़ की राशि उतर प्रदेश सरकार दे रखी है. इस पर बाढ़ नियंत्रण के प्रभावी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्य आवंटन हो गया है. भू-अर्जन की प्रक्रिया चल रही है. अध्यक्ष श्री रूढ़ी ने बताया कि सिताब दियारा के मामलें को इंटर स्टेट काॅन्सिल की विषय सूची में रख दिया गया है, ताकि गृह मंत्रालय भी इसकी समीक्षा करते रहे.

सोनपुर के विधायक रामानुज प्रसाद ने गंगा नदी के किनारे ऋण बांध निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया. पंडित दिन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत कुल 1342 टोले बचे हुये है, जहां बिजली कनेक्शन देना है. अप्रैल 2018 तक पूरा करने का बैठक में अधीक्षण अभियंता द्वारा आश्वासन दिया गया. अध्यक्ष ने निदेश दिया कि अगले 6 माह में जिला में कोई भी बिजली का तार खुला नहीं रहना चाहिए. अभियान चलाकर इसे पूरा करें. यह निदेश उपाध्यक्ष श्री सिग्रीवाल की मांग मांझी प्रखंड के दाउदपुर बाजार में लटकते हुये तार को बदलने पर दिया गया.

बैठक दो चरणों में सम्पन्न हुयी. द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मनरेगा, मध्यान् भोजन योजना, उज्जवला योजना, आईसीडीएस, सर्वशिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की समीक्षा की गयी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत फेज 01 संबंधित कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने का निर्देश दिया गया एवं फेज 02 से संबंधित प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजने का निदेश दिया गया. फेज 01 अन्तर्गत 500 की आबादी वाले बस्ती को सम्पर्क पथ से जोड़ा जाना है. अध्यक्ष ने इसे प्राथमिकता सूची में सबसे उपर रखने की बात बतायी एवं कहा कि फेज 01 में जो कार्य बचा है, उसको दो माह के अंदर डीपीआर बनाकर सरकार को प्रस्ताव भेजा जाय. इसके लिए डीआरडीए निदेशक को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया. उन्होंने ग्रामीण सड़को के निर्माण में गुणवता पर ध्यान देने की बात कही.


बैठक में उपाध्यक्ष सिग्रीवाल ने बनियापुर के हरपुर में बने पुल को चालू नहीं कराये जाने की जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि आवागमण पुराने पुल के माध्यम से ही हो रहा है, जो कही न कही बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है. अध्यक्ष श्री रूढ़ी ने जिला पदाधिकारी को निदेश दिया कि वैसे संवेदक जिन्हें डीवार कर दिया गया है, उनकी सूची प्रकाशित करा दी जाय एवं सड़क निर्माण के क्रम में निविदा की स्वीकृति के पश्चात् जनप्रतिनिधि को भी इसकी सूचना दी जाय, ताकि कार्य का अनुश्रवण करने में लोगों की जागरूकता बढ़ें. मनरेगा की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिला में लक्ष्य के विरूद्ध 76 प्रतिशत मानव दिवस का श्रृजन किया गया है, जबकि 54 प्रतिशत शुरू किये गये कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है. 95,000 श्रमिकों की आधार सिडिंग कर दी गयी है. आधार सिडिंग के मामलें में छपरा जिला बिहार में अग्रणी स्थान बनाये हुये है, जिसपर अध्यक्ष महोदय ने संतोष व्यक्त किया और इसमें और तेजी लाने का निदेश दिया. मध्याह्न भोजन योजना के समीक्षा के क्रम में उपाध्यक्ष सांसद श्री सिग्रीवाल ने प्रत्येक प्रखंड के किसी एक पंचायत में आदर्श व्यवस्था लागू करने की मांग की, जिसके तहत उठाव विद्यालय तक पहुंच एवं कितने बच्चे लाभान्वित हुये, इसका सही आकड़ा रखा जाय. उज्जवला योजना के तहत सारण जिलें में 2,43,000 की सूची प्राप्त है, जिसमें 1,61,000 की केवाईसी प्राप्त कर लिया गया है और इसके विरूद्ध 1,10,000 लाभुकों का कनेक्शन कर दिया गया है. कनेक्शन के मामलें में सारण जिला बिहार में प्रथम स्थान बना लिया है. इस पर अध्यक्ष महोदय ने संतोष व्यक्त की.  बैठक के अंत में उपाध्यक्ष सिग्रीवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. उन्होंने जिला के विकास के लिए प्रशासन के कार्यों की सराहना की और आशा व्यक्त किया कि इसमें और तेजी लायी जायेगी. उन्होंने बैठक में सदस्यों के द्वारा गरीब जनता की भावनाओं को उठाने के लिए धन्यवाद दिया और गरीब से जुड़ी हुयी रोजगार को धरातल पर उतारने के लिए सभी को संकल्पित करने का आह्वान किया.
बैठक में विधान पार्षद गण, अध्यक्ष जिला पार्षद, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra(Kabir): इन दिनों कड़ाके की ठंड में भी बच्चे व युवा पतंगबाजी का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है. कोई अखबार को काटकर पतंग में साटने के लिए पूंछ बनता है तो कोई लई से फटी पतंग को चिपकाता दिखता है. हाथों में लटाई और पतंग इसके बाद शुरू हो जाता है पतंग उड़ाने का दौर.

समय के साथ पतंगबाजी के सामानों में बदलाव तो हुआ है लेकिन उत्साह में कोई कमी नही दिख रही है. तरह तरह के मांझे की जगह चाइनीज धागों ने जरूर ले ली है. पतंग के दाम में वृद्धि हुई है लेकिन फिल्मों के नाम, हीरो, हीरोइन, क्रिकेटर आदि की तस्वीर लगी डिजिटल प्रिंट वाली पंतग की धूम है.

पतंगबाजों ने छपरा टुडे से बात करते हुए कहा कि अब पहले की तरह कोई मांझे में समय देना नही चाहता, क्योंकि मांझे से मजबूत प्लास्टिक के धागे बाजार में उपलब्ध है. ऐसा नही है कि अभी मांझा नही किया जाता है लेकिन समय को देखते हुए बाजार से खरीदना आसान होता है.

भतमंझा की बात करें तो पतंगबाज जीतोड़ मेहनत करके पतंगबाजी के लिए धागा को तैयार करते थे. शीशे को बारीक पिसा जाता था. धागे को भात और शीशे से गुजारते हुए लटाई में लपेटा जाता था. मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी के लिए इसकी खास तैयारी की जाती थी.

Chhapra (Santosh kumar Banti ): समाज की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और सच्चे मन से की गई सेवा का प्रतिफल स्वयं मिल जाता है.


सेवा कार्यो के लिए सारण की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है.वर्ष 2016-17 के लिए सारण की धरती के लाल रंजीत कुमार को राष्ट्रपति भवन में आगामी 25 सितम्बर को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार के लिए रंजीत के नाम के चयन पर एनएसएस से जुड़े सभी छात्र-छात्राएं हर्षित हैं. सभी स्वयंसेवकों ने इस सम्मान की घोषणा के साथ ही रंजीत को शुभकामनाएं दी.

लगातार यह पांचवा वर्ष होगा जब जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2017 की घोषणा किए जाने के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के जगदम कॉलेज इकाई के स्वयंसेवक रंजीत कुमार से छपरा टुडे डॉट कॉम के संतोष कुमार बंटी ने बातचीत की.

शहर से 7 किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के मेंहियां गांव निवासी रामबाबू प्रसाद और सरिता देवी के पुत्र रंजीत अवार्ड के लिए चयन के बाद काफी उत्साहित हैं.

रंजीत बताते हैं कि बचपन से ही उनके अंदर समाज की सेवा करने की ललक थी. दूसरों को समाज की सेवा करते देख मन की जागृत भावना के कारण ही वह राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े.

प्रारंभिक स्तर पर गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेंहियां में पांचवी, फिर मध्य विद्यालय महमदा से आठवीं की शिक्षा लेने के बाद वह दसवीं की पढ़ाई के लिए लक्ष्मी नारायण ब्राम्हण उच्च विद्यालय छपरा और 12वीं की पढ़ाई के लिए वर्ष 2012 में विश्वेश्वर सेमिनरी के छात्र बने.

दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद उनका सपना था कि वह जगदम महाविद्यालय के छात्र बने. महाविद्यालय में किए जाने वाले शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों के कारण उनका आकर्षण इस महाविद्यालय के प्रति प्रारंभ से था. वर्ष 2012 में इंटर परीक्षा पास करने के बाद जगदम महाविद्यालय में गणित प्रतिष्ठा विषय में स्नातक छात्र बनने के साथ ही उनकी कल्पना ने मूर्त रूप पाया और इसी के साथ शुरू हुआ समाज सेवा का कार्य.

एनएसएस स्वयंसेवक बनने के लिए 2012 में आयोजित परीक्षा में रंजीत ने दूसरा स्थान हासिल किया. तब से अब तक वह एनएसएस के सक्रिय सदस्य के रूप में जाने जाते हैं.

तीन भाई बहन में सबसे बड़े रंजीत का समाज सेवा में सराहनीय योगदान रहा है.

दहेज प्रथा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता और पोलियो के साथ जनमानस के लिए जरूरी साक्षरता कार्यक्रम एवं उनके क्रियान्वयन में उनका योगदान सराहनीय है.

रंजीत गांव के ही बस्ती में ‘फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया’ से जुड़कर छात्रों के बीच निःशुल्क शिक्षा का दान करते हैं. जिससे कि वह समाज की दिशा और दशा दोनों बदल सके. ‘एक घंटा देह को और एक घंटा देश को’ इसी लक्ष्य के साथ एक स्वच्छ, शिक्षित समाज की स्थापना करना ही रंजीत का लक्ष्य है.

आईजी एनएसएस अवॉर्ड की घोषणा पर एनएसएस के पूर्व समन्वयक सेवानिवृत डॉक्टर विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने रंजीत को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं.

इसके अलावा जेपी विश्वविद्यालय के आईजी अवार्ड विनर प्रवीण कुमार, रितु राज, मंटू कुमार यादव, प्रीति कुमारी, स्वयसेवक मंकेश्वर पंडित और प्रिंस कुमार ने भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

बताते चलें कि आगामी 25 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े देश के 30 स्वयंसेवकों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया जाएगा.

पुरस्कार को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय की ओर से 4 स्वयंसेवकों का चयन किया गया था जिसमें से राज्य कार्यालय द्वारा दो स्वयंसेवक का चयन कर दिल्ली कार्यालय भेजा गया था. जहां से अंतिम रूप से बिहार में कुल 2 स्वयंसेवक का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है.

जिसमें पटना के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के छात्र नीरज कुमार और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जगदम महाविद्यालय के छात्र रंजीत कुमार शामिल हैं.

इसके पूर्व जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक

मोहम्मद जहांगीर को 2008 में,

प्रवीण कुमार को 2013 में,

ऋतुराज को 2014 में,

मंटू कुमार यादव को 2015 में और

प्रीति कुमारी को 2016 में सम्मानित किया जा चुका है.

www.chhapratoday.com की ओर से NSS स्वयंसेवक रंजीत कुमार को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन पर हार्दिक बधाई.

छपरा: शहर सहित ग्रामीण इलाकों में इन दिनों चोटी कटवा गिरोह का भय लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है.

शहर में जहां लोगों को थोड़ी बहुत राहत है वही ग्रामीण इलाकों में इसका भय सीधे तौर पर देखा जा सकता है.

प्रतिदिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घट रही घटनाओं से लोग सहमे हुए है.

चोटी कटवा गिरोह से बचने को लेकर तरह तरह की भ्रांतियां भी अब फैल गयी है.

लोग टोटके के सहारें इस तरह की घटनाओं से बचने का प्रयाश कर रहे है. चोटी काटने की घटनाओं के बाद अब घरों पर नीम के पत्ते और हल्दी से हाथ का छाप देने का टोटका शहर के अलावे ग्रामीण इलाकों में देखा जा सकता हैं.

महिलाएं इस टोटके को करते हुए देखी जा रही है.

पटना: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 22 जून को आएंगे. इसके लिए बोर्ड पूरी तैयारियों में लगा है. मैट्रिक के रिजल्ट में इंटर परीक्षा के नतीजों की तरह कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए बिहार बोर्ड फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. मैट्रिक के रिजल्ट तो तैयार हो चुके हैं लेकिन टॉप 20 में आये छात्रों को लेकर बोर्ड माथा-पच्ची कर रहा है.

रिजल्ट की तिथि को लेकर चल रहे असमंजस की स्थिति को बोर्ड ने अब साफ़ कर दिया है तो आज सोमवार की सुबह मैट्रिक के परीक्षाथियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी भी बोर्ड ने दी. अब पास मार्क्स से थोड़ा सा दूर रह गए छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिया जाएगा.

छपरा: राज्य सरकार के द्वारा ताड़ के वृक्ष का रस आम लोगों में पेय पदार्थ के रूप में उपलब्ध कराने का सपना अब सारण जिले में भी साकार होते दिख रहा है.

जिले में नीरा उत्पादन के प्रशिक्षण के बाद अब नीरा उत्पादन सह विक्रय केंद्र खुलने लगे है. जिले में जिविका के सहयोग से मढ़ौरा के अवारी पंचायत के सेमरिया गांव में दीप्ति जीविका नीरा उत्पादन समूह के प्रयास से लोगों को नीरा का विक्रय किया जाने लगा है.

जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मुकेश वर्मा ने बताया है कि नीरा के उत्पादन और विक्रय को लेकर जीविका समूह के प्रशिक्षण के बाद विक्रय एवं उत्पादन केंद्र खोले जा रहे हैं.

अवारी पंचायत में यह पहला केंद्र है इसके बाद पूरे प्रखंड में यह केंद्र पंचायत एवं गांव स्तर पर खुलेंगे.

पटना: आद्री के रजत जयंती समारोह के मौके पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा कि बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उल्लेखनीय कार्य किये हैं, जिसकी वजह से राज्य में आश्चर्यजनक परिवर्तन आये हैं. यहां की कई जन कल्याणकारी योजनाओं का बेहतरीन असर सामाजिक-आर्थिक परिपेक्ष में दिखा है. इन योजनाओं में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. बिहार की तुलना में झारखंड समेत कई दूसरे राज्यों का विकास दर धीमा रहा है.

बिहार को मौजूदा समस्याओं का समाधान निकालने के लिए प्रयत्न करने की आ‌वश्यकता है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा कि बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जन-कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की. साथ ही बिहार के समक्ष मौजूद चुनौतियों को गिनाते हुए कहा कि इसे दूर करने के लिए सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में गहन रिसर्च करने की जरूरत है. बिहार को विकास के लिए बंगलादेश के मॉडल को अपनाने का भी सुझाव दिया.

बिहार में शराबबंदी का नया कानून लागू कर दिया है जिसके बाद इसके तहत बीते दिनों 11 थानेदारों को निलंबित भी किया गया था. लेकिन, इन 11 थानेदारों के निलंबन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार पुलिस एसोसिएशन इस निलंबन से नाराज़ है और एसोसिएशन ने इस बाबत पुलिस महानिदेशक को एक पत्र भी लिखा है.

इस स्मार पत्र में पुलिस महानिदेशक से ये मांग की गई है कि जल्द से जल्द उन 11 थानेदारों के निलंबन को वापस लिया जाए और अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो आंदोलन करेंगे और हड़ताल पर चले जाएंगे. दूसरी तरफ इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है.

इस पत्र में कहा गया है कि अगर 28 अगस्त तक 11 थानेदारों के निलंबन वापस नहीं लिए गए तो बिहार के करीब 8 हज़ार पुलिस निरिक्षक और पुलिस अवर निरिक्षक अपने आपको थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी से अलग कर लेंगे. वो लोग ड्यूटी करेंगे लेकिन थानेदारी नहीं करेंगे.

वहीं, एडीजी सुनील कुमार ने कहा है कि जिस थानेदार को किसी तरह की कोई दिक्कत है तो वो अपने क्षेत्र के पुलिस कप्तान से इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

धूमधाम से मनाई जा रही ईद

 

धूमधाम से मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति, पीएम, CM ने दी शुभकामनाएं

 

पीएम मोदी 4 अफ़्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना

 

दूकान का शटर तोड़ चोरो ने चुराये सामान

 

 

Twitter पर ट्रेंड होती भारतीय राजनीति और सोशल मीडिया पर चढ़ता सियासी रंग

 

नासा को मिली बड़ी सफलता, बृहस्पति की कक्षा में पहुंचा #Juno

 

 

 

छपरा: आईआईटी में नामांकन को लेकर आयोजित परीक्षा का परिणाम आने के साथ ही छपरा न्यायाधीश कालोनी में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी.

छपरा के एडीजे ओमप्रकाश कुमार के बेटे अश्विनी ने जेईई परीक्षा में पूरे बिहार में दूसरा स्थान हासिल कर अपना और अपने परिवार सहित पूरे जिले का नाम रौशन किया है. बेटे की इस कामयाबी पर पिता को बधाई देने वाले लोगो के फोन आने शुरू गये. पूरे कालोनी में इस कामयाबी पर जश्न का माहौल देखा गया. बता दें इस बार जेईई एडवांस 2016 परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित की गई है.

जेईई मेन क्वालीफाई करने के बाद दो लाख परीक्षार्थियों ने 22 मई को एडवांस की परीक्षा दी थी. रविवार को रिजल्ट घोषित होने के बाद सफल उम्मीदवारों की ऑल इंडिया रैंक भी घोषित किया जाएगा.

सफल छात्र देश की तमाम आईआईटी और आईएसएम (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद) के इंजीनियरिंग कोर्सेज में प्रवेश ले सकेंगे. इसके अलावा आईआईएसईआर, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में भी आईआईटी एडवांस्ड के स्कोर से ही दाखिला मिलता है.