बिहार में बेटियों को जन्म से लेकर स्नात्तक तक 54 हज़ार की सहायता राशि देगी राज्य सरकार: सुशील मोदी

बिहार में बेटियों को जन्म से लेकर स्नात्तक तक 54 हज़ार की सहायता राशि देगी राज्य सरकार: सुशील मोदी

Patna:सूबे में बेटियों को जन्म से लेकर स्नात्तक पास करने तक राज्य सरकार 54 हज़ार की सहायता राशि प्रदान करेगी. यह राशि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत राज्य की हर लड़की को जन्म से स्नातक तक राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी. इस योजना के लिए प्रथम अनुपूरक बजट के तहत 830 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

इस योजना के तहत जन्म के समय दो हजार, आधार में नाम दर्ज होते ही एक हजार, टीकाकरण के बाद दो हजार, इंटर पास करने पर दस हजार और स्नातक की पढ़ाई पूरी करने पर 25 हजार देने का प्रावधान है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द इस योजना की औपचारिक शुरुआत करेंगे.

गौरतालब है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को सदन में बिहार विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2018 पेश किया. इसके तहत कुल 19 हजार 771 करोड़ 42 लाख 18 हजार खर्च करने का प्रावधान किया गया है.

मोदी ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पर कुल 2223 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त शिक्षा मद में प्रथम अनुपूरक बजट में 2207 करोड़ एवं आपदा मद में 3802 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें