बिहार में IAS की तैयारी करने वालों को मिल रही ये छूट

Patna: बिहार में आईएएस और BPSC की तैयारी करने वाले छात्रों को परफेक्शन आईएएस कोचिंग संस्थान आर्थिक छूट दे रहा है . इस संस्थान में नामांकन कराने वाले छात्रों को अब कोचिंग फी में राहत दी जा रही है.

संस्थान के निदेशक ने बताया कि प्रथम 25 छात्रों को संस्थान के पटना सेंटर में नामांकन कराने पर फी में 25% की छूट दी जाएगी. उन्होंने बताया कि BPSC प्रारंभिक परीक्षा के साथ मुख्य परीक्षा व टेस्ट सीरीज के लिए कुल चार्ज ₹25000 था, लेकिन इसे कम करके 15000 कर दिया गया है.

वही यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा, टेस्ट सीरीज आउट स्टडी मटेरियल का कुल चार्ज 60 हज़ार था, इसे घटाकर 50 हज़ार कर दिया गया है. वहीं ऑप्शनल सब्जेक्ट का चार्ज 15000 था उसे भी घटाकर 10000 कर दिया गया है.

 

0Shares
A valid URL was not provided.