सोनपुर: सोनपुर प्रखंड स्थित परमानंदपुर में नवनिर्मित फोरलेन पर अंडर पास का निर्माण नही कराए जाने को लेकर परमानंदपुर पंचायत के नाराज लोगों ने रविवार को परमानंदपुर से फोरलेन जाने वाले सड़क को जाम कर दिया तथा गुस्साए ग्रामीणों ने निर्माणाधीन फोरलेन पर हो रहे कार्य को भी बन्द करा दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि परमानंदपुर स्टेशन के सामने अंडर पास पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सारण के जिलाधिकारी, एनएचएआई अधिकारी, परियोजना पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी को इस समस्या को लेकर पूर्व में अवगत कराया गया था. इसके बावजूद भी अंडरपास का निर्माण नहीं किया जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि इस स्थिति में शिकारपुर, मकदूमपुर आदि कई गांवों के लोगो को फोरलेन पार करके घर जाना होगा जो खतरे से खाली नही है. इससे आए दिन कोई न कोई दुर्घटना घटेगी जिसको लेकर ग्रामीण चिंतित हैं.

वहीं सड़क अवरुद्ध कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की तथा फोरलेन पर हो रहे कार्य को भी अवरुद्ध करा दिया. सभी ग्रामीणों ने एक आवाज में कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक कार्य बाधित रहेगा.

इस दौरान प्रदर्शन करने वाले में मुख्यरूप से परमानंदपुर पंचायत के सरपंच अवधेश राय, हरिवंश राय, अशोक राय, अमरनाथ राय, सुदीश राय, राजकुमार राय, जनार्दन शर्मा, नागेंद्र राय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Patna: बिहार सरकार ने सूबे के भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई पदाधिकारियों का तबादला और पदस्थापित किया है. वही कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी दिए गए है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापना की प्रतीक्षा में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के अधिकारी सुधीर कुमार को राजस्व परिषद का अपर सदस्य के पद पर पदस्थापित किया गया है.

वही ब्रजेश मल्होत्रा को उद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. जबकि संजीव हंस को ऊर्जा विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है.

सारण के आयुक्त रॉबर्ट एल चोंगथु को राज्यपाल के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार को सारण प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

लोकेश कुमार सिंह को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का सचिव बनाया गया है. वे सचिव (संसाधन) वित्त विभाग के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे.

राजेश मीणा को निबंधक, सहयोग समितियां, सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Patna: बिहार में नीतीश सरकार के गठन के बाद अब मंत्रियों को उनके विभागों की जिम्मेवारी सौंपें गए है. मंगल पाण्डेय को फिर से स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है. साथ ही वे पथ निर्माण विभाग को भी देखेंगे.

वही पहली बार मंत्री बने संतोष सुमन को लघु जल संसाधन विभाग दिया गया है. जबकि विजय चौधरी को ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विकास. वही पहली बार मंत्री बने मेवा लाल चौधरी को शिक्षा और शिला कुमारी को परिवहन विभाग मिला है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार – गृह, सामान्य प्रशासन, मंत्रीमंडल, निगरानी, अन्य सभी विभाग जो किसी मंत्री के पास नहीं है.

उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद – वित्त, पर्यावरण, वन, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और शहरी विकास का विभाग
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी – पंचायती राज, उद्योग विभाग, पिछड़ी जाति उत्थान, EBC कल्याण  

विजय चौधरी – ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विकास, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, संसदीय कार्य मंत्रालय, जल संसाधन  
अशोक चौधरी – भवन निर्माण, अल्पसंख्यक कल्याण
विजेंद्र यादव – उर्जा, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, निबंधन, उत्पाद विभाग  
मेवालाल चौधरी – शिक्षा विभाग
मंगल पाण्डेय – स्वास्थ्य, पथ निर्माण, कला संस्कृति विभाग
संतोष सुमन – लघु सिंचाई, एससी-एसटी कल्याण विभाग
शिला कुमारी – परिवहन विभाग
मुकेश सहनी – मत्स्य पालन और पशु पालन विभाग
अमरेन्द्र प्रताप सिंह – कृषि, सहकारिता, गन्ना विकास विभाग
रामप्रीत पासवान – पीएचईडी विभाग
जीवेश कुमार – पर्यटन और खनन, श्रम विभाग
रामसूरत राय – राजस्व और विधि मंत्रालय की जिम्मेदारी.

Patna: बिहार में नयी सरकार के गठन को लेकर एनडीए की बैठक हुई. बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया. वही उपमुख्यमंत्री के नाम पर अबतक संशय बरक़रार है.

हालांकि भाजपा ने कटिहार से भाजपा विधायक तार किशोर प्रसाद को विधानमंडल दल का नेता और बेतिया से विधायक रेणु देवी को उपनेता चुन लिया है. ऐसे कयास लगाये जा रहें है कि उत्तरप्रदेश की तर्ज पर दोनों नेताओं को उपमुख्यमंत्री पद दी जा सकती है.

इसी बीच निवर्तमान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर के दोनों नेताओं को बधाई देते हुए कहा है कि वे कार्यकर्ता है और कार्यकर्त्ता का पद उनसे कोई छीन नहीं सकता.

सुशील मोदी ने लिखा- “भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।

तारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई ! नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक श्रीमति रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई!”

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने की कवायद अब तेज हो गयी है. रविवार को एनडीए के सभी घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी पर्वेक्षक के रूप में मौजूद रहे. बैठक में नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुने लिया गया है. नीतीश कुमार ही अब बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे.    

वही इससे पहले  JDU ने नितीश कुमार को अपने विधायक दल का नेता चुन लिया है. इसके साथ ही उपनेता के चुनाव के लिए भाजपा में मंथन जारी है. बीजेपी ने तार किशोर प्रसाद नेता को विधानमंडल दल का नेता और रेणु देवी उपनेता होंगी.  

इसके बाद नीतीश कुमार ने एनडीए के नेताओं के साथ बिहार के राज्यपाल फागु चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. नयी सरकार का शपथ ग्रहण सोमवार को शाम 4:30 बजे होगा.

सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. कल 4 बजे के आसपास शपथ ग्रहण समारोह होगा. उन्होंने कहा कि सरकार में कौन कौन मंत्री बनेगा यह जल्द ही साफ़ हो जायेगा.      

विधानसभा में  NDAकी सीटें

BJP 74
JDU 43
HAM 04
VIP 04

Chhapra: बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2020 के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, विधान सभा क्षेत्र 116-तरैया एवं 117-मढ़ौरा कृष्ण देव त्रिपाठी (भाप्रसे) के द्वारा आज 116-तरैया विधान सभा क्षेत्र के पानापुर प्रखंड के चकिया पंचायत के पृथवीपुर गाँव के पास सारण तटबंध के आस पास बसे ग्रामीणों से मिल कर स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान की जानकारी प्राप्त की गई.

वहाँ के ग्रामीणों ने बताया की वे लोग स्वतः मन से मतदान करते हैं और मतदान में कही कोई दबाव नहीं है.

प्रेक्षक के द्वारा गोपालगंज के सीमावर्ती इलाका का भी भ्रमण किया गया एवं सतजोड़ा पंचायत सरकार भवन में केन्द्रीय बल के आवासन का निरीक्षण किया गया.

Chhapra: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने छपरा के राजग प्रत्याशी डॉ सी एन गुप्ता के लिए शहर में रोड शो किया. रोड शो शहर के ब्रम्हपुर से गांधी चौक तक चला.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने जनता से डॉ सी एन गुप्ता को फिर से जिताने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जरूरत है, उसी तरह बिहार में राजग की सरकार बनानी जरूरी है. आज बिहार जिस तरह से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है उसी को बरकरार रखने की जरूरत है.

रोड शो में बाइक सवार कार्यकर्ता भी शामिल रहें.

Bihar: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में 16 जिलों के 71 सीटों के लिए बुधवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई.

कोरोना काल मे हुए इस मतदान में शुरुआत की अपेक्षा दिन चढ़ने के साथ मतदान का प्रतिशत कम रहा. पूर्व के चुनाव के अनुपात 2020 के विधानसभा चुनाव का प्रतिशत इन 71 सीटों पर मिला जुला रहा. हालांकि कई सीटों पर मतदान का प्रतिशत पूर्व के चुनाव से कम रहा.

वोटिंग प्रतिशत

ar

Chhapra: विधान परिषद की सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.  मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ है जो शाम 5 बजे तक चला. इस दौरान मतदाताओं में मतदान को लेकर ख़ासा रुझान देखने को मिला. मतदाता मतदान करने के लिए कतारों में खड़े दिखें.

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/3404729259582874/

मतदान का प्रतिशत 
समय ———— मतदान का प्रतिशत 
सुबह 10 बजे ————-11.32 प्रतिशत
दोपहर 12 बजे———-   37.05 प्रतिशत 
दोपहर 2 बजे———-   63.90 प्रतिशत 
शाम  4 बजे———-   78.54 प्रतिशत 

शाम 5 बजे ——85 प्रतिशत

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में 5 जिलों के कार्यरत शिक्षक और विश्वविद्यालय शिक्षकों ने मतदान किया. कोविड के मद्देनजर इस चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी.

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए 12 प्रत्याशी है मैदान में

ये है प्रत्याशी
1. लालू प्रसाद यादव
2. अशोक कुमार
3. रणजीत कुमार
4. केदार नाथ पाण्डे
5. चन्द्रमा सिंह
6. गणेश प्रसाद सिंह
7. लाल बाबू यादव
8. अनुजा सिह,
9. योगेन्द्र प्रसाद यादव
10. अवधेश कुमार
11. डा०ओम प्रकाश गुप्ता
12. जयराम यादव

बनाये गए 103 मतदान केंद
मतदान के लिए कुल 103 मतदान केन्द्र जिसमें पश्चिमी चम्पारण में 18, पूर्वी चम्पारण में 27, गोपालगंज में 18, सिवान में 20 तथा सारण जिला में 20 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

कुल 10371 मतदाता

जिनमे सारण में 3448, सीवान में 2335, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में 1998, गोपालगंज में 1390 और बेतिया (पश्चिम चंपारण) में 1200 मतदाता है.

इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8553 है वही 1785 महिला मतदाता है.

पटना: बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारों की नयी सूची जारी की है. नयी सूची में शहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी को शामिल किया गया है.

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 71 निर्वाचन क्षेत्रों में कल नाम वापसी के आखिरी दिन कुल एक हजार पैंसठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. इस चरण में कुल एक हजार 91 उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए थे, जिनमें से 26 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए.

इस बीच, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 52 हजार से अधिक दिव्‍यांगजनों और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के मतदान के लिए डाक मतपत्र की सुविधा का उपयोग करने का फैसला किया.

इन मतदाताओं को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा पूर्व-सूचित तारीखों पर डाक मतपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे और मतदान प्रक्रिया में गोपनीयता, सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी. यह पहली बार है जब बिहार विधानसभा चुनाव में डाक मतपत्र की सुविधा इन दोनों श्रेणियों में दी जा रही है.

Patna: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी की टिकट पर किस्मत आजमा रहे 9 भाजपा नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने एक पत्र जारी कर दिनारा, रोहतास से चुनाव लड़ रहे राजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया, पूर्व विधायक पालीगंज उषा विद्यार्थी समेत नौ लोगों को पार्टी विरोधी गतिविधि की वजह से निष्काषित कर दिया है.