Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा के तत्वावधान में छपरा नगर निगम के वार्ड संख्या 33, 34, 35 मौना पंचायत तथा नेवाजी टोला के क्षेत्रों में असहाय तथा निशक्तों के बीच वस्त्र वितरण किया गया.

इस अवसर पर सारण जिला वैश्य महासभा के महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि सच्ची होली तो ये हैं जिनके पास होली मनाने का साधन नहीं हैं, जो नि सहाय हैं उनके चेहरे पर मुस्कान लाना.

इस अवसर पर पुर्व जिला परिषद राज कुमार गुप्ता उर्फ राजू जी, डाॅक्टर सन्तोष कुमार शर्मा, धर्मेन्द्र साह, सुनील कुमार ब्याहुत, चंदन कुमार, मोहन प्रसाद, सुनील जायसवाल, राजू कुमार ब्याहुत अधिवक्ता, प्रोफेसर सिया शरण प्रसाद, धनेश्वर साहू उपस्थित हुए.

Chhapra: सारण्य महोत्सव द्वारा मनाया गया ”फागुणोत्सव: होली के पूर्व सारण्य महोत्सव द्वारा होली मिलन समारोह ”फागुणोत्सव” का आयोजन किया गया. फागुनोत्सव का विधिवत उद्घाटन अरुण कुमार सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, जय राम सिंह, सीमा सिंह, अतुल कुमार, श्याम बिहारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार भले ही हो लेकिन यह आपस मे मिल जुलकर रहने का संदेश देता है. चेहरे पर अलग अलग रंग एक साथ रहते है जिससे चेहरा सुंदर दिखता है. उसी प्रकार हममें भले ही विविधता हो लेकिन हममें एकता जरूरी है. वक्ताओं ने सभी उपस्थित जनसमूह को होली की शुभकामनाएं देते हुए इसे हर्षोउल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया.इस मौके पर वात्सल्य, एसएस एकेडमी, हैप्पी श्रीवास्तव, अमित कुमार, एवं स्वर म्यूजिकल टीम द्वारा होली गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गयी. जिसपर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई.

कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल एवं संयोजन चंद्र प्रकाश राज ने किया.

Chhapra: रमजानुल मुबारक का अलविदा जुमा (जुमातुलविदा) की नमाज़ आज (शुक्रवार) को अदा की जाएगी. रमज़ान के जुमा की तो खास अहमियत होती ही है लेकिन अलविदा जुमा को छोटी ईद मानी जाती है.

रमजान के महीने में जुमा के दिन की फजीलत और बरकत खास बताई गई है. इस दिन की शुरूआत भी आम दिनों की तरह ही होती है. लेकिन दोपहर खास होती है. मस्जिदों में अजान होने से पहले ही लोग पहुंचना शुरू कर देते है. हाफिज और इमाम इस मौके पर खास तकरीर किया करते हैं. फिर अलविदा जुमा की नमाज़ पढ़ी जाती है.
Photo: File

Chhapra: जिले में भीषण गर्मी, लू तथा आगलगी जैसी घटनाओं से बचने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा अपने-अपने स्तर से राहत तथा बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया. पीएचआईडी के कार्यपालक अभियंता को पेयजल के लिए आकस्मिक पेयजल योजना तैयार करने, जिस क्षेत्र में चापाकल सुख गया है. उस क्षेत्र में जल टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था कराने साथ ही जिस क्षेत्र में 20 से 25 फूट जल स्तर है. वहाँ चापाकल गाड़ने तथा खराब चापाकल को मरम्मत कराने हेतु निर्देश दिया.

छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त को शहरी क्षेत्रों में प्याऊ की व्यवस्था कराने, खराब चापाकल की मरम्मत कराने, स्लम बस्तियों में पेयजल एवं आकस्मिक दवाइयों का व्यवस्था कराने का निर्देश दिया.जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस, आईबी लिक्विड तथा जीवन रक्षक दवाओं को उपलब्ध रखने का निर्देश दिया साथ ही साथ लू से पीड़ितों के लिए आईसुलेशन, वार्ड की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया.

शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था कराने, समय के अनुसार विद्यालय संचालन में परिवर्तन करने का निर्देश दिया साथ ही साथ आईसीडीएस के डीपीओ को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल की व्यवस्था कराने, गर्मी तथा लू से बचने के लिए बच्चों तथा महिलाओं को स्वास्थ सहायता दिलाने हेतु निर्देश दिया.

इसके अलावे जिला अग्निशमन के पदाधिकारी को मनरेगा के मजदूरों की कार्य अवधि में बदलाव करने, मजदूरों के कार्य स्थल पर पेयजल की व्यवस्था करने, तथा अग्नि से ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में अग्निशमन वाहनों को तैनात रखने का निर्देश दिया ताकि लू तथा अग्निकांड पर तुरंत काबू पाया जा सकें.

Chhapra: सारण संसदीय सीट पर मतदान लगभग शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस सीट पर मुख्य मुकाबला सारण के मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी और महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय के बीच है. इस सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में है. अब प्रत्याशियों की किश्मत EVM में बंद है. परिणाम 23 मई को आयेंगे.

58 प्रतिशत हुआ मतदान
सारण संसदीय क्षेत्र चुनाव में 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा 63.6 प्रतिशत मतदान सोनपुर में हुआ. वही सबसे कम 53.55 प्रतिशत मतदान गरखा विधानसभा क्षेत्र में हुआ. इनमें सोनपुर- 63.6%, परसा- 62%, अमनौर- 57% मढ़ौरा- 56.8%, छपरा- 55.9% और गरखा- 53.55% मतदान हुआ. जो पिछली बार की तुलना में अधिक है.

सारण में ऐसे बढ़ा मतदान का प्रतिशत

6 बजे तक 58.14 प्रतिशत
5 बजे तक 51 प्रतिशत
4 बजे तक 47 प्रतिशत
3 बजे तक 46 प्रतिशत
2 बजे तक 44 प्रतिशत
1 बजे तक 36 प्रतिशत
12 बजे तक 29 प्रतिशत
11 बजे तक 21 प्रतिशत
10 बजे तक 17 प्रतिशत
9 बजे तक 13 प्रतिशत

16 लाख मतदाताओं ने किया मतदान
इस सीट पर कुल 16 लाख 61 हजार 620 मतदाताओं ने 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद कर दिया. मतदान के लिए 1711 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

EVM तोड़ा, बूथ पर झड़प
चुनाव के दौरान सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के महदलिचक बूथ संख्या 131 पर युवक ने वोट करने के बाद EVM को पटक दिया जिससे EVM टूट गया. पुलिस ने EVM तोड़ने के आरोप में विजय हजरा नाम व्यक्ति को तुरत गिरफ्तार कर लिया.

वही दरियापुर में मतदान केंद्र पर राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. घटना दरियापुर के बूथ संख्या 207 पर घटी. बताया जा रहा है कि राजद और बीजेपी समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद मारपीट हुई. इस दौरान कई वाहनों को भी निशाना बनाया गया है. हंगामे के बाद थोड़ी देर तक मतदान बाधित रहा हालांकि बाद में मतदान शुरू हो गया. इस घटना की जानकारी के बाद सोनपुर के डीएसपी और एसडीओ भी मौके पर पहुंचे और मतदाताओं स्थिति को नियंत्रित किया.

इसे भी पढ़े: सोनपुर में व्यक्ति ने तोड़ा EVM, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मतदान करने के लिए दिखा युवाओं और महिलाओं और बुजुर्गों में उत्साह
मतदान करने के लिए एक ओर जहाँ पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाता उत्साह में थे वही बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़ कर वोट डाला. मतदान केन्द्रों और बुजुर्गों ने लोगों से वोट करने के लिए घरों से बाहर निकलने की अपील भी की.

उत्साह जीता गर्मी हारा
मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही बूथों पर पहुँचकर कतार में लग गए थे. दोपहर के साथ ही तपती गर्मी बढ़ी इसके बावजूद वोटरों का उत्सान नहीं डिगा और वोटरों ने जमकर वोट किया.

रूडी ने अमनौर और चन्द्रिका ने परसा में किया मतदान 
भाजपा के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अमनौर में मतदान किया. जबकि पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने अपने परिवार संग परसा में मतदान किया.

इसे भी पढ़ें: मां और बेटी संग राजीव प्रताप रूडी ने डाला वोट

दिव्यांग मतदाताओं को मिली खास सुविधा
मतदान करने पहुँचाने वाले दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथों पर व्यवस्था की गयी थी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर मुहैया कराया गया था. जिससे दिव्यांग मतदाताओं को राहत हुई.

जिलाधिकारी ने आदर्श बूथ पर किया मतदान
सारण के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आंबेडकर स्मृति भवन में बनाये गए बूथ पर अपना मतदान किया. इस दौरान जिलाधिकारी कतार में खड़े हुए और आम मतदाता के रूप में अपना वोट डाला.

छपरा में आदर्श बूथ पर लोगों के लिए कूलर, पंखा व पानी की सुविधा उपलब्ध, DM बोले उत्सव का है माहौल

इनकी किश्मत EVM में बंद
1. राजीव प्रताप रूडी – भाजपा

2. चन्द्रिका राय – राष्ट्रीय जनता दल

3. शिवजी राम – बहुजन समाज पार्टी

4. इश्तेयाक अहमद – युवा क्रांतिकारी पार्टी

5. जुनैद खान – भारतीय इंसान पार्टी

6. धर्मवीर कुमार – बिहार लोक निर्माण दल

7. भीषम कुमार राय – पूर्वांचल महापंचायत पार्टी

8. राजकिशोर प्रसाद – वंचित समाज पार्टी

9. प्रभात कुमार गिरि – निर्दलीय

10. राजकुमार राय (यादव) – निर्दलीय

11. लालू प्रसाद यादव – निर्दलीय

12. शिव ब्रत सिंह – निर्दलीय

Chhapra: छपरा टुडे डॉट कॉम ने लोकतंत्र के महापर्व के पांचवे चरण में सारण संसदीय सीट की हर जानकारी आप तक पहुंचाई. हमारे पाठकों ने भी हमारी विश्वसनीय ख़बरों को लेकर हम पर अपना विश्वास जताया. मतदान के दौरान लोगों ने जमकर वोटिंग की और हमें अपनी सेल्फी भेजी है. हमने आपकी वोट सेल्फी को अपने फेसबुक के साथ साथ YouTube चैनल पर जगह दी है.

यहाँ देखें VIDEO

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मुसहरी और चनचौड़ा के बीच बुधवार को बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. हादसे में करीब दो दर्जन गंभीर रूप में घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सकों ने सभी का ईलाज किया.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस में शादी समारोह में शामिल होकर पानापुर लौट रहे लोग सवार थे. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चनचौड़ा के पास एक बाइक को बचाने के दौरान बस पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गयी.

घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में बस से टक्कर के कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत की खबर है. 

दुर्घटना के बाद छपरा मशरक मुख्य मार्ग पर कई घंटों तक जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुँच घायलों को अस्पताल भेजा. वही जेसीबी की मदद से बस को हटाया. सदर एसडीएम और एसडीपीओ ने अस्पताल पहुँच कर घायलों का हाल जाना.

Chhapra: मौसम चुनावी है, ऐसे में प्रत्याशी वोटरों से जनसंपर्क करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है. लगातार जन संपर्क के माध्यम से लोगों से जुड़ने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते.[

सारण के मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी कुछ ऐसा ही करते दिख रहे है. सांसद कभी चाट के ठेले से चाट खाते दिख रहे है तो कभी ककड़ी खाते. जनसंपर्क के दौरान सांसद के इस अंदाज की चर्चा लोग खूब कर रहे है. ताजा वीडियो में राजीव प्रताप रूडी रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के पास करने का इन्तजार कर रहे है, इस दौरान वहां ककड़ी बेच रहे व्यक्ति से ककड़ी खरीदकर खा रहे है और साथ में चल रहे लोगो को खिला भी रहे है. ककड़ी वाले से दिन भर में होने वाली बिक्री के सम्बन्ध में बातचीत के साथ काफिला फिर अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ता है.

भाजपा के प्रत्याशी के इस अंदाज को एक ओर जहाँ लोग पसंद कर रहे है वही कुछ लोग इसे चुनावी भी करार दे रहे है.

 

Chhapra: सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. नामांकन के पहले दिन खाता खुल गया. पहले दिन निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. सारण संसदीय सीट के लिए नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अरुण कुमार के समक्ष हुआ.

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
नामांकन प्रक्रिया के शुरू होने को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए थे. नामांकन स्थल के आसपास बेरिकेटिंग की गई थी. इस दौरान प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक, समर्थकों को मिलाकर 5 लोगों को अंदर आने की अनुमति दी गयी थी. नामांकन के लिए पहुंचने वाले प्रत्याशियों की वीडियोग्राफी कराई गई.

इसे भी पढ़े: छपरा में नामांकन एक्सप्रेस के पहले दिन ही सड़क की यातायात व्यवस्था हुई बेपटरी

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव: सारण से लालू प्रसाद यादव ने किया नामांकन

नामांकन के पहले दिन मढ़ौरा के जादो सलीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया. उन्होंने एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेगी. स्क्रूटनी 20 अप्रैल को होगी, उम्मीदवार 22 अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 6 मई को होगा. परिणाम 23 मई को आएंगे.

लोकआस्था का महापर्व चैती छठ के अवसर पर 5 टॉप गीत सुने.


Chhapra: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सारण लोकसभा सीट से लड़ने वाले प्रमुख दलों के पहले उम्मीदवार का नाम सामने आ गया है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा सारण लोकसभा सीट से राजीव प्रताप रूडी पर फिर से अपना भरोसा जताया है. हालांकि इस लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम की घोषणा फिलहाल नही हो पाई है. जिससे जनता उहापोह की स्थिति में हैं.

इसे भी पढ़े: सारण से राजीव प्रताप रूडी और महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को मिला टिकट

उधर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा भले हो चुका हो लेकिन नामो की घोषणा के बाद ही चुनावी रंग चढ़ेगा.

सारण लोकसभा सीट पर हमेशा से काटे की टक्कर देखी जाती रही है. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच ही इस सीट को लेकर दावेदारी रहती है.  विगत वर्ष के लोकसभा चुनाव पर नज़र डालें तो सारण लोकसभा सीट कभी राजद तो कभी बीजेपी की हिस्से में रही है. 

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने की सीट बंटवारे की घोषणा, यहां देखें 

कब किनके हिस्से में आया सारण लोकसभा क्षेत्र

1991 में जनता दल से लालबाबू राय

1996 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

1998 में राजद से हीरा लाल राय

1999 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

2004 में राजद से लालू प्रसाद यादव

2009 में राजद से लालू प्रसाद यादव

2014 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

 

असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए पेंशन योजना PM-SYM का हुआ शुभारंभ

Chhapra: असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (PM-SYM) का हुआ शुभारंभ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से किया.

इस दौरान छपरा के DRCC भवन में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, केंद्रीय श्रम विभाग के डायरेक्टर अनिल सिंह, श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, रामदयाल शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबका साथ सबका विश्वास के मंत्र के साथ कार्य किये जा रहे है. सभी अपनी पैरों पर खड़े हो और उनको किसी पर आश्रित नही रहना पड़े ऐसी सोंच के साथ असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत दूरगामी परिणाम देगी. इस योजना से सभी को लाभ मिलेगा.

विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि ऐसी योजना से देश के गरीब मजदूरों को लाभ होगा.

वही सारण के श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने कहा कि यह योजना खासकर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी पेंशन देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा लायी गई है. इसमें भूमिहीन, रिक्शा/ठेला/वाहन चालक, फेरी लगाने वाले, कूडा बिनने वाले समेत वैसे सभी मजदूर लाभान्वित हो सकते हैं जिनकी मासिक आय 15000 रुपये से कम है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

इस पेंशन योजना के लिए CSC ( कॉमन सर्विस सेन्टर) पर इच्छुक व्यक्ति अपना आधार, बैंक खाता लाना होगा. CSC पर ही उम्र के हिसाब से राशि का भुगतान करना होगा. यह राशि 18 वर्ष के उम्र वालों के लिये 55 रुपए से लेकर 40 वर्ष के उम्र वालों के लिये 200 रुपये तक की होगी. जो उम्र के हिसाब से तय कर दी गयी है.

वही 60 वर्ष के बाद इस योजना मे शामिल व्यक्ति को 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगा. अंशदाता कभी भी इस योजना से हट सकेगा और जमा पूरी राशि भी वापस प्राप्त कर सकेगा.

आप को बता दें कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से किया.