Amnour: अमनौर इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय 35 वी सारण जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ रविवार को सारण जिला पार्षद अध्यक्षा मीणा अरुण ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया. तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले भर से लगभग सैकड़ो प्रतिभागी भाग लेने पहुँच चुके है, प्रतियोगिता के प्रथम दिन पुरुष वर्ग का दस किलो मी का दौर व वालिका वर्ग के 5 किलो मी का दौर शामिल था.

दस किलो मीटर वर्ग के दौड़ में बालक वर्ग से स्टूडेंट क्लब अमनौर के आशीष कुमार प्रथम व दुतीय स्थान एन वाई ए सी क्लब छपरा के प्रमोद कुमार साथ ही तृतीय स्थान सरोज कुमार ने प्राप्त किया. जबकि बालिका वर्ग के 5 किलो मीटर दौड़ में प्रथम स्थान एन वाई ए सी क्लब छपरा के अंजली कुमार, द्वितीय स्थान स्टूडेंट क्लब अमनौर की आदिति कोमल कुमारी,व् तृतीय स्टूडेंट क्लब अमनौर की संजना कुमारी ने प्राप्त किया.

उक्त मौके पर मुख्य रूप से चयन समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, सारण एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्याम देव सिंह, निर्मल ठाकुर, अमित सौरभ उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के वृज  सिंह, पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, चन्दन सिंह,मनन सिंह जबकि मंच संचालन पप्पू सिंह ने किया.

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में हर वर्ष होने वाला रावण वध कार्यक्रम पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा बैठक बुलाई गई. जिसमे गर्मागर्म बहस के बाद बैठक बेनतीजा रही. अब देखने वाली बात यह होगा कि रावण वध कार्यक्रम कहाँ होता है या फिर राजेन्द्र स्टेडियम में ही होता है. गुरुवार को विजयादशमी समारोह समिति द्वारा प्रेस वार्ता बुलाई गई है.

बताते चलें कि एसडीओ द्वारा पिछले दिनों विजयादशमी समारोह समिति को पत्र लिखकर राजेन्द्र स्टेडियम में रावण वध करने के लिए मना किया था.

छपरा: शहर के लोगों को जागरूक करने और स्वच्छता का सन्देश देने की मुहीम ‘स्वच्छ छपरा अभियान’ के तहत रविवार को जन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली शहर के गुदरी बाजार स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर के प्रांगण से शुरू हुई.

इसे भी पढ़े: युवाओं में बढ़ा फोटोग्राफी का क्रेज़, पार्क, सरोवर, ब्रिज बना पहली पसंद

शहर को स्वच्छ बनाने के इस जनजागरण अभियान में बड़ी संख्या में बच्चों, युवा और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया. रैली में महिलाओं ने भी मुहल्लेवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संचार किया. रैली के दौरान लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया.

इसे भी पढ़े: जागरूकता रैली के जरिये एसपी ने किया शहरवासियों से स्वच्छता का आह्वान

इसे भी पढ़े: कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

इस अवसर पर कश्मीरा सिंह, प्रीति पांडेय, हेमा देवी, सीमा देवी, बबिता सिंह, उषा देवी, जयराम सिंह, डॉ. सुनील प्रसाद, मनन्जय कुअँर, साकेत सौरभ, अली अहमद आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

अमनौर: पूर्व प्रमुख सुनील राय और उप प्रमुख विवेकानंद राय के पहल पर कर्मचारियो ने बुधवार की संध्या सैकड़ो बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. सुनील राय ने लोगो को आश्वस्त किया कि हर संध्या में इनके तरफ से राहत सामग्री व्यवस्थित कर बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना बनवाया जायेगा.

इस अवसर पर मुखिया संजय साह, मोहमद मंशाद अली, मुकेश चौबे, एस आई, बिनोद राय, शिक्षक बीरेंद्र राम, अशर्फी दास समेत दर्जनों शामिल थे.

छपरा: सारण जिला जदयू के द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए खाद्य सामग्री वितरण शिविर लगाया गया है.

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र तरैया और पानापुर बाजार में जिला जदयू द्वारा सामग्री वितरण शिविर लगाया गया है. जहां बाढ़ पीड़ितों को चूड़ा, गुड़, सत्तू और अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है.

जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने बताया कि शिविर 24 घंटे कार्यरत रहेगा. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पार्टी की ओर से सुविधा सहायता मुहैया कराई जाएगी.

कैम्प का उद्घाटन जिलाध्यक्ष ने फीता काट कर किया.

इस मौके पर जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष महतो, वैद्यनाथ प्रसाद विकल, नवल किशोर कुशवाहा, मो फ़िरोज उपस्थित थे.

छपरा: सारण जिला के 6 प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. पानापुर, तरैया, मशरख, परसा, मकेर एवं दरियापुर के 23 पंचायतो की लगभग 1 लाख की आबादी बाढ़ प्रभावित है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुँचाना जिला प्रशासन के लिए चुनौती और प्राथमिकता बनी हुई है. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के निर्देश पर नगर निगम सभागार में राहत सामग्री के पैकेट बनाने का कार्य जारी है. इन पैकेटों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के बीच भेजा जाता है.

जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुँचाने के लिए राहत पैकेट को साफ सफाई के साथ पैक किया जा रहा है. इन पैकेटों में चूड़ा, मीठा, माचिस, मोमबत्ती, ORS, हैलोजन टेबलेट आदि रखे जाते है.

उन्होंने बताया कि अबतक लगभग 12000 पैकेट राहत सामग्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजे जा चुके है. वही शनिवार को लगभग 5200 पैकेट भेजे गए.

उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत सभी प्रभावितों को ससमय राहत सामग्री मिले इसके लिए युद्ध स्तर पर दिन रात कार्य किये जा रहे है.  

छपरा: शहर को जगमग रखने और अँधेरा को दूर करने के उद्देश्य से सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट से आजकल राहगीरों को कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा है.

शहर के डाकबंगला रोड के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगाये तो जरुर गए है पर उस पर किसी का ध्यान नहीं होने से बेकाम के साबित हो रहे है. सड़क किनारे लगे पेड़ों के तनों के बड़े हो जाने के कारण अधिकतर स्ट्रीट लाइट्स इनमें छिप गए है. जिससे रौशनी सड़क पर नहीं पड़ रही है और आने जाने वालों को सड़क पर रौशनी नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर इस सड़क से पैदल गुजरने वालों को दिक्कत होती है.

सड़क के दोनों ओर लगे पेड़ों की छटाई समय से नहीं होने के कारण ऐसा हुआ है. विभाग द्वारा यदि समय पर छटाई की जाती रहे तो ऐसी समस्या उत्पन्न ही नहीं होगी.

छपरा: नगर निगम चुनाव के प्रचार शोर शुक्रवार की शाम में थम गया. रविवार को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नगर निगम चुनाव में प्रत्यशियों ने प्रचार के दौरान जमकर पसीना बहाया और विभिन्न तरीकों से मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए कोई कसर नही छोड़ी.

इस बार के चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों ने कई हाई-टेक तरीकों को अपनाते हुए सोशल साईट का भी भरपूर इस्तेमाल किया. नगर निगम के 45 वार्डों के लिए कुल 300 प्रत्यशी अपने भाग्य को आजमा रहे है. मतदान के लिए बनाये गये 146 बूथों पर 1 लाख 59 हज़ार 540 मतदाता प्रत्यशियों की किश्मत ईवीएम में बंद करेंगे.

{सुरभित दत्त}
समाज के उत्थान और प्रगति के लिए शिक्षा बेहद जरुरी आयाम है. समाज को शिक्षित करने के मुहीम के माध्यम से समाजसेवा में जुटे कुछ जुनूनी युवाओं ने इन दिनों शहर में एक अभियान छेड़ रखा है. युवाओं द्वारा दलित बस्ती का चुनाव कर उनमें रह रहे बच्चों तक शिक्षा का अलख जलाया जा रहा है. 

इस कार्य में लगे फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया संस्था के मंटू कुमार यादव बताते है कि समाज के गरीब बच्चों को शिक्षा देने की प्रेरणा उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में कार्य करते हुए मिली. मंटू राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में अपने बेहतर कार्यो के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है. 

बच्चों के साथ मंटू की टीम                                                                                       Photo: Mantu Kumar

शहर के दलित बस्तियों में आपको मंटू के संस्था के द्वारा चलायी ऐसी पाठशाला अमूमन दिख जाएगी. संस्था के माध्यम से इन दिनों एक अभियान चला कर दलित बस्ती के बच्चों को साक्षर बनाने में जुटे है.

प्रतिदिन शहर के किसी न किसी दलित बस्ती में शिविर के माध्यम से संस्था के युवा शिक्षा की अलख जगाने निकल पड़ते है. बस्ती का चुनाव होता है. बच्चों को बुलाया जाता है, और शुरू हो जाती है पाठशाला.

यहाँ देखे वीडियो रिपोर्ट 

मंटू ने बताया कि उनकी संस्था से जुड़े युवाओं की टोली अलग अलग स्थानों पर दलित बस्तियों में शिक्षा का अलख जा रही है. छपरा शहर के आलावे कई प्रखंडों में भी ऐसे शिविर के माध्यम से बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दलित बस्तियों में पहले लोगों ने विरोध किया पर जब उन्हें पता चला की बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा जरुरी है और उनकी टीम बच्चों को शिक्षित करने पहुंची है, तो स्थानीय लोगों ने भी सहयोग करना शुरू किया और अभियान चल पड़ा. दलित बस्ती में लगी इस पाठशाला से बच्चों को निश्चित ही लाभ मिल रहा है. दलित बस्ती की महिलाओं ने भी इनके प्रयास की सराहना करते हुए इसे जारी रखने की बात कही.

तमाम सरकारी संसाधनों और योजनाओं के बाद भी कही ना कही गरीब बच्चे शिक्षा से दूर रह जाते है. मंटू की टीम ‘पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया’के अपने ध्येय वाक्य को लेकर आगे बढ़ रही है. इन युवाओं की निःस्वार्थ सेवा समाज को एक नई प्रेरणा दे रही है.

छपरा: सावन माह के तीसरे सोमवार के अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. सभी प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंच रहे है. सावन माह में जलाभिषेक का अपना अलग महत्त्व है. सभी शिवालयों को इस अवसर पर सजाया संवारा गया है. मंदिरों में जलाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था भी की गयी है.

मंदिरों में सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी सतर्क रहा. सभी मंदिरों में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

जिले के तमाम मंदिरों में भक्तों ने अहले सुबह से ही जलाभिषेक शुरू किया. लम्बी लम्बी कतारों में घन्टों खड़े होकर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.

फाइल फोटो

छपरा/मशरक: गंडामन में हुए मिड डे मील हादसे की चौथी बरखी पर रविवार को मृतक 23 बच्चों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रन सिंह साहू, एडीएम अरुण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह समेत जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

इस अवसर पर मृत बच्चों के आत्मा की शांति के लिए हवन भी किया गया. बच्चों ने प्रार्थना की प्रस्तुति दी. वही जिलाधिकारी ने स्कूल भवन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.

आपको बता दें कि वर्ष 2013 में मशरक के गंडामन नवसृजित विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने से 23 मासूम बच्चों की मौत हो गयी थी. इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया था.

राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के छपरा में आगामी 10-11 जुलाई के आयोजन होखे जा रहल बा. आयोजन समिति तैयारी में जुटल बा. राउर छपरा टुडे डॉट कॉम एह आयोजन के मीडिया पार्टनर बा. 

देखि वीडियो