पेड़ों में छिपे स्ट्रीट लाइट, सड़कों पर अँधेरा

छपरा: शहर को जगमग रखने और अँधेरा को दूर करने के उद्देश्य से सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट से आजकल राहगीरों को कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा है.

शहर के डाकबंगला रोड के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगाये तो जरुर गए है पर उस पर किसी का ध्यान नहीं होने से बेकाम के साबित हो रहे है. सड़क किनारे लगे पेड़ों के तनों के बड़े हो जाने के कारण अधिकतर स्ट्रीट लाइट्स इनमें छिप गए है. जिससे रौशनी सड़क पर नहीं पड़ रही है और आने जाने वालों को सड़क पर रौशनी नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर इस सड़क से पैदल गुजरने वालों को दिक्कत होती है.

सड़क के दोनों ओर लगे पेड़ों की छटाई समय से नहीं होने के कारण ऐसा हुआ है. विभाग द्वारा यदि समय पर छटाई की जाती रहे तो ऐसी समस्या उत्पन्न ही नहीं होगी.

0Shares
A valid URL was not provided.