Panapur: स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात रामपुर खरौनी गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर खरौनी गांव स्थित एक भुसौल मे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा गया है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने के एसआई प्रमोद कुमार एवं एएसआई अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार की रात रामपुर खरौनी गांव में छापेमारी की जहां एक भुसौल मे छिपाकर रखे गए 44 कार्टून में लगभग 387 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया.

थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

पानापुर: स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में छापेमारी कर 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. हालांकि इस कार्रवाई की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गया.

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजौली गांव निवासी अनिल राय के घर में पीछे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाकर रखा गया है.

सूचना मिलते ही एएसआई अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह छापेमारी की जहां घर के पिछवाड़े जलावन के ढेर में छुपा कर रखे गए 3.75 एमएल अंग्रेजी शराब के 48 बोतल बरामद किया. हालांकि कारोबारी भाग निकलने में सफल रहा.

थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि धंधेबाज को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Chhapra: सारण जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह हो रही है. जिले के पानापुर प्रखंड के अलावे मशरख, तरैया, मढ़ौरा और अमनौर सहित अन्य प्रखंड में पहुंचा बाढ़ का पानी लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है.

शनिवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवम पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने तरैया तथा मशरख के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया गया इस दौरान बाढ़पीड़ितों से हालचाल जाना गया.

डीएम ने बाढ़ पीड़ित से मिलकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही बाढ़ प्रभावितों के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी के द्वारा लोगों को ससमय अच्छा खाना खिलाने का निदेश दिया गया. वही छः वर्ष से कम आयु के बच्चों को सुधा दुग्ध का पैकेट(चूर्ण) भी देने का निर्देश दिया गया.

जिलाधकारी ने कहा कि राहत शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ कोरोना की जांच भी कराई जा रही है. जो लोग इक्छुक हैं उनका जांच कराई जाएगी. इस दौरान मढ़ौरा एसडीओ भी मौजूद थे. A valid URL was not provided.

इसुआपुर: गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. बारिश और बाढ़ के पानी से चंवर और खेत पानी से भर चुके है वही पानी निचले इलाकों में पांव पसार रहा है. खेतों में पानी लगने से लाखो की फ़सल बर्बाद हो गयी है. किसानों के इस हाल का कारण सरकार की बारिश के पूर्व की तैयारी है.

जिले में बाढ़ की भयावहता और तांडव कोई नई बात नही है लेकिन इसके बाद भी सरकार सचेत नही है. प्रतिवर्ष किसान अपनी बदहाली पर पर आंशू बहाते है लेकिन सरकार चिरनिद्रा में रहती है.

बारिश और बाढ़ के पानी से प्रखण्ड के रामपुर अटौली पंचायत के डोइला, महुली गांव सहित आधे दर्जन गांव की फसल पूरी तरह तबाह है.

किसान एकता मंच के अध्यक्ष सह प्रमुख प्रतिनिधि युवा नेता अजय राय ने प्रखंड के जलमग्न गांवों की स्थिति का जायजा लिया और किसानों की बदहाल स्थिति को दर्शाते हुए कहा कि यहाँ पहले सभ्रांत किसान थे लेकिन अब यहाँ के किसान भुखमरी के कगार पर आ गए है. किसानों की स्थिति को लेकर सैकडों बार बिहार सरकार एवम संबंधित विभाग को ग्रामीणों द्वारा पत्र लिखा गया लेकिन सुशाशन की सरकार को किसानों से क्या मतलब भले ही किसान भूखा ही क्यों न हो, सरकार की किसान उत्थान योजना, किसानों की आय दुगना करने जैसी योजनाएं अखबार के पन्नो तक सिमट कर रह गई है. अब किसान सरकार का दरवाजा खट-खटा कर थक गए है. हज़ारो कोशिशों के बाद भी किसानों के साथ सरकार ने लगातार धोखा दिया है और बांध, स्विलिप गेट, पुल बनवाने के आड़ में करोडो रुपए लूट का खेल खेला गया है.

वही किसानों का कहना है कि जमींदारी बांध का जब निर्माण हुआ तो गांव में ख़ुशी का माहौल था. निर्माण के बाद जल नहर और बारिश के पानी के निकासी के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा किसानों का भूमि अधिग्रहण किया गया. जिससे डोइला से गोविन्दापुर डाबरा नही तक नहर का निर्माण सरकार द्वारा करना था. लेकिन 2006 से 2020 आ गया जल निकासी नहर का निर्माण न हो सका. इसी बीच जमीन्दारी बांध में सरकार द्वारा करोडो रुपये की लागत से सुइलिश गेट का निर्माण कर दिया गया और जो नहर कभी बना ही नही उस पर लगभग 5 करोड़ की लागत से 15 छोटे बड़े पुल पुलिया के निर्माण कर दिया गया.

प्रतिवर्ष किसानों अपनी बदहाली से ऊब चुके है और सरकार से इसका निदान चाहते है.जिससे कि बाढ़ और बारिश में उनकी फसल बची रही.

पानापुर: मंगलवार को धेनुकी पंचायत के पंचायत भवन दुबौली में मुखिया संघ की बैठक अध्यक्ष नेमा सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखण्ड के पदाधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ असहयोगात्मक रवैया पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. सभी मुखिया ने एक स्वर में कहा कि जनता ने हमें बड़े ही उत्साह से हमारा चुनाव किया है कि हम उनके कार्यों पर खड़ा उतरे. लेकिन पदाधिकारियों के मनमाने रवैया से जनता हमसे नाखुश हो रही है.

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी मुखिया बुधवार को बीडीओ को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपेंगे. प्रखण्ड अध्यक्ष नेमा सिंह ने बताया कि कई बार पदाधिकारियों इस बात को लेकर आगाह किया गया है. लेकिन पदाधिकारी अपने रवैये में बदलाव नहीं कर अफसरशाही दिखाते हैं.

आवेदन में मुखिया संघ ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी तथा कृषि पदाधिकारी पर कार्य में असहयोग करने का आरोप लगाया है.

Panapur: प्रखंड के चकिया पंचायत में बीती रात एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद लोगों में सनसनी फैल गई. मामला पानापुर थाना क्षेत्र के वृत्त भगवानपुर गांव का है. जहां देर रात एक व्यक्ति का शव नदी किनारे मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. मृतक उसी गांव का निवासी 45 वर्षीय ललन रावत बताया जा रहा है. मृतक के गले पर घाव के निशान पाय गये हैं.

इस घटना के बाद परिजनों ने ललन के साथियों पर उसका गला घोंट का हत्या करने का आरोप लगाया है.

परिजनों के अनुसार सोमवार को ललन को उसके कुछ साथी घर से बुलाकर ले गए. जिसके बाद रात 8:30 बजे साथियों ने सूचना दी कि ललन शराब पी के गिरा हुआ है. इसके बाद परिजन जब पहुंचे तो ललन को मृत अवस्था मे पाया. गले पर घाव के निशान दिखने पर परिजनों ने उनके ही साथियों पर हत्या का आरोप लगाया यही.

घटना की सूचना मिलने पर तीन थानों की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना को लेकर पानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है पुलिस जांच में जुट गई है.

दरियापुर: थाना क्षेत्र के यदुरामपुर गांव में पत्नी-पति ने सल्फास की गोली खाकर जान दे दी. शव के पास से पुलिस ने सल्फास का डब्बा बरामद किया है और मुह से झाग आया है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि पति पत्नी की मौत सल्फास की गोली खाकर हुई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह जा कमरे का दरवाजा देर तक नही खुला तो परिजनों ने खड़की से देखा. दोनों बिस्तर पर पड़े हुए थे और मुह से झाग निकला पड़ा था. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. उसके बाद दरियापुर पुलिस ने पहुंचकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया सुसाइड ही लग रहा है. दोनों पति व पत्नी में किसी बात को लेकर जरुर विवाद हुआ होगा. जिस वजह से सुसाइड कर लिया होगा. इस मामले में पुलिस अभी यूडी केस दर्ज की है.

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कुंज बिहारी राय ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व मंगल राम के पुत्र अमीन राम की शादी मकेर थाना निवासी धर्मेंद्र राम की पुत्री पूजा देवी के साथ हुई थी लेकिन बीते शनिवार को पूजा के पति अमीन राम मकेर अपने ससुराल गया. वहां से अपनी पत्नी पूजा को लेकर देर रात गांव यदुरामपुर पहुंचा. रात में सभी बिना किसी विवाद के सोने चले गए. सुबह ऐसा होना समझ के परे है.

Chhapra: जिले में विधि व्यवस्था में सुधार को लेकर विभिन्न थाना में तैनात थानाध्यक्षों के तबादले पुलिस अधीक्षक ने किये है. पुलिस अधीक्षक ने एससी एसटी, अवतार नगर, जनता बाज़ार, पानापुर, दिघवारा, रिविलगंज, और तरैया के थानाध्यक्षों के तबादले किये है. वही जनता बाज़ार थाना, पहलेजा और डेरनी ओपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि नगर थाना में तैनात संतोष कुमार-1 को एसटी, एससी थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित किया गया है. वही तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह को अवतार नगर, अवतार नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को जनता बाज़ार का थानाध्यक्ष, पुलिस केंद्र में तैनात रमेश कुमार महतो को पानापुर का थानाध्यक्ष, रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार-2 को दिघवारा का थानाध्यक्ष, टेक्निकल सेल में पदस्थापित मनोज कुमार सिंह को रिविलगंज थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है.

वही मुफ्फसिल थाना में तैनात मनोज कुमार प्रसाद को तरैया का थानाध्यक्ष, पानापुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार दास को नगर थाना, दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार-2 को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है. जबकि एससी एसटी थानाध्यक्ष बोयेलाल पासवान को जनता बाज़ार थाना में पदस्थापित किया गया है.

भगवान बाजार में तैनात एसआई दिनेश राम को डेरनी और जनता बाज़ार में तैनात एसआई कमल राम को पहलेजा ओपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है .

छपरा: सारण जिला जदयू के द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए खाद्य सामग्री वितरण शिविर लगाया गया है.

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र तरैया और पानापुर बाजार में जिला जदयू द्वारा सामग्री वितरण शिविर लगाया गया है. जहां बाढ़ पीड़ितों को चूड़ा, गुड़, सत्तू और अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है.

जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने बताया कि शिविर 24 घंटे कार्यरत रहेगा. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पार्टी की ओर से सुविधा सहायता मुहैया कराई जाएगी.

कैम्प का उद्घाटन जिलाध्यक्ष ने फीता काट कर किया.

इस मौके पर जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष महतो, वैद्यनाथ प्रसाद विकल, नवल किशोर कुशवाहा, मो फ़िरोज उपस्थित थे.

पानापुर: अपने दो सहकर्मियों की पिटाई से नाराज आरटीपीएस काउंटर के कर्मियो ने बुधवार से अनिश्चितकालीन तालाबन्दी की घोषणा कर दी थी. कर्मियो ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को भी मेल से भेज दी थी. लेकिन बीडीओ द्वारा दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद कर्मी काम करने को राजी हुए. दोपहर 12 बजे काउंटर खुलने से दूरदराज से विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने पहुँचे लोगों ने राहत की साँस ली.

बीडीओ शशिभूषण साहू ने बताया कि घटना अंचल कार्यालय में हुई है. इसलिए गुरुवार को सीओ की उपस्थिति में इस मामले की जांच की जायेगी एवं दोषी कर्मियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

मालूम हो कि आरटीपीएस काउंटर के कार्यपालक सहायक राजू कुमार पंडित एवं आईटी सहायक उपेन्द्र कुमार की सोमवार को अंचल कर्मी अशोक कुमार यादव एवं प्रखण्ड कर्मी मनोज कुमार ने पिटाई कर दी थी.

इस वर्ष राजेंद्र स्टेडियम में रावण का 60 फ़ीट और मेघनाथ का 55 फ़ीट का पुतला होगा दहन
विजयदशमी समारोह: 60 फिट का रावण होगा आकर्षण का केंद्र

छपरा: विजयादशमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष होने वाले रावण दहन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस बार लोगों को रावण और मेघनाथ के आकर्षक पुतला को देखने का मौका मिलेगा.

समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजन समिति ने प्रेस वार्ता की. आयोजकों ने बताया कि इस बार रावण का 50 फिट ऊँचा पुतला का निर्माण हो रहा है. जबकि मेघनाथ और कुम्भकर्ण के 55-55 फिट ऊँचे पुतले देखने को मिलेंगे. समारोह राजेंद्र स्टेडियम में होगा.

aadhaar-card-now-mandatory-to-get-lpg-subsidy

सरकार ने एलपीजी सब्सिडी के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए लोगों को 30 नवंबर तक का वक्त दिया गया है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आदेश में कहा गया है, ‘एलपीजी सब्सिडी चाहने वाले लोगों को अब से आधार कार्ड होने का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा या उन्हें आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी.’

साल में 12 सिलेंडर का कोटा
हालांकि जिन लोगों के पास अभी विशिष्ट पहचान संख्या वाला आधार कार्ड नहीं है, उन्हें कार्ड के लिए पंजीकरण के लिए 30 नवंबर 2016 तक का समय दिया गया है. सरकार सालभर में एक उपभोक्ता को 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर सब्सिडीशुदा दामों पर उपलब्ध कराती है. इसके लिए सब्सिडी को उपभोक्ता के खाते में पहले ही ट्रांसफर कर दिया जाता है ताकि वह बाजार दर पर सिलेंडर खरीद सके.

×
इन राज्यों में यह आदेश लागू नहीं
मंत्रालय के मुताबिक जब तक लोगों को आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होता है, तब तक फोटो वाली बैंक पासबुक, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड या फिर आधार कार्ड की आवेदन पर्ची के आधार पर यह सब्सिडी जारी की जाएगी. मेघालय, असम और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर यह आदेश पूरे देश में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

पानापुर: थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरो ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित दो घरो में घुसकर लाखों रूपये मूल्य के गहने, कपड़े एवं अन्य सामान चुरा लिए.

चोरी की पहली घटना सतजोड़ा ब्राह्मण टोली के हरेन्द्र तिवारी के घर हुई. जहाँ चोर घर की चहारदीवारी फांदकर अंदर घुस गए. चोरों ने घर में रखे 20 हजार रूपये नकद सहित लाखो रूपये मूल्य के गहने, कपड़े, बर्तन आदि सामान चुरा लिए. घटना के समय गर्मी के कारण परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे. चोरो ने घर के पीछे मक्के के खेत में बक्से को तोड़कर कीमती सामान निकाल खाली बक्सों को फेक दिया.

वही चोरी की एक दूसरी घटना गाई टोला के सत्येंद्र सिंह के घर हुई. यहाँ भी चोरों ने सामान की चोरी कर ली. पीड़ित परिजनों के अनुसार आधी रात के बाद बिजली गुल होने पर परिवार के सदस्य छत पर सोने चले गए थे. चोर घर के पीछे लगे दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गए एव कीमती सामानों से भरे बक्से एवं अटैची लेकर फरार हो गए. चोरो ने गांव के पश्चिम चंवर में बक्से एवं अटैची तोड़कर फेक दिया.

सूचना पाकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे एवं मामले की छानबीन शुरू की.

पानापुर: थाना क्षेत्र के रसौली पश्चिम टोला नहर पुल के पास मंगलवार की दोपहर अज्ञात अपराधियो ने 30 वर्षीय एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक रसौली गांव के ही विद्या सिंह का पुत्र रितेश कुमार बताया जाता है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि रितेश गांव के ही एक युवक के साथ बाईक से नहर के रास्ते जा रहा था कि पहले से घात लगाये कुछ अपराधियो ने रितेश पर चाकु से हमला कर दिया. वही साथ गया युवक भाग निकला. शोरगुल सुनकर चँवर में धान की रोपनी कर रहे मजदूर घटनास्थल की तरफ दौड़े तब तक हमलावर रितेश को लहूलुहान कर भाग निकले.

सूचना पाकर रितेश के परिजन उसे ईलाज के लिए पीएचसी मशरक ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. रितेश के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रितेश की माँ बेटे की मौत की खबर सुनकर बार बार बेहोश हो जा रही थी. परिजनों के चीत्कार से हर किसी की आँखे नम हो जा रही थी.

मृतक चार भाइयो में सबसे छोटा और अविवाहित था. सूचना मिलते ही पानापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह मशरक पहुँचे एवं शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया. मृतक के बड़े भाई राकेश कुमार सिंह के फर्दबयान पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियो के खिलाफ मामला दर्ज किया है.