Panapur: प्रखंड के चकिया पंचायत में बीती रात एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद लोगों में सनसनी फैल गई. मामला पानापुर थाना क्षेत्र के वृत्त भगवानपुर गांव का है. जहां देर रात एक व्यक्ति का शव नदी किनारे मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. मृतक उसी गांव का निवासी 45 वर्षीय ललन रावत बताया जा रहा है. मृतक के गले पर घाव के निशान पाय गये हैं.
इस घटना के बाद परिजनों ने ललन के साथियों पर उसका गला घोंट का हत्या करने का आरोप लगाया है.
परिजनों के अनुसार सोमवार को ललन को उसके कुछ साथी घर से बुलाकर ले गए. जिसके बाद रात 8:30 बजे साथियों ने सूचना दी कि ललन शराब पी के गिरा हुआ है. इसके बाद परिजन जब पहुंचे तो ललन को मृत अवस्था मे पाया. गले पर घाव के निशान दिखने पर परिजनों ने उनके ही साथियों पर हत्या का आरोप लगाया यही.
घटना की सूचना मिलने पर तीन थानों की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना को लेकर पानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है पुलिस जांच में जुट गई है.