Chhapra: धनतेरस को लेकर शहर से गांव तक के बाजार सज चुके है. दुकान पर आने वाले ग्राहकों के लिए रंगबिरंगी रौशनी के साथ खरीददारी पर आकर्षक छूट के साथ उपहार भी रखे गए है.

कोरोना काल के बार हुई मंदी के बाद धनतेरस पर बाजारों में रौनक है. जिससे बाजार में उछाल पर रहने के आसार दिख रहे है. हालांकि इस कोरोना की आर्थिक मंदी के कारण बड़ी बड़ी खरीदारियों में कमी आंकी जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक विगत वर्ष के अनुपात में इस वर्ष बाजार में कम बिक्री होने के आसार है. दुकानदारों द्वारा भी आर्थिक स्थिति को देखकर लिमिट में ही समानों को बाहर से मंगाया गया है.

धनतेरस पर स्वर्ण बाज़ार, बर्तन बाजार, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट के साथ साथ मोबाइल दुकान पूरी तरह से सजे है. धनतेरस पर बर्तनों के साथ साथ स्वर्ण आभूषणों की खरीददारी की परंपरा है. ऐसे में विगत कुछ वर्षों से झाड़ू की खरीददारी पर भी लोगो ने ज्यादा जोड़ दिया है.

विगत वर्षों की बात करे तो छपरा के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में सिर्फ 50 लाख से अधिक के झाड़ू का कारोबार धनतेरस पर हुआ था. वही स्वर्ण एवं बर्तन बाजार में 10 करोड़ से अधिक के सामानों की बिक्री हुई थी. इसके अलावे 5 करोड़ के करीब मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स समानों की बिक्री हुई थी. लेकिन इसबार कोरोना का असर बाजारों में देखने को मिलेगा.

Chhapra: धनतेरस के अवसर पर शहर के सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के मद्देनजर व्यापक तौर पर पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. बावजूद इसके सोमवार को पूरे दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. एक तरफ जहां धनतेरस के मौके पर लोग खरीदारी को लेकर सड़कों पर निकले थे, वहीं दूसरी तरफ पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में जुटी रही.

धनतेरस के अवसर पर खरीददारी को लेकर शहर के मुख्य बाजार साहेबगंज, सुनार पट्टी में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. लोग अपने दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों से खरीदारी को लेकर पहुंचे थे. सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार यातायात को सुचारू किया जा रहा था. लेकिन लोगों द्वारा बेतरतीब लगाई जा रही वाहनों से कुछ ही मिनटों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी.

सोमवार को सारण पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को मुकम्मल करने के लिए दरोगा राय चौक से ही ऑटो चालकों को वापस कर दिया जा रहा था. जिससे शहर में ऑटो का प्रवेश बंद था. छोटी चार पहिया वाहन को दरोगा राय चौक से शहर में आने के लिए प्रवेश दिया जा रहा था. लेकिन उनको भी थाना चौक से हैं. रोका जा रहा था जिससे कि साहेबगंज चौक की तरफ यातायात सुचारू रह सकें.

शहर के मुख्य बाजार साहेबगंज में भारी संख्या में लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.वही वन वे ट्रैफिक को भी सोमवार को बंद दिखा.

Chhapra: धनतेरस पर शहर के सभी दुकान सज चुके हैं. इस धनतेरस पर मुख्य रूप से शहर का सर्राफा बाजार साहेबगंज, सुनारपट्टी एवं गुदरी बाजार में खासी चहल-पहल है. धनतेरस में भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और कुबेर महाराज को प्रसन्न करने के लिए सभी अपनी ओर से तैयारी में जुटे हैं. जिससे कि उनके घर सुख समृद्धि का वास हो. धनतेरस को लेकर इस वर्ष दुकानदारों द्वारा ग्राहकों के लिए खरीदारी पर निश्चित उपहार तथा कई तरह के अन्य ईनामों की घोषणा की गई है, जिससे कि खरीददार उनके पास आए और खरीददारी कर सकें.

धनतेरस में महालक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर महाराज की पूजा को लेकर भी तैयारियां हैं. हालांकि इस पूजा को लेकर समय निर्धारित है. जिस समय में सभी पूजा करेंगे. धनतेरस पर होने वाली पूजा को लेकर छपरा टुडे से बातचीत के क्रम में पंडित द्वारिका नाथ तिवारी ने बताया कि धनतेरस पर सभी माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर महाराज की पूजा करते हैं. पूजा के लिए एक निश्चित समय होता है, जिसके अनुसार वह पूजन विधि समपन्न करते है.

धनतेरस पर इस लग्न में करें पूजा

श्री तिवारी ने बताया कि इस बार धन त्रयोदशी का आरंभ 4 नवंबर की मध्य रात्रि से हो जाएगा. मध्यरात्रि में एक बजकर 24 मिनट से प्रारंभ होकर अगले दिन 5 नवंबर को 11 बजकर 45 मिनट तक इसका संयोग है. धनतेरस पर सोमवार को राहुकाल सुबह 7: 30 बजे से लेकर 9 बजे तक है. लेकिन वृषभ लग्न में कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा श्रेष्ठ मानी जाती है.वही वृषभ लग्न संध्या 7: 15 से 9 : 15 बजे तक है.

यह है खरीददारी का शुभ मुहूर्त

उन्होंने बताया कि जिस प्रकार पूजन के लिए समय निर्धारित है, ठीक उसी प्रकार खरीददारी को लेकर भी एक निश्चित समय है. उस समय के अंतराल में खरीददारी करने पर निश्चित तौर से सुख समृद्धि और धन, धान्य में वृद्धि होती है. सोमवार की संध्या 7 बजकर 15 मिनट से 9 बजकर 15 मिनट तक शुभ मुहूर्त में सोना चांदी की खरीददारी की जा सकती है.

इसके अलावे भी अन्य सामानों की खरीददारी को लेकर अलग अलग समय निर्धारित है जिस लग्न में खरीददारी कर सकते है. जिसके लिए ब्राह्मण से खरीददारी की जाने वाली सामानों के लग्न समय की जानकारी ली जा सकती है.

Chhapra: जैसे-जैसे दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे छपरा के बाजारों में चमक दमक बढ़ने लगी है. धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार में भी काफी रौनक बढ़ गयी है. स्वर्ण दुकानदारों ने धनतेरस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. साथ ही धनतेरस पर गहनों की बुकिंग भी शुरू हो गयी है. 

शहर के श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के हथुआ मार्केट ब्रांच से गहनों की एडवांस बुकिंग पर ग्राहकों को चांदी का सिक्का उपहार में दिया जा रहा है. यहां के मालिक अरुण प्रकाश ने बताया की धनतेरस को लेकर बहुत सारी तैयारियां की जा रहीं हैं. ग्राहकों को इस बार पहले से गहनों की बुकिंग करने पर विशेष उपहार दिए जाएंगे इसमें चांदी के सिक्के भी शामिल है. इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि धनतेरस के दिन लोग जमकर सोने चांदी की खरीदारी करते हैं. उस दिन गहने खरीदना भी शुभ माना जाता है.

छपरा: धनतेरस का दिन छपरा के दुकानदारों के लिए खुशाली भरा दिन रहा. शहर के सभी दुकानों पर मानों धन की वर्ष हो रही थी. शहर के सोनार पट्टी में धन्वन्तरी पूजा के दिन सुबह से ही बाजारों में रौनक थी हर तरफ चहल-पहल से पूरे दिन खरीददारी का बाजार गर्म रहा. छोटे हो या बड़े सभी व्यापारियों पर माता लक्ष्मी की कृपा बरस रही थी.

एक अनुमान के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 5 करोड़ तक के आर्थिक ग्राफ में वृद्धि हुयी हैं. शुक्रवार को शहर में करीब 20 करोड़ का कारोबार आंका गया. शहर के प्रमुख स्वर्णाभूषण दुकानों पर लोगों ने सोनें, चांदी के आभूषणों के साथ-साथ हीरा और प्लैटिनम की खरीददारी की. इस अवसर पर कई दुकानों में खरीदारी के बाद ग्राहकों को आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे थे. जिसमे स्कूटी और वाशिंग मशीन, फ्रीज सहित अन्य सामान शामिल थे.

लोगों ने इस धनतेरस आभूषण के आलावे दो पहिया और चार पहिया वाहनों की भी खरीददारी कर यादगार बनाया. कुल मिलकर अप्रत्याशित महगाई के बावजूद भी लोगों ने धनतेरस पर जमकर खरीददारी की.

छपरा: धनतेरस के अवसर पर शुक्रवार को सोना-चाँदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन आदि के दुकानों पर खरीदारों  की भारी भीड़ उमड़ेगी. धनतेरस पर सोना चाँदी खरीदने की परंपरा सभी अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी करते है.

शहर के मुख्य बाज़ारों में दुकाने सज चुकी है. इस दिन लोग भगवान की प्रतिमा के अलावा नये सामानों की खरीदारी करते है. कई दुकानों ने ग्राहकों को विशेष छूट देने की पेशकश की है. इस दिन पीतल, सोना, चांदी आदि खरीदने की परंपरा है. रसोई के लिए भी कुछ न कुछ सामान जरूर लिया जाता है. गाड़ी, घर की डील भी की जाती है. वैसे इस बार शुक्रवार को धनतेरस है तो इस दिन चांदी खरीदने से पैसों का लाभ होगा.

इस दिन कुबेर, यम और धन्वंतरि का पूजन होता है. इसके जरिए धन, लंबी उम्र और सेहत की कामना की जाती है. ऐसे में धनतेरस के मौके पर कुछ खास चीजों को खरीदने का विधान है. कहते हैं कि इससे घर में धन वर्षा होती है.