धनतेरस पर छपरा में बरसा धन, 20 करोड़ का हुआ कारोबार

छपरा: धनतेरस का दिन छपरा के दुकानदारों के लिए खुशाली भरा दिन रहा. शहर के सभी दुकानों पर मानों धन की वर्ष हो रही थी. शहर के सोनार पट्टी में धन्वन्तरी पूजा के दिन सुबह से ही बाजारों में रौनक थी हर तरफ चहल-पहल से पूरे दिन खरीददारी का बाजार गर्म रहा. छोटे हो या बड़े सभी व्यापारियों पर माता लक्ष्मी की कृपा बरस रही थी.

एक अनुमान के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 5 करोड़ तक के आर्थिक ग्राफ में वृद्धि हुयी हैं. शुक्रवार को शहर में करीब 20 करोड़ का कारोबार आंका गया. शहर के प्रमुख स्वर्णाभूषण दुकानों पर लोगों ने सोनें, चांदी के आभूषणों के साथ-साथ हीरा और प्लैटिनम की खरीददारी की. इस अवसर पर कई दुकानों में खरीदारी के बाद ग्राहकों को आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे थे. जिसमे स्कूटी और वाशिंग मशीन, फ्रीज सहित अन्य सामान शामिल थे.

लोगों ने इस धनतेरस आभूषण के आलावे दो पहिया और चार पहिया वाहनों की भी खरीददारी कर यादगार बनाया. कुल मिलकर अप्रत्याशित महगाई के बावजूद भी लोगों ने धनतेरस पर जमकर खरीददारी की.

0Shares
A valid URL was not provided.