छपरा: धनतेरस के अवसर पर शुक्रवार को सोना-चाँदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन आदि के दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ेगी. धनतेरस पर सोना चाँदी खरीदने की परंपरा सभी अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी करते है.
शहर के मुख्य बाज़ारों में दुकाने सज चुकी है. इस दिन लोग भगवान की प्रतिमा के अलावा नये सामानों की खरीदारी करते है. कई दुकानों ने ग्राहकों को विशेष छूट देने की पेशकश की है. इस दिन पीतल, सोना, चांदी आदि खरीदने की परंपरा है. रसोई के लिए भी कुछ न कुछ सामान जरूर लिया जाता है. गाड़ी, घर की डील भी की जाती है. वैसे इस बार शुक्रवार को धनतेरस है तो इस दिन चांदी खरीदने से पैसों का लाभ होगा.
इस दिन कुबेर, यम और धन्वंतरि का पूजन होता है. इसके जरिए धन, लंबी उम्र और सेहत की कामना की जाती है. ऐसे में धनतेरस के मौके पर कुछ खास चीजों को खरीदने का विधान है. कहते हैं कि इससे घर में धन वर्षा होती है.