Chhapra: गड़खा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर गांव में सोमवार को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर घटना को अंजाम देने वाले 4 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वही एक अन्य को ग्रामीणों ने मौके से पकड़ा था जिसकी पिटाई के कारण इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. पुलिस ने इनके पास से 2 कट्टा, बम, 9 गोली समेत मोबाईल बरामद किया है.

इसे भी पढ़े: गोलीबारी कर दो की हत्या करने वाले शख्स को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, PMCH ले जाने के दौरान हुई मौत

सारण एसपी धूरत सायली ने गड़खा थाना परिसर में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मोतीराजपुर में पूर्व की विवाद को लेकर नरेंद्र सिंह और संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा नित्यानंद सिंह जख्मी है. पुलिस ने इनके पास से 2 कट्टा, बम, 9 गोली समेत मोबाईल बरामद किया है.

इसे भी पढ़े: गोलीबारी कर दो की हत्या करने वाले शख्स को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, PMCH ले जाने के दौरान हुई मौत

इस मामले में पुलिस ने गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा गांव के उपेंद्र भारती उर्फ बुलेट बाबा, राजनाथ शाह, रोहित कुमार और विजय महतो को गिरफ्तार किया है. वही एक अन्य अपराधी परशुराम राय को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था जिसकी पिटाई के कारण इलाके के क्रम में मौत हो गयी थी.

उन्होंने बताया कि इस मामले में मोतीराजपुर गांव का शौकत अली फरार है जिसका मृतक संजय सिंह से पूर्व में विवाद चल रहा था.

गरखा: थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मौके का फायदा उठाकर लाखों रुपये की चोरी की है जिसमे आभूषण और नगदी शामिल है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बताया जा रहा है कि बीबीपुर निवासी विशाल सिंह के यहां बीतीरात चोरों ने धावा बोल दिया और जमकर चोरी की. चोरों ने घर मे रखे जेवरात और कीमती समानों के साथ रखी गयी नगदी भी चुराई है. घरवालों के अनुसार लाखों रुपये के सामानों की चोरी हुई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ी है. स्थानीय प्रशासन को सूचने देने पर भी सकारात्मक पहल नही हो पा रही है.

लोगो का कहना है कि इस चोरी की घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गयी है. उधर पुलिस ने मामले को जांच शुरू कर दी है.

गरखा: मंगलवार को ज़िले के गरखा प्रखण्ड के महमदा पंचायत स्थित एक घर में अचानक आग लग गयी. इस अगलगी में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन फरभी घर मे रखा सारा सामान जलकर भस्म हो गया.

आग लव कुमार के घर मे लगी थी. घटना की सूचना पाकर उप मुखिया फुलवन्ती देवी ने गरखा अंचलाधिकारी को आग लगने की सुचना दी और आग से हुई छती का पीड़िता को जल्द मुआवजा देने की माँग की. गरखा सीओ ने आश्वासन देते हुए कहा जो भी आग से छती पहुँचा है. पीड़ित को जल्द ही उसके लिए मुआवजा दिया जाएगा.

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो चुका है. अनुष्ठान के दूसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने नदी, सरोवर एवं तालाबों में स्नान कर पूजा अर्चना की. स्नान ध्यान के बाद व्रति अब संध्या में भोजन की तैयारी करेगी.

व्रत के दूसरे दिन व्रती गुड़ की खीर, रोटी, पराठा एवं केला से खरना विधि को पूरा करती है. खरना विधि के साथ ही सूर्य आरधना के महापर्व छठ को लेकर 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारम्भ हो जाएगा.

Garkha: जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में तेजाब से हुए हमले में दो पक्षों के आठ लोग घायल हो गए. दर्शन राम, करिश्मा कुमारी, सुनीता कुमारी रवि किशन, राजू दास, अतुल राज और कुंदन दास शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए गड़खा सीएचसी भर्ती कराया गया. जिसमें सुदर्शन राम को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में छपरा रेफर कर दिया गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रुपए के लेनदेन को लेकर युगेश्वर राम और उसी गांव के राजू दास के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. गुरुवार की सुबह राजू दास और उसके परिवार के लोग अचानक युगेश्वर राम के घर पहुंचे और मारपीट करने लगे. इसके बाद इन लोगों ने वहां बैठे लोगों पर तेजाब फेंक दिया. हालांकि इस दौरान तेजाब फेंकने वालों पर भी तेज़ाब की छीटें पड़ी और वो भी घायल हो गये.

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने राजू दास और लालबाबू दास की जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय कुमार सिंह गड़खा थाने पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

गरखा: ज़िले के गरखा प्रखण्ड में स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में डिजिटल क्लासरूम शुरू कर दिया गया. सोमवार को विद्यालय में डिजिटल क्लासरूम का उद्घाटन किया गया.
गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार में यह एक बड़ा और कारगर कदम साबित होगा.

पढ़ाई को को मनोरंजक व शिक्षाप्रद बनाने के लिए डिजिटल क्लास की शुरुआत गरखा स्थित सरकारी विद्यालय से की गई है.
इससे न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी, बल्कि अधिक संख्या में बच्चों को स्कूल की तरफ आकर्षित भी किया जा सकेगा.

उदघाट्न के दौरान वार्ड सदस्य संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चन्दन प्रसाद ने कहा कि वह दिन गुजर गए जब शिक्षा में प्रशिक्षण केवल पाठ्य पुस्तकों द्वारा कराया जाता था. आजकल डिजिटल शिक्षण जैसे पीपीटी, वीडियो प्रस्तुतियों, ई-लर्निंग, ऑनलाइन प्रशिक्षण और डिजिटल पद्धतियों के प्रयोग के साथ-साथ शिक्षण अत्यधिक संवादात्मक, मनोरंजक और प्रभावी हो गया है. बच्चे इसे न केवल सुन रहे हैं बल्कि स्क्रीन पर भी देख रहे हैं. जिससे उनकी सीखने की क्षमता में इजाफा हुआ है.

प्रधानाध्यापक अखिलेश पाठक ने कहा कि डिजिटल क्लासेज भारत के आधुनिक शिक्षा युग की आधार शिला है. जिस गति से लोग डिजिटल प्रौद्योगिकी की ओर बढ़ रहे हैं वह खुशी की बात हैं. उप मुखिया उमानाथ सिंह ने कहा कि छात्राओं की यह उम्र शिक्षा, भाषा और आय की रुढ़िबद्धता से मुक्त है. यह वो माध्यम है जो आशा व अवसर के बीच की दूरी को खत्म करता है.

वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नित्यानंद ने किया. मंच का संचालन विजय कुमार शिक्षक ने किया. इस मौके पुर्व मुखिया ताराचंद दास, किशोरी राय, शत्रुघ्न राय, बच्चा सिंह, राजकिशोर राय, उमेश सिंह मौजूद आदि रहे.

गरखा: प्रखंड प्रमुख का चुनाव गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के लोहिया भवन के सभागार में संपन्न हआ. गुरुवार को हुए चुनाव में प्रखंड प्रमुख का ताज फिर से उर्मिला देवी को मिला.

जानकारी के अनुसार संपन्न हुए चुनाव में उर्मिला देवी ने बहुमत प्राप्त कर शाहजहां बेगम को एक मत से पराजित कर फिर से प्रखंड प्रमुख बनी. वही दीपक कुमार पासवान को दो मत से पराजित कर ईशा देवी उप प्रमुख बनी.

जीत के बाद नवनिर्वाचित प्रमुख उर्मिला देवी ने बताया कि प्रखंड का चहुमुखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी और उप प्रमुख ईशा देवी की कुर्सी बरकरार रखने में अहम भूमिका निभाने वाले राजनैतिक दिग्गजों में उभरकर सामने आए गरखा विधायक पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी.

वही जीत के बाद समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष राकेश चौधरी, राजद नेता महेश्वर चौधरी, चन्दन प्रसाद, मुखिया बच्चा राय, मोहम्मद इल्ताम, सुरेश माँझी, कृष्णा माँझी, सरपंच रामबली राय, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद इलियास, शिवकुमार सिंह, बच्चा राय, विरेंद्र राय, धर्मेंद्र राय, देवनारायण राय, विमल राय, ओमप्रकाश राय के साथ साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे.Read More →

गरखा: जिले में अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे है. अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा. प्रतिदिन हत्या, लूट की घटनाएँ हो रही है. शुक्रवार को अहले सुबह दुकान के बाहर सोये टेंट व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के चिंतामनगंज परसा में दूकान के बाहर सोये व्यवसायी अख्तर को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँच कर पुलिस ने जांच की. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ जारी है.

गरखा: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को प्रखंड के भगवानी छपरा गाँव, झउँवा बसंत में पिछले दिनों हुई अगलगी की घटना के पीड़ितों से मिले. उन्होंने सभी से ग्रामीणों से हाल पूछा और जायजा लिया.  

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इंसान के साथ-साथ कई जानवर भी इस आग में जलकर मर गए. सरकार की ओर से सहायता के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. SUSHIL MODI (4)

उनके साथ भाजपा नेता पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, विनय सिंह आदि मौजूद थे.