Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने धुआंधार फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान दो लोगों की मौत हो गई एवं एक व्यक्ति घायल हो गया. तीन की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों में दो भागने में सफल रहा वहीं एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फायरिंग के दौरान संजय सिंह और नागेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक नागेंद्र सिंह के भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में करने के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर घटनास्थल पर गरखा थाना की पुलिस पहुंची. दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.