Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर गांव में रविवार की रात्रि हथियारबंद तीन अपराधियों ने धुआंधार फायरिंग की थी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी. फायरिंग के दौरान दो अपराधियों भागने में सफल रहे थे. वही एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ के जमकर धुनाई कर दी. पुलिस ने अपराधी को अपने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल भेजा चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर किया. पटना ले जाने के दौरान उस अपराधी की मौत हो गई.
हालांकि घटनास्थल से एक राइफल और एक जिंदा बम भी बरामद किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गरखा के मोतीराजपुर में हुए घटना में नागेंद्र सिंह और संजय सिंह की मौत हुई थी. वही नित्यानंद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. हालांकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही की जा रही है.