गरखा: मंगलवार को ज़िले के गरखा प्रखण्ड के महमदा पंचायत स्थित एक घर में अचानक आग लग गयी. इस अगलगी में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन फरभी घर मे रखा सारा सामान जलकर भस्म हो गया.
आग लव कुमार के घर मे लगी थी. घटना की सूचना पाकर उप मुखिया फुलवन्ती देवी ने गरखा अंचलाधिकारी को आग लगने की सुचना दी और आग से हुई छती का पीड़िता को जल्द मुआवजा देने की माँग की. गरखा सीओ ने आश्वासन देते हुए कहा जो भी आग से छती पहुँचा है. पीड़ित को जल्द ही उसके लिए मुआवजा दिया जाएगा.