मृतक के परिवार को मिला 4-4 लाख का चेक
Chhapra: रविवार की सुबह हुई बारिश एवं वज्रपात सारण जिले में क़हर बरपा गयी. आकाश से हुई आफ़त की बारिश से गिरी बिजली से 9 लोगों के मौत हो गयी वही 7 से अधिक लोग इलाजरत है.
शहर से सटे सदर प्रखंड के खलपुरा मखदुमगंज के दियारा इलाके के मृत 9 लोगों के परिजन को 4-4 लाख रुपये की अनुदान राशि का चेक मुहैया कराया गया.
सदर अंचल पदाधिकारी ने सभी 9 मृतकों के घर जाकर पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये का चेक दिया गया.