Chhapra: रविवार की सुबह हुई बारिश एवं वज्रपात सारण जिले में क़हर बरपा गयी. आकाश से हुई आफ़त की बारिश से गिरी बिजली से 9 लोगों के मौत हो गयी वही 7 से अधिक लोग इलाजरत है.

शहर से सटे सदर प्रखंड के खलपुरा मखदुमगंज के दियारा इलाके के मृत 9 लोगों के परिजन को 4-4 लाख रुपये की अनुदान राशि का चेक मुहैया कराया गया.

सदर अंचल पदाधिकारी ने सभी 9 मृतकों के घर जाकर पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये का चेक दिया गया.

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि प्राप्त कर घर नही बनाने वाले लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. बीडीओ ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए ऐसे सभी लाभुकों को एक सप्ताह का समय देते हुए आगाह किया है.

बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने सभी आवास सहायकों की बैठक में कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि वैसे लाभुक हैं जो योजना की राशि प्राप्त कर चुके हैं, मगर अभी तक आवास निर्माण नहीं करा पाये हैं. वैसे लाभुक यदि एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण नहीं करा लेते हैं तो उन लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए.

बीडीओ ने बताया कि इन लाभुकों को कई बार नोटिस के जरिये आवास निर्माण कराने हेतु कहा गया मगर इनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगता.

योजना की राशि लेकर आवास निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों में प्रखंड क्षेत्र के वगौछिया गांव की सवांरो देवी, जगतपुर तरवारा की देवंती देवी एवं रीता देवी, पुरुषोतिमपुर की विंदु देवी, मिर्जापुर की विज्ञानती देवी एवं संजू देवी, खुर्दलौआँ की शिवपातो कुवंर, दयालपुर की आयशा बीबी, सोबरा खातुन एवं प्रेमकुमार राम, ताजपुर की पानपत्ति देवी एवं जहां आरा, किसुनपुर लौआर की कमलावती एवं विश्वनाथ साह, बनपुरलतीफ की नसीमा खातुन तथा दंदासपुर की लालझरी देवी शामिल है.

छपरा: शनिवार को नगर विकास एवम आवास विभाग के निर्देश पर छपरा नगर निगम में मेगा शिविर लगाकर घरों में शौचालय बनाने के लिए लाभुकों को प्रथम किश्त अनुदान राशि का वितरण किया गया. गौरतलब है कि छपरा को पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त कराने के लिए विभाग ने 2 अक्टूबर तक का समय दिया है. इसको ध्यान में रखकर छपरा नगर निगम में शिविर लगाकर नगर आयुक्त अजय सिन्हा के देख रेख में शौचालय विहीन परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए प्रथम क़िस्त राशि का भुगतान किया गया.

इस दौरान लगभग 237 परिवारों को 17 लाख से ज्यादा की राशि बांटी गयी. इसके तहत प्रथम क़िस्त में प्रत्येक परिवार को शौचालय बनवाने के लिए 7500 रुपय दिये गये. इसके अलावें 102 नये आवेदन भी स्वीकार किये गये. साथ ही जो लोग आवेदन जमा नही कर पाये वो बाद में निगम कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं.

आपको बता दे कि शौचालय बनाने के लिए नगर निगम द्वारा लोगों को दो मुश्त में कुल 12 हजार की अनुदान राशी दी जा रही है. जिसमे प्रथम क़िस्त में 7500 और शौचालय निर्माण के बाद दूसरा मुश्त 4500 रूपए लाभुको के खाते में भेजे जा रहे हैं.

गौरतलब है कि छपरा नगर निगम के 45 वार्डों में से 28 वार्डों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. 2 अक्टूबर से पूर्व अन्य वार्डों को भी ओडीएफ घोषित करने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है.

क्या बोले नगर आयुक्त:
नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने कहा कि छपरा नगर निगम के सभी वार्डो में इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं. 2 अक्टूबर से पूर्व सभी वार्डों को ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा.