धरना/प्रदर्शन के कारण 94 गाड़ियों के निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, रि-शिड्यूलिंग तथा मार्ग परिवर्तन किया गया है
निरस्तीकरणः-
एक्सप्रेस गाड़ियाँ- कुल 41 गाड़ियाँ
क्र.सं. गाड़ी निरस्तीकरण तिथि
1. 12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सप्रेस 20 जून, 2022
2. 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस 20 जून, 2022
3. 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस 20 जून, 2022
4. 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस 20 जून, 2022
5. 14523 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस 20 जून, 2022
6. 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 20 जून, 2022
7. 15231 बरौनी-गोंड़ियां एक्सप्रेस 20 जून, 2022
8. 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 20 जून, 2022
9. 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 20 जून, 2022
10. 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 20 जून, 2022
11. 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 20 जून, 2022
12. 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 20 जून, 2022
13. 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 20 जून, 2022
14. 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 20 एवं 21 जून, 2022
15. 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 20 जून, 2022
16. 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 20 जून, 2022
17. 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस 20 जून, 2022
18. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 20 जून, 2022
19. 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 20 जून, 2022
20़. 15280 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 20 जून, 2022
21. 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 20 जून, 2022
22. 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 21 जून, 2022
23. 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस 20 जून, 2022
24. 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 21 एवं 22 जून, 2022
25. 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस 21 जून, 2022
26. 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस 20 जून, 2022
27. 15909 डिबूू्रगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस 20 एवं 21 जून, 2022
28. 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 20 जून, 2022
29. 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस 20 जून, 2022
30. 12670 छपरा-चेन्नई सेन्ट्रल एक्सप्रेस 20 जून, 2022
31. 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस 20 जून, 2022
32. 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस 19 जून, 2022
33. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 20 जून, 2022
34. 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 20 जून, 2022
35. 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 जून, 2022
36. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 20 जून, 2022
37. 15080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 21 जून, 2022
38. 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 21 जून, 2022
39. 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 21 जून, 2022
40. 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस 20 जून, 2022
41. 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 22 जून, 2022
विशेष गाड़ियाँ- कुल 07 विशेष गाड़ियाँ
क्र.सं. गाड़ी निरस्तीकरण तिथि
1. 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी 20 जून, 2022
2. 02563 सहरसा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 20 जून, 2022
3. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 20 जून, 2022
4. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी 20 जून, 2022
5. 09417 अहमदाबाद-पटना विशेष गाड़ी 20 जून, 2022
6. 09418 पटना-अहमदाबाद विशेष गाड़ी 21 जून, 2022
7. 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी 21 जून, 2022
सवारी गाड़ियाँ- कुल 46 गाड़ी
क्र.सं. गाड़ी निरस्तीकरण तिथि
1. 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 जून, 2022
2. 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 एवं 21 जून, 2022
3. 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 एवं 21 जून, 2022
4. 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 एवं 21 जून, 2022
5. 05142 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
6. 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
7. 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
8. 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
9. 05095 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
10 05247 सोनपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
11. 05242 पंचदेवरी-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून, 2022
12. 05167 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
13. 0516़8 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
14 .05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
15. 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
16. 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
17. 05427 आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
18. 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
19. 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष 21 जून,2022
20. 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष 21 जून,2022
21. 05444 मऊ-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
22. 05443 छपरा-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
23 05124 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
24 05123 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
25 05163 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
26 05164 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
27 05165 थावे-कप्तानगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
28 05166 कप्तानगंज-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
29 05122 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
30 05121 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
31 05440 थावे-मसरख अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
32 05441 मसरख-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
33 05439 सीवान-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
34 05442 थावे-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
35 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
36 05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
37 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
38 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
39 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
40 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
41 05247 सोनपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
42 05248 छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
43 05141 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
44 05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
45 05169 बलिया-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
46 05170 वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून,2022
शार्ट टर्मिनेशनः- 01 गाड़ी के शार्ट टर्मिनेट किये जाने का विवरण निम्नवत है-
क्र.सं. गाड़ी प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि शार्ट टर्मिनेशन स्टेशन
1. 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मि.एक्सप्रेस 22 जून, 2022 गोरखपुर
रि-शिड्यूलिंगः-
01 गाड़ी रि-शिड्यूल कर चलाई जाने वाली गाड़ी का विवरण निम्नवत है-
क्र.सं. गाड़ी रि-शिड्यूलिंग तिथि रि-शिड्यूलिंग समय एवं स्टेशन
1. 05452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी 20 जून, 2022 भागलपुर से 14 घंटा
मार्ग परिवर्तन- 02 गाड़ियां मार्ग परिवर्तित कर चलायी गयी-
क्र.सं. गाड़ी तिथि परिवर्तित मार्ग
1. 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ 20 जून, 2022 डिब्रूगढ़-न्यू सीसीबोरगांव-रंगिया
2. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ 20 जून, 2022 डिब्रूगढ़-न्यू सीसीबोरगांव-रंगिया

Chhapra: सारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया की सोमवार को भी जिले स्थिति शांतिपूर्ण रही.  कहीं किसी तरह के उपद्रव नहीं होने की बात कही. एसपी और जिलाधिकारी ने पुलिस बलों के साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

इस दौरान डीएम और एसपी ने विभिन्न चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारियों और बलों से भी जानकारी लेते रहे और सतर्कता बरतने को निर्देशित करते रहे.

वही दूसरी ओर छपरा जंक्शन समेत आसपास के स्टेशनों पर भी जीआरपी और आरपीएफ ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. रेलवे के डीआईजी ने भी छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया है.  

अग्निपथ मामला: राज्य में अबतक हुई 161 प्राथमिकियाँ, 922 लोगों की हुई गिरफ्तारी: पुलिस मुख्यालय

पटना: बिहार में अग्निपथ को लेकर भारत बंद का सोमवार को असर मिला-जुला रहा। हालांकि राज्य में सभी दुकानें दोपहर दो बजे के बाद ही खुलीं जबकि पटना जंक्शन पर सन्नाटा पसरा रहा।

लॉ एंड ऑर्डर की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर आज पुलिस मुख्यालय में डीजीपी संजीव कुमार सिंघल की अगुवाई में हाई लेवल मीटिंग हुई जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिलों के एसएपी/एसपी से बात की गई। करीब 45 मिनट तक चली इस रिव्यू मीटिंग में प्रत्येक जिले की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई। बैठक में बिहार पुलिस के अधिकारियों के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी भी मौजूद थे। इसके बाद डीजीपी राजधानी पटना का जायजा लेने के लिए रवाना हो गए। बेली रोड से गांधी मैदान, डांक बंगला चौराहा, पटना जंक्शन से फिर बेली रोड होते हुए दानापुर गए। शहर के अधिकांश इलाकों में डीजीपी ने भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।

लॉ-एंड ऑर्डर की बैठक के बाद एडीजी जितेंद्र सिहं गंगवार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राज्य में हुए उपद्रव और वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा हुई है। हालात को नियंत्रण में करने के लिए ही सरकार की ओर से राज्य के 20 जिलों में इंटरनेट की सेवा निलंबित की गई थी। स्थिति को देखते हुए कुछ जिलों में जल्द ही इंटरनेट सेवा फिर को फिर से बहाल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जगह-जगह पेट्रोलिंग की जा रही है। क्यूआरटी की टीम लगातार मूवमेंट पर हैं। संवेदनशील इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्स की कुल 15 कंपनियों की प्रतिनियुक्त की गई है। जिला पुलिस की टीम भी अलर्ट पर है। महिला अफसर और जवानों को भी फील्ड में तैनात किया गया है।

एडीजी के मुताबिक बिहार में अग्निपथ को लेकर हुए उपद्रव में 16 जून से अबतक उपद्रवियों के खिलाफ 159 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। 877 गिरफ्तारियां हुई हैं। इसमें सबसे अधिक 139 उपद्रवियों को पटना जिला से पकड़ा गया है जबकि रोहतास में 89, नवादा में 68 और औरंगाबाद में 58 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस अब उन लोगों को तलाश में है जिनके कहने पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की। इनमें एक नाम पटना के मशहूर कोचिंग संचालक गुरु रहमान का भी है। सोमवार को पटना पुलिस ने गुरु रहमान के ठिकानों पर छापेमारी की है।

दरअसल, दानापुर में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने गुरु रहमान के नाम पर दानापुर थाने में केस करवाया था। गुरु रहमान पर छात्रों को भड़काने का आरोप है। वीडियो में रहमान युवाओं को भड़काते हुए नजर आया है।A valid URL was not provided.

Patna: केन्द्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के अन्तर्गत सेना में नियुक्ति के विरोध को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा आहुत “भारत बन्द” के अवसर पर सभी जिलों में विधि-व्यवस्था शान्तिपूर्ण रही.

बिहार पुलिस मुख्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि कहीं से कोई अप्रिय घटना प्रतिवेदित नहीं हुई है.

दिनांक 16.06.2022 से अभी तक सरकारी सम्पत्ति को विनष्ट करने, आगजनी करने तथा तोड़-फोड़ के विरुद्ध समस्त राज्य में कुल 161 प्राथमिकियाँ अंकित की गई हैं तथा 922 अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है.

अंकित की गई प्राथमिकियों के आलोक में अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.

राज्य में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस मुख्यालय के द्वारा बिहार पुलिस बल के अतिरिक्त अर्ध-सैनिक बलों की विभिन्न जिलों में प्रतिनियुक्ति की गई है.

बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा आम जनता से शान्ति बनाए रखने तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

Chhapra: विगत कई दिनों से अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. वहीं दूसरी ओर शहर से गांव तक चलने वाली बस और छोटी गाड़ियां गाड़ियों के परिचालन में भी व्यवधान उत्पन्न होने से एहतियातन वाहन मालिकों के द्वारा कम गाड़ियां सड़क पर उतारी जा रही हैं. जिस कारण आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही है.API key not valid. Please pass a valid API key.

इस दौरान ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचने के बाद लोगों को पता चलता है कि उनकी ट्रेन कैंसिल कर दी गई है. वहीं स्टेशन आने के लिए या वापस लौटने के लिए वाहन नहीं मिल पा रहे हैं. इससे लोगों की समस्या बढ़ गई है.

छपरा जंक्शन का निरीक्षण करते रेल डीआईजी

छपरा शहर से विभिन्न प्रखंडों में जाने के लिए चलने वाली बसों और छोटी गाड़ियों की संख्या में कमी आई है. वाहन मालिक एहतियातन वाहनों को सड़क पर नहीं उतारना चाहते हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन की कड़ाई के बाद से पहले दिन हुए उपद्रव के बाद अब तक सारण में कोई बड़ी वारदात नहीं हुई है. बावजूद इसके लोगों को अपनी जान माल की चिंता सता रही है. जिस कारण से लोग फिलहाल बिना जरूरत सड़कों पर निकलना जरूरी नहीं समझ रहे हैं.

ट्रेनों के कैंसिल होने की जानकारी देता छपरा जंक्शन का सूचना बोर्ड। फ़ोटो: छपरा टुडे

सोमवार को भी पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने शहर के प्रमुख स्थलों का जायजा लिया और प्रमुख चौक- चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी.

इस दौरान पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च कर लोगों में विश्वास स्थापित करने की कोशिश की.

गली मोहल्लों की दुकानें खुली रही है. वहीं बाजारों में इक्का-दुक्का दुकानें खुली रही. सरकारी कार्यालयों और निजी कार्यालय में कामकाज सामान्य दिनों की भांति चलता रहा.

इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण ऑनलाइन सर्विसेज पर असर पड़ा है. हालांकि बैंक आदि क्षेत्र इंटरनेट बंदी से अलग रखे गए हैं.A valid URL was not provided.

पटना: केन्द्र सरकार की सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर 22 जून को बिहार में महागठबंधन के दल राजभवन मार्च करेंगे। इसकी जानकारी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को ट्वीट कर दी है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया कि ‘युवाओं को नौकरी एवं अग्निपथ योजना की वापसी की मांग को लेकर 22 जून को सुबह नौ बजे महागठबंधन के सभी विधायक विधानसभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे।

अग्निपथ योजना का विरोध में पिछले दिनों से उग्र रूप ले लिया है। रेलवे सहित सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है। रेलवे का कहना है कि इस उग्र प्रदर्शन में रेलवे को 250 से 300 करोड़ का नुकसान हुआ है। पिछले तीन दिनों में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में 130 से ज्यादा केस दर्ज किया गया है, जबकि इस दौरान 700 से ज्यादा अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है।

नवादा: नवादा जिले के राजौली थाने के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को यात्री बस से 12 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया।

उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी झारखंड राज्य के रांची से बिहार के नवादा आ रही वसुंधरा यात्री बस को जांच के लिए रोका गया जांच के क्रम में 2 यात्री के पास से 12 किलो गांजा बरामद किया गया।

गांजा के साथ गिरफ्तार दोनों तस्कर बिहार के लखीसराय जिले के बाराटांड गांव के कौशल कुमार और शिवनंदन कुमार शामिल है। इन दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी पूछताछ की गई है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

नई दिल्ली: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों को युक्तिसंगत बनाने का आग्रह किया है। कारोबारी संगठन ने जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के साथ जीएसटी नियमों की नए सिरे से समीक्षा करने और मौजूदा जीएसटी ढ़ांचे को सरल बनाने की मांग सीतारमण से की है। हालांकि, कैट ने जीएसटी परिषद के जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के प्रयासों की सराहना भी की है।

कैट ने इस मांग को लेकर देश के सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों से मिलने की योजना बनाई है। इसके लिए कैट 25-26 जून, 2022 को नागपुर में देशभर के ट्रेड लीडर्स का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है, जो जीएसटी और ई-कॉमर्स पर एक राष्ट्रीय अभियान की रणनीति तैयार करेगा। इसके बाद यह अभियान देशभर में एक साथ 1 जुलाई, 202 से शुरू होगा। कैट ने कहा कि दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान सभी राज्यों के लगभग 100 प्रमुख कारोबारी नागपुर सम्मेलन में व्यापारियों के सभी ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने हाल ही में निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने, अधिनियम एवं नियमों को सरल और व्यापक बनाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे केंद्र और राज्य सरकारों को और ज्यादा राजस्व प्राप्त होगा। खंडेलवाल ने वित्त मंत्री को देश के हर जिले में एक संयुक्त जीएसटी समिति के गठन का भी सुझाव दिया, जिसमें जीएसटी के वरिष्ठ कर अधिकारी और संबंधित जिले के व्यापारिक नेता को शामिल किया जाए। उन्होंने समिति को जीएसटी कार्यान्वयन की निगरानी और व्यापारियों की शिकायतों के समाधान का कार्य सौंपा जाना चाहिए। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए।

खंडेलवाल ने कहा कि स्टेकहोल्डर्स से परामर्श के बाद जीएसटी की दरों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने टेक्सटाइल और फुटवियर को 5 फीसदी के टैक्स स्लैब के तहत रखने पर जोर दिया। कैट महामंत्री ने कहा कि देश के व्यापारी समुदाय का मानना है कि वर्तमान में बड़ी संख्या में कई आइटम की टैक्स की दर गलत ब्रैकेट में हैं, जिसकी विसंगतियों को दूर करके युक्तिसंगत बनाने की जरूरत है। खंडेलवाल ने कहा कि कैट के नेतृत्व में व्यापारिक संगठनों ने भी जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर आपसी चर्चा शुरू कर दिया है।

कैट महामंत्री ने कहा कि कारोबारियों का यह प्रयास प्रारंभिक अभी चरण में है, लेकिन कैट का मानना है कि जीएसटी से छूट वाली श्रेणी में केवल आवश्यक वस्तुओं को शामिल किया जाना चाहिए। कच्चे माल या किसी भी तैयार उत्पाद के अभिन्न अंग के रूप में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं रोटी, कपड़ा और मकान से संबंधित सामानों के लिए 5 फीसदी का टैक्स स्लैब बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों का यह भी विचार है कि 12 और 18 फीसदी के टैक्स स्लैब को मिलाकर 14 फीसदी किया जाना चाहिए। उन्होंने उच्च मूल्य की वस्तुओं सोना और चांदी के आभूषण को एक फीसदी टैक्स स्लैब के तहत रखा जाना चाहिए। खंडेलवाल ने 28 फीसदी के टैक्स स्लैब को सिर्फ उच्च वर्ग के लोगों के इस्तेमाल की वस्तुओं तक सीमित रखने की मांग की।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम तो वैसे कई रिकॉर्ड हैं लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिससे सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी काफी दूर हैं।

धोनी के नाम एक ऐसा व्यक्तिगत रिकॉर्ड है, जो किसी भारतीय के नाम नहीं है। महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जो आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में दस साल तक शीर्ष 10 में शामिल रहे। धोनी वर्ष 2006 में एकदिनी रैंकिंग में तीसरे, 2007 और 08 में 5वें, 2009 और 10 में पहले, 2011 में 9वें, 2012 और 13 में 5वें, 2014 में 6वें और 2015 में सातवें स्थान पर रहे।

धोनी के कप्तानी के कुछ रिकॉर्ड
महेंद्र सिंह धोनी एक फिनिशर और एक बेहतरीन कप्तान के रूप में जाने जाते हैं, धोनी के नेतृत्व में भारत ने टी-20 विश्व कप (2007), एकदिवसीय विश्व कप (2011), आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सहित कई खिताब जीते हैं, यही नहीं धोनी के नेतृत्व में भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष पर रहा। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है।

Chhapra: छपरा समेत आसपास के इलाकों में रविवार को बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. गर्मी से बेहाल लोगों को बारिश ने राहत दी है. 

रविवार को रुक रुक कर कई बार बारिश हुई जिससे तापमान में नरमी आई है. मौसम विभाग ने सारण समेत कई जिलों में बारिश की सम्भावना व्यक्त की थी. चिलचिलाती धूप और गर्मी से बारिश के कारण राहत मिली है. 

वहीँ हर बार की तरह बारिश होते ही शहर में कई जगह जलामाव की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है.  नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल हर बार की तरह खुल गयी है.     

पटना: देश के 75 ऐतिहासिक महत्व के स्थानों पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में योग प्रदर्शन के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के मैसूर पैलेस में विशाल योग प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। मैसूर में प्रधान मंत्री के कार्यक्रम का डीडी इंडिया पर 06:30 AM IST से सीधा प्रसारण किया जाएगा।

इधर बिहार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 8वेंअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को दो आईकॉनिक स्थलों- नालंदा और बोधगया- में योग प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा। नालंदा के महाविहार में केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह योग प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। जबकि, बोधगया के महाबोधि मंदिर में इस योग प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व केंद्रीय इस्पात मंत्री आर. सी. पी. सिंह करेंगे। कार्यक्रम में योग को जीवन में अपनाए जाने को बढ़ावा दिया जाएगा तथा मन,शरीर और आत्मा के लिए इसके लाभों के बारे में स्मरण कराया जाएगा।

योग प्रदर्शन कार्यक्रम विभिन्न शैक्षिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, कॉर्पोरेट व अन्य नागरिक समाज संगठनों द्वारा भी आयोजित किए जाएंगे और इसमें देश भर के करोड़ों लोग शामिल होंगे।

संयुक्त राष्ट्र ने “मानवता के लिए योग” को इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय घोषित किया है, जिसे दुनिया भर में मंगलवार, 21 जून को मनाया जाएगा।

Chhapra: सारण के जिला पदाधिकारी राजेश मीना ने आज पुनः अपील किया है कि युवा देश के भविष्य, देश के विकास में उनकी ऊर्जा की है जरूरत. शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करें और कानून का पालन करें.

उन्होंने राजनीतिक दलों एवम प्रबुद्ध नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा है कि सरकारी संपत्तियो को बचाने के लिए अपने आसपास के लोगों को जागरूक करे, कहीं पर भी कोई असामाजिक गतिविधि करते हुए पाया जाता है तो तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06152-242444 पर सूचित करें, तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि जिले में सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारियो की तैनाती की गयी है. डीएम-एसपी सहित वरीय अधिकारी भी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख रहें हैं. किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर क्विक रिस्पांस टीम तैयार है. सूचनातंत्र पूरी तरह से सक्रिय रखा गया है.

वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित कर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

जिलाधिकारी राजेश मीणा एवम पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा है कि अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वालों से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा है कि विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवियों पर सरकार की पैनी नजर है. गड़बड़ी करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा.

जिला पदाधिकारी ने कहा कि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने मे संलिप्त लोगो की भूमिका की भी जांच की जा रही है. यदि उनकी संलिप्तता प्रमाणित होती है तो निश्चित रूप से कड़ी करवाई की जाएगी. जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी.