बंद घर से चोरो ने चुराई 10 लाख की संपत्ति

सीतामढ़ीजिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गाँव मे चोरो ने बंद घर को अपना निशाना बनाते हुये लाखो की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरो ने सीमेंट कारोबारी के घर 10 लाख के सामानों के चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनूसार पूरा परिवार शादी समारोह में गया था. मौका देख चोरों ने नकद व जेवरात समेत 10 लाख की संपत्ति चोरी कर ली.

जिला के सोनबरसा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गोनाही में सीमेंट कारोबारी अनिल चौधरी के घर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. आपको बता दें कि अनिल चौधरी एक शादी समारोह में पूरे परिवार सहित परिहार गए थे इसी दौरान चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर नगद जेवरात समेत दस लाख की संपत्ति लूट ली है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि शादी समारोह से लौटने के बाद अनिल अपने परिवार के साथ घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा था और सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. घर के अंदर गोदरेज सहित सभी पेटियों के ताले भी टूटे थे. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वही लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना से लोगों में आक्रोशित है.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के कार्यक्रम के दौरान भारी बवाल

सासाराम: सासाराम मे भोजपुरी स्टार पवन सिंह के कार्यक्रम के दौरान भारी बवाल का मामला का सामने आया है. घटना तिलौथू के तुतला भवानी देवी स्थान के पास की है. यहां शुक्रवार को तुतला भवानी महोत्सव के दौरान भोजपुरी स्टार पवन सिंह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. हजारों लोगों की भीड़ पवन सिंह को सुनने के लिए कार्यक्रम में मौजूद थी. इसी दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई और कार्यक्रम में भगदड़ मच गई.

हंगामे को देखते हुए पवन सिंह को अपना कार्यक्रम बीच में ही स्थगित करना पड़ा. कार्यक्रम रोके जाने से नाराज लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया. गुस्साए लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ दिया जिससे वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस और आयोजन समिति के लोगों ने जमकर लाठियां चटकाईं, काफी मशक्कत के बाद लोगों का हंगामा शांत हुआ.

लाठीचार्ज करने के बाद लोग और आक्रोशित हो गये और पथराव करने लगे. इस दौरान कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. लोगों को शांत कराने में पुलिस के पसीने छूट गए. पुलिस और आयोजन समिति के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद हंगामे को शांत कराया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने छपरा औड़िहार गोरखपुर रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक सुधार के निर्देश

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने 27 मई 2022 को गोरखपुर स्टेशन से निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर गोरखपुर –औड़िहार- छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण राजीव कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर सी पी गुप्ता एवं वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशा) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण पकंज केशरवानी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक गण उपस्थित रहे.

निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने वाराणसी मंडल पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा एवं रेल परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुये देवरिया सदर, भटनी, इंदारा, मऊ, औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया एवं सुरेमनपुर होते हुए छपरा जं रेलवे स्टेशन पहुंचे.

निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने गोरखपुर-औड़िहार–छपरा रेल खण्ड के विभिन्न स्टेशनों पर दोहरीकरण से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुये स्टेशनों पर समुचित संसाधनों यथा पैदल उपरिगामी पुल, 24 कोचों के अनुरूप हाई लेवल प्लेटफॉर्म, स्टेशन पर विद्युत प्रकाश, हाईमास्ट लाइट के प्रावधान, पीने के पानी हेतु वाटर बूथ, शौचालय, दिव्यांग के लिये रैम्प बनाने, मानक के अनुसार स्टेशनों पर यात्री सुविधा के विकास कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किये जाने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक श्री शर्मा औड़िहार-छपरा रेल खण्ड पर दोहरीकरण समेत विकास कार्यो के निरीक्षण के दौरान बकुलहाँ एवं माँझी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के निमित्त किमी सं 17/0 से 18/02 पर निर्माणाधीन मेजर ब्रिज संख्या 16 के एक्सटेंशन का गहन निरीक्षण किया, कार्य प्रगति की समीक्षा की और बरसात के पूर्व पाइलिंग का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

महाप्रबन्धक श्री शर्मा अपने निरीक्षण यान से रियर विंडो ट्रेलिंग एवं काशन आर्डर चेक करते हुए छपरा पहुँचे. उन्होंने संरक्षा के दृष्टिकोण से गोरखपुर-औड़िहार – छपरा जं तक विन्डोट्रेलिंग निरीक्षण कर इस रेल खण्ड के रेलपथ, ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल, सूचना/चेतावनी बोर्ड, यात्री सुख-सुविधाओ एवं छपरा – बलिया के मध्य चल रहे दोहरीकरण कार्य की समीक्षा की.

महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने औड़िहार –छपरा रेल खण्ड पर पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर समुचित यात्री सुख-सुविधाओं के प्रबंधन समेत सार्वजनिक शौचालय एवं स्टेशनों पर पेयजल की निर्बाध आपूर्ति तथा स्टेशनों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया.

कटिहार: जमीन पर बैठकर स्कूली बच्चों के साथ डीएम ने चखा एमडीएम

कटिहार: कटिहार में DM साहब का अनोखा अंदाज देखने को मिला। जहां जमीन पर बैठकर स्कूली बच्चों के साथ उन्होने खुद भोजन किया। डीएम उदयन मिश्रा कटिहार के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे तभी दौरान कुछ ऐसा किया जिसे देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गये।

डीएम ने स्कूली बच्चों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता जांच को लेकर खुद जमीन पर बैठ गये और बच्चों के साथ भोजन करने लगे। सोशल मीडिया पर कटिहार डीएम उदयन मिश्रा का यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। बिहार सरकार के निर्देशानुसार कटिहार के जिलाधिकारी उदयन मिश्र रौतारा माध्यमिक उच्च विद्यालय में पठन-पाठन, मध्यान भोजन , विद्यालय के रख रखाव और शिक्षा की गुणवत्ता की जांच करने के लिए पहुंचे थे।

जिलाधिकारी उदयन मिश्र स्कूल के हर एक व्यवस्था को बारीकी से जांच कर रहे थे और संबंधित शिक्षक कर्मियों को उचित दिशा निर्देश भी देते दिखे। तभी स्कूल का औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी उदयन मिश्रा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें जिलाधिकारी महोदय खुद बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मध्याह्न भोजन करते दिख रहे है और भोजन की गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं। डीएम साहब को भोजन करता देख स्कूल के शिक्षक और कर्मी सभी भौचक रह गये.

बताते चले कि  इससे पहले भी कटिहार के जिलाधिकारी उदयन मिश्र सुर्खियों में रह चुके हैं। पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए और प्रदूषण को नियंत्रण की दिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए वो हर शनिवार को अपने आवास से जिलाधिकारी कार्यालय वे साइकिल से आते रहे हैं.A valid URL was not provided.

जिलाधिकारी के जनता के दरबार में 80 मामलों का हुआ निष्पादन

Chhapra: जिलाधिकारी के जनता का दरबार कार्यक्रम के तहत 80 आवेदनकर्ता की समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट हुआ. जिलाधिकारी राजेश मीणा ने इस दौरान आपूर्ति, भूमि विवाद, पर्चा वितरण, परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, नगर निगम, भू अर्जन, अतिक्रमण, आईसीडीएस ,पेंशन आदि विषय से संबंधित आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.A valid URL was not provided.

उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता की समस्याओं को पूरी जवाबदेही के साथ हल करें. आमलोगों के समस्याओं के निष्पादन हेतु जिला,अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा है कि पूरी जवाबदेही के साथ संबंधित आवेदक के समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए.

जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी.

Chhapra: बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर दक्षिण टोला गांव मे महिला से बेखौफ अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर 1.24 लाख रुपए छीनने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की पहचान हरपुर दक्षिण टोला गांव के सोना देवी ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी मे बताया गया है कि बेटे की शादी है उसी मे बज़ार करने के लिए घर से बेटा ललन साह तथा बड़ी बहु के साथ चेतन छपरा पेट्रोल पम्प के समीप पी एन बी से 49 हजार रुपया निकासी कर निकली. घर से 75 हजार लेक्रर् आयी थी.

कुल 1 लाख 24 हजार रुपया हमारे पास था. अचानक गाव के रुपेश साह, विनय कुमार के  साथ अधीन साह उर्फ़ गणेश साह सहित दो अज्ञात हम लोगो को घेर लिए और देशी कट्टे के बल पर रुपेश साह ने कहा क्या देखते हो  पर्स छीनो. इसी बिच देशी कट्टा सिर पर सटा दिए पैसे से भरा पर्स लेकर भाग गए. वहीं मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बारात से वापस आ रहे युवक से मारपीट, थाने में पहुंचा मामला

मशरक : थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में बारात से वापस घर आ रहे बाइक सवार को पहले से घात लगाकर मारपीट और रुपयों से भरा पर्स छीनने का मामला सामने आया है.

मामले में शुक्रवार को पीड़ित कवलपुरा गांव निवासी धनंजय कुमार सिंह पिता राजकिशोर सिंह ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि वे बाइक पर सवार होकर बारात से घर वापस कवलपुरा आ रहा था. इसी बीच बहरौली गांव में घात लगाकर दीपक कुमार, मुकेश ओझा, धनंजय ओझा के साथ तीन अज्ञात लोगों ने गाली गलौज करते हुए गर्दन से सोने का चेन, पर्स जिसमें सैंतीस सौ रुपए और दो पीस एटीएम कार्ड छीन लिए साथ ही विरोध करने पर बाइक तोड़ दिए और मारपीट कर घायल कर दिया गया.

घायलवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया. घायल ने थाना पुलिस को आवेदन दिया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.