भारत बंद: बिहार में अबतक 159 एफआईआर, 877 लोग गिरफ्तार

पटना: बिहार में अग्निपथ को लेकर भारत बंद का सोमवार को असर मिला-जुला रहा। हालांकि राज्य में सभी दुकानें दोपहर दो बजे के बाद ही खुलीं जबकि पटना जंक्शन पर सन्नाटा पसरा रहा।

लॉ एंड ऑर्डर की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर आज पुलिस मुख्यालय में डीजीपी संजीव कुमार सिंघल की अगुवाई में हाई लेवल मीटिंग हुई जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिलों के एसएपी/एसपी से बात की गई। करीब 45 मिनट तक चली इस रिव्यू मीटिंग में प्रत्येक जिले की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई। बैठक में बिहार पुलिस के अधिकारियों के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी भी मौजूद थे। इसके बाद डीजीपी राजधानी पटना का जायजा लेने के लिए रवाना हो गए। बेली रोड से गांधी मैदान, डांक बंगला चौराहा, पटना जंक्शन से फिर बेली रोड होते हुए दानापुर गए। शहर के अधिकांश इलाकों में डीजीपी ने भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।

लॉ-एंड ऑर्डर की बैठक के बाद एडीजी जितेंद्र सिहं गंगवार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राज्य में हुए उपद्रव और वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा हुई है। हालात को नियंत्रण में करने के लिए ही सरकार की ओर से राज्य के 20 जिलों में इंटरनेट की सेवा निलंबित की गई थी। स्थिति को देखते हुए कुछ जिलों में जल्द ही इंटरनेट सेवा फिर को फिर से बहाल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जगह-जगह पेट्रोलिंग की जा रही है। क्यूआरटी की टीम लगातार मूवमेंट पर हैं। संवेदनशील इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्स की कुल 15 कंपनियों की प्रतिनियुक्त की गई है। जिला पुलिस की टीम भी अलर्ट पर है। महिला अफसर और जवानों को भी फील्ड में तैनात किया गया है।

एडीजी के मुताबिक बिहार में अग्निपथ को लेकर हुए उपद्रव में 16 जून से अबतक उपद्रवियों के खिलाफ 159 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। 877 गिरफ्तारियां हुई हैं। इसमें सबसे अधिक 139 उपद्रवियों को पटना जिला से पकड़ा गया है जबकि रोहतास में 89, नवादा में 68 और औरंगाबाद में 58 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस अब उन लोगों को तलाश में है जिनके कहने पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की। इनमें एक नाम पटना के मशहूर कोचिंग संचालक गुरु रहमान का भी है। सोमवार को पटना पुलिस ने गुरु रहमान के ठिकानों पर छापेमारी की है।

दरअसल, दानापुर में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने गुरु रहमान के नाम पर दानापुर थाने में केस करवाया था। गुरु रहमान पर छात्रों को भड़काने का आरोप है। वीडियो में रहमान युवाओं को भड़काते हुए नजर आया है।A valid URL was not provided.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें