World Cup 2019: आज से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ, 48 मैच, 10 टीमें और एक खिताब

World Cup 2019: आज से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ, 48 मैच, 10 टीमें और एक खिताब

आईसीसी वर्ल्ड कप का 12वां संस्करण गुरुवार से शुरू हो रहा है जहां 10 टीमें क्रिकेट का सरताज बनने के लिए जद्दोजहद करेंगी. 46 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. टूर्नमेंट का पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अभी तक एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है.

30 मई से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का आधिकारिक आगाज हो गया है. लंदन में वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी हुई जिसमें गानों से लेकर क्रिकेट मैच तक खेला गया. सबसे पहले सभी टीमों के कप्तानों को स्टेज पर बुलाया गया. इसके बाद इंग्लिश सिंगर जॉन न्यूमैन ने ओपनिंग सेरेमनी में फील द लव गाना गाया. इस खूबसूरत पेशकश के बाद 60 सेकेंड चैलेंज गेम खेला गया जिसमें सभी टीमों की ओर से 2 सेलीब्रिटी शामिल हुए और उन्हें एक मिनट में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का टास्क मिला.

वर्ल्ड कप का पहला मैच द ओवल में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा. भारत अपना अभियान 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें