हिन्दी पत्रकारिता दिवस प्रत्येक वर्ष 30 मई को मनाया जाता है. आज ही के दिन 1826 ई. पंडित युगल किशोर शुक्ल ने कलकत्ता से प्रथम हिन्दी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन आरंभ किया था. ‘उदन्त मार्तण्ड’ का अर्थ ‘समाचार सूर्य’ है. पंडित युगल किशोर शुक्ल ने ही भारत में पत्रकारिता की शुरुआत की थी.
‘उदन्त मार्तण्ड’ के आरंभ के समय किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि हिन्दी पत्रकारिता इतना लंबा सफर तय करेगी. युगल किशोर शुक्ल ने काफी समय तक ‘उदन्त मार्तण्ड’ को चलाया और पत्रकारिता की. लेकिन कुछ समय के बाद पर्याप्त धन के आभाव में इस समाचार पत्र को बंद करना पड़ा.
पत्रकारिता में आज काफी बदलाव आया है. पत्रकारिता अब केवल पत्रकारिता न रहकर एक बड़ा व्यापार बन गया है. बीते 193 वर्षों में हिन्दी अखबारों व समाचार पत्रिकाओं के क्षेत्र में काफी तेजी आई है. हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत बंगाल से हुई और इसका श्रेय राजा राममोहन राय को दिया जाता है. राजा राममोहन राय ने ही सबसे पहले प्रेस को सामाजिक उद्देश्य से जोड़ा और भारतीयों के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, आर्थिक हितों का समर्थन किया.
उन्होंने समाज में व्याप्त अंधविश्वास और कुरीतियों पर प्रहार किए और अपने पत्रों के जरिए जनता में जागरूकता पैदा की. राम मोहन राय ने कई पत्र शुरू किए जिसमें साल 1816 में प्रकाशित बंगाल गजट अहम है, जो भारतीय भाषा का पहला समाचार पत्र था. लेकिन 30 मई 1826 को कलकत्ता से प्रकाशित ‘उदन्त मार्तण्ड’ हिन्दी भाषा का पहला समाचार पत्र माना जाता है.
‘उदन्त मार्तण्ड’ से शुरू हुआ हिन्दी पत्रकारिता का ये सफर आज बरकरार है.