Women World Cup: भारत ने श्रीलंका को 16 रनों से दी मात

Women World Cup: भारत ने श्रीलंका को 16 रनों से दी मात

वीमन वर्ल्ड कप-2017 में बुधवार को टीम इंडिया ने श्रीलंका को 16 रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने अभी तक खेले चारों मैच जीत लिए हैं.

भारत की दीप्ति शर्मा (78) और कप्तान मिताली राज (53) ने दमदार बल्लेबाजी की. इसके बाद भारत के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के बल पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को मात दी. विश्व कप में भारतीय टीम की यह लगातार चौथी जीत है और वह अंकतालिका में आस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर है. दीप्ति शर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी बेहतरीन योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए भारतीय टीम ने आठ विकेट खोकर 232 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया और उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम को 216 रनों पर सीमित रखा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें