ग्रामीण क्षेत्र मे दुकानदार नही ले रहे एक एवं दो रूपये के सिक्के

ग्रामीण क्षेत्र मे दुकानदार नही ले रहे एक एवं दो रूपये के सिक्के

डोरीगंज: कुछ दिन पूर्व दस के सिक्को के चलन पर अफवाहो का दौर शांत होने के बाद अब दो और एक रूपये के सिक्को को लेकर अफवाहो का बाजार गर्म हो गया है. देखा देखी एक नही बल्कि कई दूकानदारो के द्वारा अचानक एक और दो रूपये के सिक्के लिए जाने के सख्त इंकार के बाद लोग हैरत मे है.

मामला सदर प्रखंड के छपरा पटना मुख्यमार्ग स्थित सिगहीं चौक के समीप अवस्थित स्थायी व अस्थाई दूकानदारो की है जिनके द्वारा इन सिक्को को लेने से साफतौर पर किए गए इंकार के बाद लोगो को पता चला जबकि सिक्के नही लिए जाने के कारणो के बारे मे किसी दूकानदार के द्वारा ग्राहको को कोई संतोषजनक उत्तर भी नही दिया जा रहा पूछने पर बस यही बताया जा रहा कि नही चलेगा यदि समान लेना है तो करेंसी लेकर आओ. लोगो को यह माजरा भी कुछ अजीब सा लग रहा है. डुमरी गाँव निवासी शुभनारायण राय तथा सिंगही गाँव निवासी सत्यनारायण राय मुकेश राय आदि लोगो ने बताया कि एक और दो रूपये के सिक्कों के बदले बहुत से दुकानदार समान देने से इंकार कर रहे है.

कारण पूछो तो दूकानदार भी कुछ नही बता रहे सिर्फ यही बता रहे कि हम ज्यादा कुछ नही जानते बस आपको समान लेना है तो पाँच दस के करेंसी नोट लाओ तब खरीदारी करना. इस संबंध मे डुमरी निवासी शुभनारायण राय की माने तो सिगही के बाद डुमरी व धनौरा मे भी कुछ इसी तरह की शिकायते देखने को मिली जिनके मुताबिक कुछ दूकानदार जो सिक्के ले रहे है वही जब ग्राहको को दे रहे तो ग्राहक भी अब लेने से इंकार कर रहे है.

इस संबंध मे डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय से बात की गई तो उन्होने बताया कि इसके बारे कोई लिखित शिकायत थाना मे नही आया है. यदि ऐसा है तो मामले की पुष्टि होने पर ऐसे लोगो व दूकानदारो के विरूद्ध सख्त व कठोर कानूनी कारवाई की जाएगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें