ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे दिलशान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे दिलशान

कोलम्बो: शुक्रवार को जब क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले T-20 मैच में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे तो खेल प्रेमियों की निगाहें इस श्रीलंकाई ओपनर पर ही होंगी.

अपने 17 साल के करियर में श्रीलंका के लिए खेलते हुए दिलशान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई मुकाम हासिल किये हैं. अपने दिल्स्कुप शॉट के लिए पूरी दुनिया में मशहूर इस खिलाड़ी ने 1999 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी. dilshan-2

अपने आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाने वाले दिलशान ने अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के बीच में ही वन-डे और टी-20 फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया था.

अपने पूरे करियर में दिलशान ने कुल 87 टेस्ट मैच में 5492 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी ने 330 वनडे मैचों में 39.27 की औसत से दस हज़ार से भी ज्यादा रन बनाये हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 में दिलशान ने लगभग 28 की औसत से 1888 रन बनाए हैं.

अगर गेंदबाज़ी की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 87 टेस्ट में 39 विकेट, 330 वनडे मैचों में 106 विकेट वहीं 79 टी-20 मैचों में 7 विकेट हासिल किये हैं.

श्रीलंका के लिए कप्तानी भी कर चुके दिलशान ने अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ 2013 में खेला था. वहीं अंतिम वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 अगस्त 2016 को खेला था.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें