ISRO ने अत्याधुनिक वेदर सैटेलाइट ‘INSAT-3DR’ को किया लॉन्च

ISRO ने अत्याधुनिक वेदर सैटेलाइट ‘INSAT-3DR’ को किया लॉन्च

नई दिल्ली: ISRO ने गुरुवार को स्वदेशी रॉकेट की मदद से दो टन से ज्यादा वजन वाले अत्याधुनिक वेदर सैटेलाइट ‘INSAT-3DR’ को लॉन्च किया. शाम 4 बजकर 50 मिनट पर जीएसएलवी एफ-05 रॉकेट के जरिए सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया गया.

हालांकि रॉकेट के तीसरे स्टेज में फ्यूल भरने में देर होने से सैटेलाइट को लॉन्च करने में भी 40 मिनट की देरी हो गई थी.

इनसेट-3 डीआर एक अत्याधुनिक मौसम सैटेलाइट है, जिसमें बेहतरीन इमेजिंग सिस्टम और एटमॉस्फियर साउंडर लगाया गया है. वैसे तो मौसम की जानकारी के लिए तीन सैटेलाइट कल्पना-1, इनसेट-3ए और इनसेट-3डी पहले से ही जियोस्टेशनरी ऑर्बिट में घूम रहे हैं और मौसम की सटीक जानकारी विभाग को दे रहे हैं. लेकिन इनसेट-3 डीआर इन तीनों सैटेलाइटों से कई मामलों में एडवांस है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें