अभ्यास मैच: भारत ने वेस्टइंडीज को 45 रनों से हराया

कोलकाता: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गये अभ्यास मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 45 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 185  रन बनाये. भारत के लक्ष्य का पीछे करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 140 रन ही बना सकी.

भारत को ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 57 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्के की बदौलत 98 रनों की नाबाद पारी खेली. पहले 6 ओवर में भारत ने 41 रन बनाये. धवन भी ज्यादा देर नही टिके 17 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए. अजिंक्य रहाने 7, युवराज सिंह 31, जडेजा 10, नेगी 8, पंड्या शून्य और सुरेश रैना 1 बनाये. वेस्टइंडीज की ओर से टेलर और बेन ने 2-2 विकेट लिए वही बर्थवेट और सैमी ने 1-1 विकेट लिए.

वेस्टइंडीज की ओर से चार्ल्स ने 18, गेल 20, समुएल्स 17, रामदीन 6, ब्रावो 13, रसेल 19, कार्लोस 6, सैमी 5, नर्स 9, होल्डर 13, बेन ने 6 रन की पारी खेली. भारत की ओर से शमी, नेगी, जडेजा और पंड्या ने 2-2 विकेट लिए. हरभजन और बुम्रह को 1-1 विकेट मिला. आश्विन को कोई विकेट नही मिला.

टीम
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, रवीन्द्र जडेजा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, पवन नेगी, आशीष नेहरा, हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, अजिंक्या रहाणे.

वेस्टइंडीज: डैरेन सैमी (कप्तान), सैमुएल बद्री, सुलेमान बेन, कार्लोस ब्राथवाइट, ड्वेन ब्रावो, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, एश्ले नर्स, दिनेश रामदीन, मर्लोन सैमुअल्स, आंद्रे रसेल, जेम्स टेलर, इविन लेविस.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें