नई दिल्ली: बुधवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में ओमान की टीम ने आयरलैंड को रोचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया. वही टी-20 विश्व कप के दुसरे क्वालीफाइंग मैच में नीदरलैंड्स को 8 रन से हरा दिया.
ग्रुप ए के इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 154 रन बनाए. आयरलैंड के 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए दो गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ग्रुप ए के इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने नीदरलैंड्स को 8 रनों से हरा दिया. बांग्लादेश की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तमीम इकबाल की 84 की शानदार पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने सात विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी.
T-20 WORLD CUP: क्वालीफाइंग मैच में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स और ओमान ने आयरलैंड को हराया
A valid URL was not provided.
2016-03-10