सीवान/बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 27 वां राज्यस्तरीय शूटिंग चैम्पियनशिप में सीवान के विज्ञानांनद केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों ने अपना दबदबा कायम रखते हुये 04 स्वर्ण, 03 रजत व 01 कांस्य पदक जीत कर सीवान का नाम रौशन किया है.
विद्यालय के सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार सूर्यजीत यादव ने पीप साइट में 400 अंकों के मुकाबले में 344 अंक प्राप्त कर के स्वर्ण पदक तो अनमोल प्रसाद ने 338 अंक प्राप्त कर के कांस्य पदक प्राप्त किया वही पीप साइट मुकाबले के यूथ कैटेगरी में सक्षम गोस्वामी ने 319 अंक लाकर कांस्य पदक प्राप्त किया. विद्यालय के कुमार सुंदरम व जुगनू कुमारी ने एयर रायफल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया वही ओपन साइट में सीखा कुमारी व सचिन कुमार को रजत पदक प्राप्त हुआ है.
27 वां राज्यस्तरीय शूटिंग चैम्पियनशिप में विज्ञानांनद के टीम में निशांत कुमार, प्रकाश कुमार व शुभम यादव ने अपने-अपने प्रतिस्पर्धा में अपना जलवा बरकरार रखा.
साभार: श्रीनारद मीडिया सर्विसेज