पत्रकार हत्याकांड: जांच में हो रहे लापरवाही के खिलाफ पत्रकारों ने दिया धरना

सीवान: दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन के हत्या कांड के जांच में हो रही देरी व पुलिसिया लापरवाही के खिलाफ गुरूवार को प्रमंडल पत्रकार संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. सीवान के जेपी चौक पर आयोजित धरना में शामिल पत्रकार अपने साथी पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के की जाँच पुलिस द्वारा किए जा रहे लापरवाही से नाराज दिख रहें थे.

धरना में शामिल कई पत्रकारों ने कहाँ कि एक ओर राज्य सरकार की पुलिस अपने जांच में लापरवाही बरत रहीं है वही राज्य सरकार के आग्रह के बाद भी केन्द्र सरकार ने अभी तक सीबीआई जांच शुरु नहीं कराया.
पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के जांच में राज्य व केन्द्रीय सरकार दोनों लापरवाही बरत रही है.
धरना में शामिल पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार से मिल कर सीवान के पत्रकारों की ओर से एक मांग पत्र भी सौंपा.

धरना में दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की धर्मपत्नी आशा रंजन, राकेश कुमार सिंह, अरविन्द पाण्डेय, प्रमोद रंजन, अभिषेक श्रीवास्तव, मिथलेश कुमार सिंह, कैलाश कश्यप, मणिकांत पाण्डेय, अरविन्द पाठक, मनोज कुमार, निरंजन कुमार, मिन्टू कुमार, चंदन कुमार, सुरेन्द्र कुमार सहित दर्जनों की पत्रकार शामिल थे.

साभार: श्रीनारद मीडिया सर्विसेज

0Shares
A valid URL was not provided.