छपरा: जगलाल चौधरी कालेज परिसर में छपरा स्पोर्टिंग क्लब श्यामचक द्वारा आयोजित स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में 29-01-017 रविवार की रात्रि दूधिया रौशनी में खेले गए फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की.
फाइनल डे नाईट मैच छपरा स्पोर्टिंग क्लब श्यामचक एवं राजपूत स्पोर्टिंग क्लब इनई के बीच खेला गया. अतिरोमांचकारी मैच में श्यामचक ने इनई को 3-1 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया. इससे पहले प्रथम सेमीफाइनल में श्यामचक ने मुकरेरा को 3-0से एवं इनई ने आमी को 3-1 से हरा कर फाइनल में अपना स्थान बनाया था. टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले श्यामचक के पिंटू यादव को मैंन ऑफ़ द मैच, इनई के अभिषेक चौहान को मैन आफ द सीरीज, श्यामचक के राहुल शर्मा को बेस्ट लिफ्टर, आमी के अमन सिंह को बेस्ट अटैकर और आमी के ही नविन को बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड दिया गया.
इस पुरस्कार वितरण समारोह की अध्य्क्षता क्लब के संरक्षक डॉ अनिल कुमार ने एवं मंच संचालन सारण जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अमित सौरभ ने की. इस अवसर पर राष्ट्रीय कोच अवधेश सिंह,कोच राजीव सिंह, कोच जहागीर खान, मुकेश राय, पीकू यादव, विजय शंकर यादव, प्रमोद कुमार, अनिल राय, पंकज कुमार, ओम प्रकाश, डॉ आशुतोष, हुकुम सिंह, अमित कुमार, सनी राय, सारण जिला वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुनील कुमार, अर्जुन यादव, ललन राय, भानू सिंह, गोरख राय, हरेंद्र दास सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे.
-
रामनवमी को लेकर नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक
-
सेंट जोसेफ एकेडमी में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
-
सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, सभी हुए गमगीन
-
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के प्रत्याशी के लिए किया प्रचार
-
Cartoonist Pawan | Exclusive Interview | Chhapra Today
-
श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा सांस्कृतिक संध्या
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, तैयारी पूरी
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन