आम बजट को लेकर श्याम बिहारी अग्रवाल ने वित्त मंत्री को पत्र लिख ध्यान आकृष्ट कराया

आम बजट को लेकर श्याम बिहारी अग्रवाल ने वित्त मंत्री को पत्र लिख ध्यान आकृष्ट कराया

छपरा: भाजपा नेता और शहर के व्यवसायी श्याम बिहार अग्रवाल ने आम बजट को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री को पत्र लिख कर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है.

उन्होंने आम बजट में को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली का निम्न बिन्दुओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है:
1. हाउसिंग लोन पर लगने वाले टैक्स पर छूट की सीमा बढ़ानी चाहिए।

2. सोने (गोल्ड) पर लगाया गया शुल्क समाप्त हो।

3. आयकर छूट की सीमा में बढ़ोतरी हो यदि संभव हो तो आयकर की सीमा पाँच लाख तक कर दी जाए।

4. गाँवों को भी शहर की तरह सुविधा प्राप्त हो बजट में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए।

5. बजट में युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा हो।

6. बजट में कई तरह की शुल्क की घोषणाएं होती है जिसके चलते हर व्यक्ति यह जानने के लिए उत्सुक रहता है कि क्या- क्या चीजें सस्ती हुई है आम व्यवहार में आने वाली चीजें सस्ती हो।

7. बजट की घोषणाओं में कई चीजों पर शुल्क लगाकर उन्हें मंहगा कर दिया जाता है जिसके चलते आम आदमी की जेब पर असर पड़ता है कोई अतिरिक्त शुल्क न तो लगाया जाए और न ही बढ़ाया जाए।

8. बजट में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

9. किसी देश का विकसित होना उसके इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर करता है ऐसे में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी घोषणाओं पर आम आदमी के साथ- साथ व्यापारी वर्ग के लिए भी बहुत जरूरी है।

10. विदेशी निवेश देश में आने के भी कई सारे फायदे होते है।एफ डी आई पर भी बजट में स्पष्टता हो।

उपरोक्त सुझाव को उन्होंने वित्तमंत्री को प्रेषित किया है. जिससे आम आदमी को अपना जीवन यापन करने में कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें