Chhapra: द्वितीय चंद्रगुप्त मेमोरियल बिहार राज्य यूथ भारत्तोलन प्रतियोगिता का सीतामढ़ी में आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता के लिए सारण जिले की टीम का चयन कर लिया गया है. टीम सीतामढ़ी में 18 से 19 नवम्बर को आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगी.
टीम के चयनकर्ता डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि
56 किलोग्राम वर्ग में आकाश कुमार, प्रियांशु कुमार,
69 किलोग्राम वर्ग में मनीष कुमार सिंह,
77 किलोग्राम वर्ग में संकल्प सिंह, सूरज कुमार सिंह,
85 किलोग्राम वर्ग में निखिल कुमार, कुमार रंजीत,
94 किलोग्राम वर्ग में राहुल कुमार,
94 किलोग्राम प्लस में देवेश राज, नीतिक पांडेय शामिल है.
टीम के कोच सह मैनेजर आभाष यादव है.
चयनकर्ताओं में देवेश चंद्र राय, विनय कुमार सिंह और सभापति बैठा शामिल थे.