Chhapra: शिक्षकों द्वारा समान कार्य समान वेतन के लिए मांग पत्र मिलते ही नीतीश कुमार मुस्कुराने लगे. ज्ञापन लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्कुराकर ही ज्ञापन के संदर्भ में अपना जवाब दे दिया.जिसे शिक्षक नेताओं ने समझ भी लिया.
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को छपरा के तरैया प्रखण्ड में दिवंगत जय प्रकाश कुशवाहा के घर रामपुर महेश में पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री के आने की सूचना पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह और प्रखण्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिक्षकों को ‘समान कार्य समान वेतन’ देने सहित ससमय शिक्षकों को वेतन देने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा गया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में ज्ञापन मिलते ही वह पढ़ने लगे और मुस्कुराने लगे. जिसे सभी समझने लगे.शिक्षक नेताओ ने भी इस बात को समझ लिया.