Chhapra: बिहार क्रिकेट लीग को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी पटना में हुई. बिहार में पहली बार हो रहा है. बिहार क्रिकेट लीग के नीलामी में 5 टीमों ने हिस्सा लिया. छपरा के प्रशांत कुमार सिंह को भागलपुर बुल्स ने 50हज़ार में खरीदा.
बिहार के 245 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 100 खिलाड़ियों की बोली लगी. पटना पायलट ने समीम राठौर, मंगल मेहरून, साकिब उल घनी, आकाश राज, विजय भारती को पचास पचास हजार में खरीदा. भागलपुर बुल्स ने अनुज राज, आमोद यादव, मोहम्मद रहमतुल्लाह, और प्रशांत कुमार सिंह को 50-50 हजार रुपए में खरीदा.
बताते चलें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 मार्च से लेकर 27 मार्च के बीच पटना में खेला जाएगा. प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे.