दरियापुर: थाना क्षेत्र के दरिहारा चौधरी टोला मे दहेज को लेकर बहु को जहर देकर हत्या कर शव को ग़ायब करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी रखा है. उल्लेखनीय है कि कुतुब पुर थाना बिदूपुर जिला वैशाली का रहने वाला मनोज चौधरी ने पुलिस को लिखित आवेदन के जरिए बताया है कि मै अपनी बेटी पीकी देवी की शादी वर्ष 2014 के मार्च महिने मे दरिहारा चौधरी टोला निवासी जगदेव चौधरी के बेटा मिनट चौधरी के साथ किया था.
शादी के बाद से दहेज के पैसे की माँग ससुराल वालों दवारा किया जाता रहा. मै एक दो बार पंचायत भी करवाया. मेरी बेटी को रविवार की रात ससुराल वालों पति मिनटू चौधरी, ससुर जगदेव चौधरी सहित परिवार के लोगो ने जहर देकर हत्या कर शव को गायब कर दिया. आस पङोस के लोगो से सूचना मिली. सूचना मिलते ही मै दरिहारा चौधरी टोला आया तो देखा की घर मे मेरी बेटी सहित कोई परिवार के सदस्य नही है सभी फरार है. मै दरियापुर पुलिस को लिखित आवेदन दिया.
पुलिस शव को खोजने तथा ससुराल वालों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. मृतिका की उम्र 25 वर्ष बतायी जा रही है.