हॉकी इंडिया के कप्तान बने गोलकीपर पीआर श्रीजेश

नई दिल्ली: रियो ओलंपिक के पहले हॉकी इंडिया के पुरूष टीम की कमान सीनियर गोलकीपर पीआर श्रीजेश को सौप दी गयी है. वे लंबे समय से कप्तानी संभाल रहे सरदार सिंह की जगह लेंगे. विश्व हॉकी के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर में से एक श्रीजेश को लंदन में खेले गए छह देशों के चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में अपनी अगुआई में टीम को रजत पदक जीतने का फायदा मिला है.

हॉकी इंडिया की टीम:- पीआर श्रीजेश (गोलकीपर और कप्तान), हरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार, मनप्रीत सिंह, सरदार सिंह, वीआर रघुनाथ, एसके उथप्पा, दानिश मुज्तबा, देविंदर वाल्मिकी, एसवी सुनील, अकाशदीप सिंह, चिंगलेनसाना सिंह, रमनदीप सिंह और निकिन थिमैया. स्टैंड बाई: प्रदीप मोर, विकास दहिया.

0Shares
A valid URL was not provided.