पेरिस: रोमांचक मुकाबले से पुर्तगाल ने फ्रांस को1-0 से हराकर यूरोपियन फुटबाल चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया.
काफी कशमकश भरे इस फाइनल मुकाबले में अंतिम समय तक दोनों टीम की ओर से कोई गोल नही लगा. अतिरिक्त समय में पुर्तगाल ने फ्रांस पर गोल दागकर ख़िताब अपने नाम कर लिया. पुर्तगाल ने पहली बार यूरोपियन चैंपियशिप जीती है.
मैच के दौरान पुर्तगाल टीम के कप्तान और शानदार खिलाड़ी रोनाल्डो क्रिस्टियानो चोट लगने के कारण फर्स्ट हाफ में मैच से बाहर हो गए. दूसरे हाफ में भी निर्धारित समय में कोई गोल नहीं हो सका. फैसला न होने पर अतिरिक्त समय दिया गया. मैच के 109 वें मिनट में पुर्तगाल के एदर ने शानदार गोल करके जीत अपने हिस्से में कर ली.