कश्मीर में तीसरे दिन भी तनाव बरकरार, गृहमंत्री ने बुलाई बैठक, अबतक 23 की मौत

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में उत्पन्न हुए तनाव के बीच सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. बैठक में आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा होगी. इस बीच कश्मीर में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है.

शुक्रवार को एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद से कर्फ्यू जैसे हालातों और अलगाववादियों की ओर से आयोजित बंद के कारण लगातार तीसरे दिन घाटी में सामान्य जनजीवन बाधित है. श्रीनगर के कुछ भागों और घाटी के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू जैसी स्थितियां बनी हुई हैं. कल शाम को झड़पों में श्रीनगर में एक मौत हुई थी.

0Shares
A valid URL was not provided.